*जिला अस्पताल की ओपीडी में 20 फीसदी बढ़े चर्मरोग के मरीज*
![]()
हर दिन त्वचा संबंधी बीमारियों के 80 से 90 मरीज पहुंच रहे अस्पताल
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या 20 फीसदी बढ़ी है। अस्पताल में बुधवार को 833 मरीज पहुंचे। इसमें करीब 80 से 90 मरीज त्वचा संबंधी समस्याओं के रहे। इनकी जांच कर चिकित्सकों ने दवा दी। अस्पताल के स्कीन डिपार्टमेंट में दाद, खाज, खुजली, शरीर और चेहरे में दाने होने के मरीज पहुंच रहे हैं। 15 दिन पहले विभाग की ओपीडी में 50 से 60 पहुंचते थे। अब यह संख्या 80 से 90 तक पहुंच गयी है।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय मौर्य ने बताया कि गर्मी के दिनों में दाद खाज, एलर्जी के मरीज बढ़े हैं। बताया कि गर्मी के दिनों में स्कीन के मरीजों की संख्या बढ़ती है। इससे बचाव बेहद जरूरी है। जैसे ढीले कपड़े पहने, दाद, खाज की समस्या होने पर शुरू में ही चिकित्सक को दिखाएं। रोजाना कपड़ा बदल कर पहने, परिवार में दूसरे के टॉवल, साबुन समेत अन्य सामान के उपयोग से बचें। शरीर में दाने कभी-कभी एलर्जी के कारण निकलते हैं। लक्षण दिखने पर चिकित्सक के सलाह पर दवाओं का सेवन करना चाहिए, नहीं तो पूरे शरीर में फैल जाता है। इससे चेहरे भी खराब हो जाते हैं।
May 14 2025, 15:40