ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टेशन का 1.69 करोड़ से होगा कायाकल्प
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ज्ञानपुर रोड बस स्टेशन की बदहाली जल्द दूर होगी। 1.69 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार होगा। इससे यहां यात्रियों के बैठने की सुविधा से लेकर अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं बेहतर की जाएंगी। कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन का चयन किया गया है। 16 मई को इसकी आनलाइन निविदा खोली जाएगी। दुर्गागंज रोड तिराहे के पास रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण 25 अगस्त 2008 को तत्कालीन मंत्री रामअचल राजभर ने किया था।
लोकार्पण के समय करीब 18 बसें उपलब्ध कराकर वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, सीतामढ़ी, भदरांव, धनतुलसी, सुरियावां, भदोही वाया दुर्गागंज का रूट तय किया गया था। इसके कुछ ही दिन बाद एक-एक कर सभी बसें यहां से कहां चली गईं, पता नहीं चल सका। बसें चलने से छात्र-छात्राएं, तहसील और जिला मुख्यालय आने-जाने वाले किसान, फरियादियों को सुविधा मिलती थी। व्यापारी वर्ग थोक सामान की खरीदारी करने दूसरे जिलों में जाया करते थे। धीरे-धीरे बसों के संचालन पर रोक लगने से स्टेशन वीरान हो गया। यही नहीं, परिसर में व्याप्त गंदगी, कर्मचारियों के न रहने से कार्यालय भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में पहुंच गया है।
पिछले दिनों ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए परिवहन मंत्री को पत्रक दिया था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है। इससे करीब 17 साल बाद बस स्टेशन की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जग गई है।तीन महीने पूर्व परिवहन मंत्री से मिलकर ज्ञानपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए पत्र दिया गया था, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। स्टेशन बेहतर होने से यहां से बसों का संचालन शुरू होगा। -विपुल दूबे, ज्ञानपुर विधायक ज्ञानपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 69 लाख स्वीकृत हो चुका है। अभी तक विभाग को पत्र नहीं मिला है, लेकिन कार्यदायी संस्था ने निविदा जारी कर दी है। स्टेशन में यात्रियों से जुड़ी सभी सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।- गौतम कुमार, एआरएम कैंट।
May 13 2025, 18:02