हो गया पाकिस्तान पर फाइनल फैसला? पीएम मोदी ने की तीनों सेना प्रमुख के साथ बैठक, डोभाल से भी मिले मीटिंग
#pmmodihighlevelmeeting
![]()
भारत और पाकिस्तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं। दोनों देशों के बीच का तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच दिल्ली में भी हलचल बढ़ी हुई है। तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष, सीडीएस और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को पीएम आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तीनों सेनाध्यक्ष, सीडीएस अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक हुई। माना जा रहा कि पाकिस्तान की ओर से जारी नापाक हरकत, मिसाइल और ड्रोन अटैक को लेकर इस बैठक में चर्चा के बाद कोई ठोस फैसला लिया गया होगा।
भारतीय सेना ने आतंकियों का लॉन्च पैड किया तबाह
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया। 08 और 09 मई 2025 की रात को पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के बाद पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया। नियंत्रण रेखा के करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे। भारतीय सेना की कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक बड़ा झटका दिया है।
पाक के 7 ठिकानों का काम तमाम
भारतीय सेना ने पाक के 7 ठिकानों का काम तमाम कर दिया है। इनमें 5 एयरबेस और 2 रडार बेस शामिल हैं। भारतीय सेना ने 5 एयरबेस और 2 रडार बेस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इनमें नूर खान एयरबेस रावलपिंडी, रहमियार खान मुस्तफाबाद, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल ज़िले में का मुरीद एयबेस, रहमियार खान, रफीकुई, मुरीदएयर बेस शामिल हैं। इसके अलावा 2 रडार बेस सिस्टम भी तबाह किए हैं। भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है।
8 hours ago