उमर अब्दुल्ला की पाकिस्तान को सीधी चेतावनी, बंदूकें खामोश करने की दी सलाह
#omar_abdullah_on_pakistan_drone_attack
![]()
पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमलों की नाकाम कोशिशों के बीच जम्मू-कश्मीर में तनाव का माहौल है। गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन हमले की कोशिश की, जो भारतीय सेना की मुस्तैदी के चलते नाकाम रही। पाकिस्तान ने जम्मू में एयरस्ट्रिप और पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जम्मू का दौरा किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर उमर अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान पर हालात बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह अपनी बंदूकें खामोश करे।
नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम अब्दुल्लाह ने कहा, सबसे बड़ी बात तो यही है कि उनकी (पाकिस्तान) तरफ से नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिस तरह जम्मू शहर पर उन्होंने ड्रोन हमला किया। मुझे नहीं लगता है कि 1971 के युद्ध के बाद कभी इस तरह जम्मू शहर को निशाना बनाया गया हो। लेकिन हमारे सुरक्षा बलों को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने ये सारे ड्रोन निष्क्रिय किए और एक भी ड्रोन निशाने पर नहीं पहुंच पाया।
पाकिस्तान स्थिति को बढ़ाने की कोशिश कर रहा
सीएम ने दावा किया, यह हालात हमने नहीं बनाए, पहलगाम में हमारे लोगों के ऊपर हमला हुआ, बेगुनाह लोगों का कत्ल किया गया। उसका हमें जवाब देना पड़ा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की ओर से इसे बढ़ाने की कोशिश हो रही है, इसमें न पाकिस्तान को कोई फ़ायदा है और न उन्हें कोई कामयाबी मिलेगी। बेहतर यही होगा कि वह अपनी बंदूकें ख़ामोश करें।
कल रात जो हुआ, ज़ाहिर सी बात है कि वह अपनी तरफ़ से इसे बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब ऐसे में सबसे ज़्यादा नुक़सान उनको (पाकिस्तान को) होगा।
6 hours ago