तनाव के बीच भी राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों के चेहरे पर मुस्कान, ये तस्वीर नहीं पाकिस्तान के लिए संदेश है
#rajnath_singh_three_armed_forces_chief_photo
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक अहम बैठक की। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल, सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल और नौसेना प्रमुख शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई इस बैठक की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में सभी लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर पाकिस्तान को ये संदेश है कि सीमा पर उसकी हर नापाक हरकत का तोड़ भारत के पास है। साथ ही देशवासियों को भरोसा दिला रही है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही। तस्वीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के सशस्त्र बलों के प्रमुख नई दिल्ली में बंद कमरे में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान शांत और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। तस्वीर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मुसकुराते दिख रहे हैं।
देशवासियों के लिए सकारात्मक संदेश
यह बैठक पाकिस्तान द्वारा भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के शुरू करने के 24 घंटे से भी कम समय के अंदर हुई। इसके बाद भी भारत के रक्षा से जुड़े अधिकारी शांत, आत्मविश्वासी और कि खुश दि रहे हैं। यह तस्वीर राष्ट्र को एक सकारात्मक संदेश है। यह दिखाती है देश सुरक्षित है, चिंता की कोई वजह ही नहीं है।
पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद की खुशी
इस तस्वीर में पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद की खुशी भी शामिल है।भारत ने बीती रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य जगहों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया था।भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। यही कारण है कि उसकी तरफ से लगातार हमले की कोशिश की जा रही है। भारतीय पाकिस्तान और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
7 hours ago