पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल सहित 03 बदमाश गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में एसओजी व थाना उमरीबेगमगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दुर्गापुर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 शातिर बदमाशों-01. बृजेश उर्फ छोटू पासी, 02. पल्लू पासी, 03. नानमुन्ना लोध को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस, सोने चांदी के आभूषण व घटना में प्रयुक्त 01 अदद प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
बीती रात्रि समय लगभग 2ः30 बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन पुत्र पाटनदीन निवासी पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा रही थी। चोरी की घटना के दौरान घर के एक सदस्य के जग जाने एवं बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में बदमाशों द्वारा उसको गोली मार दी गयी थी। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल गोण्डा लाया गया था जहां पर डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। वादी देवीदीन की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया । दिनांक 08/09.05.2025 की रात्रि एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना उमरीबेगमगंज की संयुक्त पुलिस टीम अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में रवाना थी कि सूचना प्राप्त हुई की उक्त मुकदमें के वांछित अभियुक्तगण दुर्गापुर मोड़ की तरफ मोटरसाईकिल से आ रहा है ।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दुर्गापुर मोड़ के पास शातिर बदमाशों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों- 01. बृजेश उर्फ छोटू पासी, 02. पल्लू पासी के पैर में गोली लगी तथा एक बदमाश नानमुन्ना लोध को पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस, चोरी करने के उपकरण, सोने चांदी के आभूषण व घटना में प्रयुक्त 01 अदद प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
May 09 2025, 16:27