लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम हमने उड़ाया’, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों लिया ये फैसला
#indiapakistanwar
भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ऑपरेशन को लेकर अपडेट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत द्वारा पाकिस्तान पर कल की गई कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद रहीं। सरकार की तरफ से 2 दिन में यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए।
पाकिस्तान ने इन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, '07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया था कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा। 07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।"
भारत ने दिया पाकिस्तान के नाकाम हमले का जवाब
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है।
पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 निर्दोष लोगों की मौत
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी से एलओसी पर अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया- विदेश मंत्रालय
मिसरी ने बताया, जब टीआरएफ को पता चला कि यह बहुत बड़ी घटना है, तब उसने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। तीसरी बात कहना है कि कुरैशी, व्योमिका सिंह ने आपसे बात साझा की है। भारत तनाव बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है। हमारा मकसद सिर्फ 22 अप्रैल के हमले का जवाब देना है। हमारा जवाब सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। मिलिट्री हमारा टारगेट नहीं थी।
यूएन को भी इसकी जानकारी दी- विक्रम मिसरी
विक्रम मिसरी ने कहा- कुछ चीजें बताना चाहूंगा कि 22 अप्रैल का हमला ही वास्तविक तनाव बढ़ाने वाली घटना थी। इसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ। उसका जवाब भारतीय फौज ने कल अपने एक्शन से दिया है। दूसरी बात द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली थी। यह ग्रुप लश्कर का हिस्सा है। पहले ही भारतीय अधिकारियों ने यूएन को भी इसकी जानकारी दी थी। हम दोबारा मीटिंग करेंगे और अपडेट देंगे। दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने जब कॉन्फ्रेंस की बात चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ का नाम लिए जाने का विरोध किया।
May 08 2025, 22:22