गोंडा को मिली नई स्वास्थ्य सौगात: पंडित सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन
![]()
आधुनिक चिकित्सा सेवाओं से होगा क्षेत्रीय विकास : नरेंद्र सिंह
गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया जब बहुप्रतीक्षित पंडित सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन हुआ। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित यह अस्पताल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवा का नया केंद्र बनेगा।
मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों, चिकित्सा विशेषज्ञों और क्षेत्रीय जनता ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में संस्थापक परिवार की ओर से नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह अस्पताल न सिर्फ इलाज की सुविधा देगा, बल्कि युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा।
हॉस्पिटल की खास सुविधाएं:
हृदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति, बाल रोग, अस्थि रोग, नेत्र चिकित्सा, ईएनटी, न्यूरोलॉजी, डायलिसिस और जनरल सर्जरी। 24x7 इमरजेंसी सेवा, आईसीयू, ट्रॉमा यूनिट।
अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी लैब।
इस अस्पताल के शुरू होने से गोंडा व आसपास के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ जैसे बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। समय, पैसा और श्रम तीनों की बचत के साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अब अपने ही क्षेत्र में मिल सकेंगी।
* समर्पण की भावना से निर्मित
स्व. पंडित सिंह जी की स्मृति में स्थापित यह अस्पताल उनके सेवा भाव और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। परिवार ने इसे समाज सेवा का केंद्र बनाने का संकल्प लिया है। इस उद्घाटन के साथ गोंडा ने न केवल एक आधुनिक हॉस्पिटल पाया है, बल्कि एक ऐसी नींव भी रखी है जो आने वाले वर्षों में क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊंचाई देगा।
May 08 2025, 18:43