क्या एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान ने भारतीय विमान मार गिराया? झूठे दावे की खुली पोल
#pakistanfakeclaimsindianairforce_jet
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। बुधवार को तड़के भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या के बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। हालांकि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठ है।
पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उसने भारत के 5 एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया। पाकिस्तान अपनी ही झूठे दावे में फंस गया जब रक्षा मंत्री से इसपर सवाल पूछ लिया गया। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब सीएनएन ने भारतीय विमानों को गिराने के सबूत मांगे। एंकर ने जब ख्वाजा आसिफ से लड़ाकू विमान गिराने के सबूत मांगे तो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बगल झांकने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
सोशल मीडिया के भरोसे चल रही पाक की सरकार?
सीएनएन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने ख्वाजा आसिफ से पूछा कि पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान गिराए हैं, लेकिन इसका क्या सबूत है? इस सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ सकपका गए और उन्होंने कहा कि ये पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और खुद भारतीय मीडिया यह स्वीकार कर रहा है। हालांकि भारत या भारत के किसी भी मीडिया की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं की गई है।
एंकर के सवाल से ख्वाजा आसिफ की बोलती बंद
इस पर एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को टोकते हुए कहा कि हम यहां सोशल मीडिया के कंटेंट पर बात करने के लिए नहीं हैं। एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से सबूत मांगे और ये भी पूछा कि विमानों को कथित तौर पर गिराने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन ख्वाजा आसिफ कुछ न बता सके।
चीनी उपकरण के इस्तेमाल के सवाल पर खीझे
इसके बाद एंकर ने चीनी उपकरण के इस्तेमाल पर भी सवाल किया। इस पर भी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री गोल-गोल जवाब देते नजर आए। उन्होंने कहा कि किसी चीनी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन फिर ये भी कहा कि हमारे पास चीन के जेफ-17 और जेएफ-10 जैसे लड़ाकू विमान हैं। ये चीनी लड़ाकू विमान हैं, लेकिन इनका निर्माण पाकिस्तान में ही होता है। ख्वाजा आसिफ ने अपनी खीझ छिपाते हुए कहा कि अगर भारत, फ्रांस से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकता है तो फिर हम भी चीन या रूस या अमेरिका से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
किन एयर क्राफ्ट को गिराने का दावा?
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्यू सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा था कि उन्होंने खुद की रक्षा में पांच भारतीय वायु सेना के जेट विमानों और एक ड्रोन को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि गिराए गए विमानों में तीन राफेल जेट विमान फ्रांस में निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान के साथ-साथ एक मिग-29 और एक एसयू-30 लड़ाकू विमान भी शामिल थे।
8 hours ago