पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान में बड़ा हमला, बलोच आर्मी ने आईईडी विस्फोट से उड़ाई गाड़ी, 12 जवानों की मौत
#pakistanarmyvehicleiedblast
भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला बोला है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला करके सैन्य वाहन को उड़ा दिया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत हुई है। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बोलन घाटी के मच कुंड के पास हमले को अंजाम दिया है। पाकिस्तान को यह झटका ऐसे वक्त में लगा है, जब एक दिन पहले ही भारत ने मिसाइल से अटैक कर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।
पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत
बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन के मच कुंड इलाके में गश्त पर निकली पाकिस्तानी सेना के वाहन पर एक रिमोट कंट्रोल के जरिए आईईडी से हमला किया। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सेना के सैनिकों की मौत हो गई है। बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए की विशेष टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (एसटीओएस) ने इस हमले को अंजाम दिया। हमले में वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और इसमें सवार सभी सैनिक मारे गए।
घात लगातार आईईडी से हमला
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच क्षेत्र में सुरक्षाबल की एक गाड़ी पर घात लगातार आईईडी से हमला किया गया। यह हमला मंगलवार को किया गया था। लेकिन हमले की फुटेज अब सोशल मीडिया पर सामने आई है। फुटेज में दिख रहा है कि धमाके के बाद गाड़ी में सवार जवान कई मीटर तक हवा में उड़ गए। हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा गया कि बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने माच क्षेत्र में सुरक्षाबल की एक गाड़ी को विस्फोटकों से निशाना बनाया।
पिछले कुछ महीनों में अलगाववादी आंदोलन तेज
बता दें कि बीते कुछ समय से बलूचिस्तान के बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है। बलूचिस्तान में पिछले कुछ महीनों में अलगाववादी आंदोलन तेज हो गया है। बलूच विद्रोही बलों ने पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़े हमले किए हैं। इसमें मार्च महीने में जाफर एक्सप्रेस पर किया गया हमला सबसे बड़ा था। विद्रोहियों ने पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। दावा किया था कि ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान जा रहे थे, जिन्हें निशाना बनाने के लिए कार्रवाई की गई। विद्रोहियों ने ट्रेन हाईजैक करने के बाद महिलाओं, बजुर्गों और बच्चों को जाने दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तानी सेना के जवानों को ले जा रही बस को उड़ा दिया गया था। बीएलए ने 90 जवानों की मौत का दावा किया था।
10 hours ago