पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भी एक्शन में डोभाल, मोदी के 'जेम्स बॉन्ड' 8 देशों के समकक्षों से की बात
#after_operation_sindoor_ajit_doval_told_his_counterparts
मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। अब आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की तरफ से इन हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मोदी के 'जेम्स बॉन्ड' यानी एनएसए अजीत डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की है। डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को फोन कर इसकी जानकारी दी और कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।
डोभाल ने किन-किन को किया फोन?
'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा होने के बाद डोभाल ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए सबसे पहले अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात के एचएच शेख तहनून और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो को फोन कर भारतीय सेना के ऑपरेशन और उसके उद्देश्य के बारे में अवगत करा दिया।
भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा-डोभाल
इसके अतिरिक्त डोभाल ने रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के कूटनीतिक सलाहकार के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया। डोभाल ने अपने सभी सकमक्षों को आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ किए गए सटीक हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। वह बस आतंकवाद के खिलाफ है।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है, तो भारत और उसकी सेना पूरी दृढ़ता के साथ उसका जवाब देने के लिए तैयार है।
May 07 2025, 18:35