पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, फिर पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना
#operationsindoornamegivenbypmmodi
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद इस ऑपरेशन को ये नाम दिया था। सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को माना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की।इस ऑपरेशन में पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे 3 आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा, जैश ए मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डों को निशाना बनाया गया।
पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना के हाथ खोल दिए थे। उन्होंने आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सेना को समय और स्थान तय करने की खुली छूट दी थी। रिपोर्टस के अनुसार, अफसरों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने की सलाह दी थी, जिसे सेना ने मान लिया।
ऑपरेशन पर PM मोदी की पूरी नजर
पीएम मोदी ने सिर्फ मिशन का नाम ही नहीं दिया था, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए रखा। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। पीएम मोदी, पीएम आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। वहीं एनएसए अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
हमले के बाद से गुस्से में थे पीएम मोदी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी गुस्से में थे। उन्होंनो 22 अप्रैल को हुए अटैक के बाद अपनी सउदी अरब की यात्रा बीच में ही रद्द कर भारत वापसी की थी। वह लगातार सेनाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने एनएसए अजित डोभाल के साथ कई बैठकें की। पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए आतंकियों को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि इस बार ऐसा एक्शन होगा, जिसकी आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्हें मिट्टी में मिलाया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा
ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं आतंकी मसूद अजहर के अड्डे भी तबाह किए गए।
May 07 2025, 12:15