*डीएम ने की प्रधानमंत्री आदर्श योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक*
गोण्डा। प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजनान्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला अभिसरण समिति की बैठक की गयी। इस योजनान्तर्गत जनपद में भारत सरकार द्वारा 19 अनुसूचित जाति ग्रामों का चयन किया था। चयनित ग्रामों में कार्य योजना के अनुसार कार्यदायी संस्था यू०पी० सिडको द्वारा कराये गये कार्यों पर विस्तार से चर्चा के उपरान्त कराये गये कार्यों की जांच/सत्यापन सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा जेई आर०ई०डी० एवं प्रशासनिक अधिकारियों को नामित करते हुए, कराने तथा जिन ग्रामों में जमीन उपलब्ध न होने के कारण कार्य नहीं कराया गया है। उन ग्रामों में कार्य योजना में चिन्हित कार्य पहले से हुये या नहीं एवं यू०पी० सिडको को पी०पी०टी० एवं ग्राम अड़बड़वा में आरों पलान्ट बनवाने तथा सोलर लाइट जलते हुए एवं हैण्ड पम्प का जी०ओ० टैग के साथ फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सी०ओ० सिटी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जेई सिडको, सहायक प्रबन्धक अनुगम एवं सम्बन्धित खण्ड विकास के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
May 01 2025, 17:14