Sambhal हयातनगर में विद्यार्थी परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला
![]()
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर विद्यार्थी परिषद ने रोष जताते हुए, बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी अबपरिषद ने हयातनगर के चामुंडा मंदिर पर आतंकवाद का पुतला फूंका, विद्यार्थी परिषद ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे को लेकर भारत सरकार के माध्यम से आतंकवाद का खात्मा करने की मांगे रखी, जिससे भविष्य में इस प्रकार की कायराना हरकत कोई न कर सके जिसके चलते मनसाफ प्रजापति ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से सफाया करना होगा, मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान को धूल चटानी होगी इस दौरान जिला संयोजक पीयूष बिड़ौलिया, तहसील संयोजक मनसाफ प्रजापति, पूर्व प्रांत कार्यकारणी सदस्य गौरव बाल्मीकि, प्रांत कार्यकारणी सदस्य हितेश प्रजापति, नगर मंत्री ऋतिक प्रजापति धीरज आर्य समाजसेवी भाजपा नेता, अनिल कुमार सभासद, शेखर प्रजापति, प्रिंस आर्य, वंश प्रजापति, मोहित कश्यप, आदित्य प्रजापति, धन्नु,सिद्धू ,अश्मित ,सुमित तुसार प्रफुल, अंशु, शनि, दीपू, सुरेश सैनी, अमृत, लक्की,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Apr 24 2025, 19:47