14 का पंजीकरण,चला रहे 450 कोचिंग सेंटर
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सुनने में अटपटा लगेगा पर है सोलह आने सच। 14 कोचिंग सेंटर का सेंटर का पंजीयन और संचालन 450 का हो रहा है। ऐसे सेंटरों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। इस कोचिंग सेंटरों पर मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है। नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई है। आठवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी नौवीं और पांचवीं के छात्र-छात्राएं छठवीं में प्रवेश ले रहे हैं। आगे की पढ़ाई पढ़ाई में कठिनाई न हो इसलिए कोचिंग सेंटर की तरफ रुख कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग के अनुसार, ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, सुरियावां,औराई से लेकर अन्य बाजारों में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े कोचिंग सेंटर संचालित है। लेकिन आश्चर्य यह कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मजह 14 कोचिंग सेंटर पंजीकृत हैं। यानी बगैर पंजीयन कोचिंग सेंटरों का संचालन बड़ी संख्या में हो रहा है। बगैर पंजीयन चल रहे अधिकांश कोचिंग सेंटरों के पास न तो भवन है न तो अन्य संसाधन व व्यवस्था।
बगैर पंजीयन संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही विभागीय कर्मियों को लगातार जांच कराई जाएगी।
अंशुमान जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही
Apr 24 2025, 14:33