*बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति शासन की मांग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर हिंदू धार्मिक व सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, लूट और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। कई हिंदू कार्यकर्ता लापता हैं, जिनका कोई पता नहीं चल रहा है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्थिति इतनी भयावह है कि हिंदू परिवार वहां से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में सत्य प्रकाश, आनंद केसरी, कमलेश यादव, रंजीत गुप्ता, दुर्गेश सिंह, सर्वेश कुमार, संदीप कुमार, शिवकुमार यादव, धर्मराज गुप्ता और अनिल गिरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Apr 23 2025, 17:31