*खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, नायब तहसीलदार की कार्रवाई का वीडियो वायरल*
![]()
गोरखपुर।जिले में मिट्टी और बालू खनन में संलिप्त माफियाओं की दबंगई बढ़ती जा रही है। बीती रात लगभग 11 बजे अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम गोला प्रशांत कुमार एवं तहसीलदार गोला कृष्ण गोपाल तिवारी के निर्देश पर गोला तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर तथा बड़हलगंज से 5 किमी दूर खड़ेश्वरी गांव में पहुंचे नायब तहसीलदार जय प्रकाश को माफियाओं ने चारों तरफ से घेर लिया और हमलावर हो गए।
किंतु नायब तहसीलदार ने जब दिलेरी के साथ उन्हें ललकारा तो सभी मौके से भाग निकले। संदेह में उन्होंने जिसे पकड़ा वो भी तमाशबीन निकले, इस बीच माफियाओं ने नायब तहसीलदार की कार्रवाई का वीडियो बना लिया और तेजी से सोशल मीडिया में वायरल करने लगे। बता दें कि इलाके में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक घाघरा नदी में धड़ल्ले से अवैध बालू तथा मिट्टी खनन हो रहा है। अवैध खनन से प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रूपए की क्षति हो रही है।
स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है तो पुलिस अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी खनन विभाग की बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लोगों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मिली भगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से मिट्टी और बालू खनन करना मुश्किल है।
इस बीच रामनगर, डुमरी, गोपालपुर, डेरवां गांव में घाघरा नदी में खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से खनन करते हुए स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाई, जिसमें रात में लोडर से अवैध बालू खनन किया जा रहा है।
इसी प्रकार अवैध खनन की सूचना पर जब नायब तहसीलदार गोला जय प्रकाश को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया तो माफियाओं ने उनकी बोलैरो गाड़ी का पीछा करते हुए वीडियो बना लिया।
जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल करते हुए खनन माफियाओं द्वारा नायब तहसीलदार को खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है। बता दें कि अभी बीते मार्च महीने में अवैध खनन के मामले में खनन इंस्पेक्टर ने जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी।
लेकिन मौके की तलाश में रहने वाले खनन माफियाओं ने एक बार फिर धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब शासन द्वारा खनन पर रोक लगाई गई है तो आखिर किसके संरक्षण में रात के अंधेरे में अवैध खनन कारोबार चल रहा है। सूत्रों की मानें तो सबसे बड़ी समस्या यह है कि खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। स्थानीय तहसील और पुलिस प्रशासन के पास इन माफियाओं के वाहनों को जब्त करने के अलावां प्रभावी कार्रवाई और जुर्माना लगाने अधिकार नहीं होता।
इस संदर्भ में नायब तहसीलदार गोला जय प्रकाश ने बताया कि एसडीएम एवं तहसीलदार गोला के आदेश पर खनन में संलिप्त माफियाओं की धर पकड़ में खड़ेश्वरी गांव गए थे। दबंग खनन माफियाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए ललकारा, किंतु सीमित संसाधनों के साथ जब उन्होंने माफियाओं की चुनौती स्वीकार करते हुए धर पकड़ शुरू की तो सभी वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं ने पहले उन्हें उकसाया किंतु जब वो माटी चोर कहते हुए उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो उन पर ईंट पत्थर चलाते हुए सभी भाग निकले।
अवैध बालू खनन के संदर्भ में जब एसडीएम गोला प्रशांत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बालू खनन का पट्टा हुआ है।
Apr 23 2025, 17:17