*एक साल से सिर्फ पत्राचार, नहीं हटे खंभे, 12 सड़कों का निर्माण रुका* *खंभे हटाने के लिए बिजली निगम को पत्र दिया गया लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में 112 करोड़ की 12 सड़कों का निर्माण बिजली निगम के खंभों कारण पूरा नहीं हो पा रहा है। इन खंभों से सड़क निर्माण में बाधा आ रही है। इसमें लोक निर्माण की एक और पीएमजीएसवाई की 11 सड़कें शामिल हैं। लगभग एक साल से पत्राचार चल रहा है लेकिन अभी तक खंभे नहीं हटे और सड़क का निर्माण अधूरा है। जिले में ढाई हजार किमी सड़कों का जाल फैला है। लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत और मंडी समिति उनकी निगरानी करती हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन ने लोक निर्माण विभाग की आठ से 10 सड़कें स्वीकृत की हैं। इसमें गोपीगंज-चील्ह, ज्ञानपुर-भदोही, सुरियावां- पाली समेत अन्य मार्ग शामिल है। सभी सड़कों को चौड़ा किया जाना है। इसी तरह 2023 में पीएमजीएसवाई में 87 करोड़ की 11 सड़कें स्वीकृत की गईं। कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने पर करीब एक साल बाद पीएमजीएसवाई की सड़कें बननी शुरू हुई, लेकिन सड़कों के किनारे लगे खंभे न हटने से कार्य प्रभावित होने लगा है। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) की ओर से 2024 के फरवरी- मार्च में सड़कों के बीच में पढ़ने वाले खंभों को हटाने के लिए बिजली निगम को पत्र दिया गया था लेकिन खंभों को हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे सड़कों को निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है। इसी तरह करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाली ज्ञानपुर से होकर नथईपुर से अकोढ़ा मार्ग भी कई स्थानों पर अधूरी ही रह गई है। यह सड़क 2024 में ही पूरी होनी थी, लेकिन अब तक अधूरी ही है। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। एक्सईएन प्रज्ञा पर्मिता ने भी उच्चाधिकारियों को सड़क निर्माण में हो रही देरी के पीछे खंभे न हटने को बताया। लेकिन यह लटका हुआ है।
खंभा हटाने के लिए बिजली निगम को पत्र लिखा गया है। उसके हटाने पर आने वाले खर्च का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निगम को दिया जाएगा। यतींद्र केसरवानी,एई पीएमजीएसवाई
Apr 22 2025, 15:23