मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू, ईडी ने समन भेजकर 27 अप्रैल को किया तलब
![]()
#actor_mahesh_babu_gets_ed_summons
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। उन्हें 27 अप्रैल को हैदराबाद स्थित ईडी के ऑफिस में पेश होने का समन मिला है। महेश बाबू ने यह समन हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे भेजा गया है। महेश बाबू ग्रीन मीडोज के ब्रांड एंबेसडर थे। कुछ समय पहले ही इन दोनों कंपनियों और उससे जुड़े कई निवेशकों के खिलाफ छापेमारी की गई थी। ईडी ने हैदराबाद के सिकंदराबाद, जुबली हिल्स और बोवेनपल्ली इलाकों में छापेमारी की थी।
ग्रीन मीडोज प्रोजेक्ट के लिए महेश बाबू को कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इसके लिए एक्टर को 5.9 करोड़ रुपए मिले हैं. 123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पैसों में से 3.4 करोड़ रुपए चेक के ज़रिए और 2.5 करोड़ रुपए कैस के तौर पर एक्टर को मिला है।ईडी के अधिकारियों को संदेह है कि नकद वाला हिस्सा धोखाधड़ी के जरिए जमा किए गए कैश का हिस्सा है।
ईडी ने भाग्यनगर प्रॉपर्टीज लिमिटेड के निदेशक नरेंद्र सुराना, साई सूर्या डेवलपर्स के मालिक के सतीश चंद्र गुप्ता और अन्य के लोगों के खिलाफ तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर अपनी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। 32 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सतीश चंद्र गुप्ता और उनकी कंपनी, हैदराबाद के वेंगल राव नगर स्थित एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म के खिलाफ स्थानीय पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। मधुरा नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, नक्का विष्णु वर्धन ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर अप्रैल 2021 में साई सूर्या डेवलपर्स के ग्रीन मीडोज वेंचर (शादनगर में 14 एकड़ जमीन) में तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि का निवेश किया।
इन कंपनियों ने कथित तौर पर अनऑथराइज्ड लेआउट के जरिए एक ही जमीन को की कई बार बिक्री करके और गलत रजिस्ट्रेशन से खरीदारों से करोड़ों रुपये एडवांस में वसूली की।साई सूर्या प्रॉजेक्ट्स को लेकर एक्टर के एंडोर्समेंट ने कथित तौर पर कई लोगों को निवेश करने के लिए प्रभावित किया, जो इस वेंचर के पीछे चल रही बड़ी धोखाधड़ी से पूरी तरह अनजान थे। हालांकि एक्टर इस स्कैम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, लेकिन ईडी डेवलपर्स से उन्हें मिली रकम की जांच कर रहा है।
Apr 22 2025, 12:47