*सौ शैय्या में एक करोड़ से होंगे विकास कार्य*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में एक करोड़ रुपए से नर्सिंग हास्टल, आवास, मरीज रिलेशन,सेट,शव घर ,गैराज बनेगा। शासन से पैसा मिलने के बाद विभाग ने निविदा की प्रकिया पूरी कर ली है। 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। सौ शैय्या अस्पताल में रोज 200 से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। अस्पताल में नर्सिंग हाॅस्टल, आवास,शव घर,गैराज परिजन रिलेशन सेट आदि का निर्माण डायलिसिस यूनिट और ओपीडी भवन के पीछे होगा। नर्सिंग हाॅस्टल बनने से नर्सों को लाभ होगा। मरीज रिलेशन सेट में तीमारदारों के बैठने का इंतजार रहेगा। डॉक्टरों को अस्पताल परिसर में ही आवासीय सुविधा मिलेगी। गैराज बनने में पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। सीएमएस डॉ एसके पासवान में करीब एक करोड़ रुपए से कई काम होने वाले हैं। अस्पताल में नर्सिंग हाॅस्टल, आवास आदि निर्माण होगा। अधूरे भवन के जीणोद्धार का काम चल रहा है। इसी के साथ ही हाॅस्टल आवास के काम को पूरा किया जाएगा।
Apr 21 2025, 15:58