*थाना कर्नलगंज पुलिस ने गो तस्करी करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-09/25, धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम किजोरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गढवारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना कर्नलगंज के उ0नि0 अंकित सिंह मय हमराह फोर्स के साथ चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त में रवाना होकर जहांगिरवा क्रासिंग के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक ट्रक संदिग्ध दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक द्वारा गाड़ी भगाने का प्रयास किया गया जिससे ट्रक कुछ दूर बाद अनियंत्रित होकर पलट गया था तथा गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। पलटे हुए ट्रक से 05 अदद मृत व 14 अदद जीवित गौवंश बरामद हुए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। 18.04.2025 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त 01 वांछित अभियुक्त विशाल पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम किजोरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गढवारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

मनरेगा तकनीकी संघ का अधिवेशन 20 को

गोण्डा। उत्तर प्रदेश मनरेगा तकनीकी सहायक संघ के मण्डलीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रविवार 20 अप्रैल को संपूर्णानंद टाउन हाल में पूर्वाह्न 11बजे से किया जा रहा है। संघ के संयोजक चन्द्रभाल मिश्र ने बताया कि संघ की समीक्षा एवं नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित इस अधिवेशन में देवी पाटन मण्डल के समस्त तकनीकी सहायक भाग लेंगे। निवर्तमान अध्यक्ष वंशीधर पाठक व संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अरूण उपाध्याय को कार्यक्रम संचालन का दायित्व सौंपा गया है।

पीएचडी की मिली उपाधि

मनकापुर (गोंडा)। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबध रमाबाई राजकीय महिला पीजी कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में शोध रत सनत सांकृत पांडे ने अपना शोध कार्य डॉक्टर प्रोफेसर सीमा यादव रसायन विज्ञान विभाग के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया। दिनांक 09/04/2025 को डॉक्टर प्रोफेसर रामसागर मिश्र आचार्य रसायन विज्ञान विभाग स्कूल आफ फिजिकल साइंस जेएनयू दिल्ली शोध मौखिकी परीक्षक रहे। सनत सांकृत पांडे ने इस सफलता का श्रेय निर्देशक सुदृढ़ गाइडलाइन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया।

इनके पिता कृष्ण कुमार पांडे ग्राम गढ़ी पोस्ट मोतीगंज जनपद- गोंडा सेवानिवृत शिक्षक हैं, जबकि माता जी भी बेसिक शिक्षा परिषद की प्रधानाचार्य शिक्षिका हैं। इनकी हाई स्कूल शिक्षा विद्यानगर किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज गोंडा, इंटरमीडिएट महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या, स्नातक आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान तथा परा स्नातक महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर से पूर्ण हुई है। क्षेत्र वासियों ने भी सनत सांकृत पांडे के सफलता पर खुशी का इजहार किया है।

मृतक व घायलों के परिजनों को सरकार आर्थिक मदद दे- मसूद खान

गोण्डा। 15 अप्रैल को ग्राम हिरई पुरवा थाना हुजूरपुर से एक परिवार के 16 लोग शादी समारोह में शामिल होने कोल्हूआ खुटहना जा रहे थे तभी गोंडा लखनऊ मार्ग पर कटेल के पास एक बस से सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें पुरुष,महिलाएं बच्चे शामिल हैं। 11 लोग घायल हो गए, मृतक अमजद अली, मरियम, मुन्नी, अलीम,फहद, घायलों में किताबुल, नाजमा , जूनाब, सबा ,सानिया, तबस्सुम, बजहद ,वाजिद, जैतूना,निशा, सलीमन्निशा,हैं जिनका जिला अस्पताल बहराइच व लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज हो रहा है दो लोगों की हालत नाजुक है।

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खां ने उक्त गांव पहुंच कर सभी मृतक व घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति अपनी गहरा दुख का इजहार किया और अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर तरह से उनकी मदद करने का भरोसा दिया। इसी के साथ श्री मसूद खान ने जिलाधिकारी बहराइच, व उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से भी आग्रह किया कि यह एक बहुत ही बड़ी हृदय विदारक घटना है। सरकार ने तमाम दुर्घटनाओं में लोगों को आर्थिक सहायता दी है, इन मृतक व घायल के परिजनों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए व घायलों का मुफ्त व बेहतर इलाज कराया जाए।

पवन सिंह राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड,नूरुद्दीन पूर्व जिला पंचायत सदस्य,सुफियान खानर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा,फरमान खान सभासद,सलमान खान,सनी सिंह,अख्तर अली,अजय द्विवेदी,संतोष यादव,राम तेज मौर्या,लाल बिहारी गुप्ता,आदि साथ रहे।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल/गिरफ्ता

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना धानेपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान राधा स्वामी आश्रम के 500 मीटर दूर जमुनागंज के पास पुलिस मुठभेड के दौरान गौ तस्कर शमशेर पुत्र इदरीस नि0 ग्राम धुसुरा पोस्ट दुधारा जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 28 अदद गौवंश ट्रक में लदे हुए बरामद किया गया।

बीती रात्रि एस0ओ0जी0 व थाना धानेपुर की संयुक्त टीम चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त में रवाना होकर राधा स्वामी आश्रम के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एक ट्रक यू0पी0 51 ए0टी0 6988 संदिग्ध दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उसने तेज रफ्तार से गाड़ी आगे भगा दी । जिसको पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया । जिसमें ट्रक चालक द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर गाड़ी सड़क से नीचे उतार दी और पुलिस टीम पर भागते हुए फायरिंग कर दी ।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में शातिर गौ तस्कर/चालक शमशेर पुत्र इदरीश के पैर में गोली लगी । जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 28 अदद गौवंशीय पशु ट्रक में लदे हुए बरामद किया गए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्त शमशेर पुत्र इदरीश द्वारा बताया गया कि वह निवासी ग्राम धुसरा पोस्ट दुधारा जनपद संतकबीर नगर का निवासी है । तथा गौवंश की तस्करी करता है जिन्हे वह लादकर बिहार प्रान्त के सिवान मे ले जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में इसके कुछ अन्य साथियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिसके सम्बन्ध में धानेपुर पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।

भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बैठक

गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकार नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विभिन्न विभागों के भवन निर्माण कार्य एवं सड़क, पुल आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए।

जिन भवन निर्माण में बजट के अभाव से कार्य रुका है उसे बजट मंगाकर पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर से निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है अतः कार्यदायी संस्थाएं सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा करें। देर से निर्माण पूरा करने पर शासकीय धन की क्षति होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य मामूली सी कमी होने के कारण शतप्रतिशत पूर्ण नहीं हो पा रहे है। उन सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। जो कमी है उसे तत्काल पूरा कर सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, एडीएसटीओ राजेश पाण्डेय, एई प्रान्तीय, एक्सईएएन सीडी-, 2, एक्सईएएन ग्रामीण अभिन्यंत्रण विभाग, बीएसए, सभी संबंधित निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त कार्रवाई, करनैलगंज में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश और सख्त पहल पर करनैलगंज तहसील के ग्राम छिटनापुर, पहाड़ापुर में आज चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की जिलाधिकारी की विशेष मुहिम के तहत की गई, जिसमें प्रशासनिक टीम ने प्रभावी ढंग से हस्तक्षेप किया।

उपजिलाधिकारी करनैलगंज के कार्यालय से जारी के आधार पर गठित राजस्व टीम ने तहसीलदार की अध्यक्षता में पुलिस बल के सहयोग से यह अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान ग्राम छिटनापुर, पहाड़ापुर स्थित चारागाह गाटा संख्या 805 पर हुए अवैध कब्जे को हटाया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी चारागाह, खेल मैदान, तालाब और अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों की नियमित निगरानी की जाए और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस सख्ती से ग्रामीणों में यह संदेश गया है कि अब किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सरकारी भूमि की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी अतिक्रमण की सूचना तत्काल दें।

किसान दिवस के बैठक का किया गया आयोजन

गोण्डा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम विगत किसान दिवस की बैठक में किसानों द्वारा उठाई गई, समस्याओं के निस्तारण के प्रगति के विषय में चर्चा की गई। इसके पश्चात कृषकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में कुल 11 कृषकों द्वारा अपनी समस्याएं लिखित रूप में प्रस्तुत की गईं।

मुख्य रूप से कल्याणपुर माइनर, चकबंदी प्रक्रिया से संबंधित समस्याएं तथा गांव में खड़ंजा आदि से संबंधित समस्याओं के विषय में कृषक प्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया। इस संबंध में उपकृषि निदेशक द्वारा अपेक्षा की गई कि कृषकों की जो भी समस्याएं हैं संबंधित विभाग के अधिकारी उनका निर्धारित समय में ही निस्तारण करते हुए उसकी प्रगति से संबंधित कृषक के साथ ही साथ उप कृषि निदेशक कार्यालय को भी अवगत कराएं।

बैठक में सचिव मंडी परिषद द्वारा कृषि विपणन से संबंधित योजनाओं के विषय में चर्चा की गई। उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जिला उद्यान अधिकारी ने कृषकों को अवगत कराया।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य इंद्रजीत सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ राम लखन सिंह यादव सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कृषक प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभाग करने वाले कृषक प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से शुक्ला प्रसाद शुक्ला, शिवराम उपाध्याय, ओम प्रकाश पांडे, अनिल चंद्र पांडे, रवि शंकर सिंह, सत्येंद्र दुबे, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, अरुण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते जानकी नगर स्थित ऐतिहासिक तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब पूर्व प्रधान शिव बहादुर पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनशिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसील गोंडा सदर और नगर पालिका परिषद को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गाटा संख्या 747स व 748, जो नगर पालिका परिषद गोंडा के म्युनिस्पिल बोर्ड तालाब के रूप में दर्ज है, उस पर लगभग 0.089 हेक्टेयर भूमि पर श्रीमती ज्योति पाण्डेय द्वारा मिट्टी भरकर पिलर और ढांचा खड़ा कर कब्जा कर लिया गया था।

तहसीलदार सदर की रिपोर्ट के अनुसार, यह कब्जा पूरी तरह अवैध था और इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट व नगर पालिका गोण्डा के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि बिना विलंब अतिक्रमण हटाया जाए और तालाब की मूल संरचना को बहाल किया जाए।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने जानकारी दी कि कब्जेदार को नोटिस जारी किया गया है और उनके द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटने के बाद तालाब के संरक्षण की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

जनपद में अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन सख्त, पांच भूमिधरों को नोटिस जारी

गोंडा | जनपद के ग्राम संदेशवा में अवैध रूप से मिट्टी खनन का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ग्राम बूढ़ादेवर के पांच व्यक्तियों को बुधवार को नोटिस जारी किया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर हुई जांच में अवैध खनन का खुलासा होने पर यह कार्रवाई की गई है।

नायब तहसीलदार बिरवा द्वारा की गई जांच के अनुसार, ग्राम संदेशवा स्थित गाटा संख्या 94, रकबा 0.1460 हेक्टेयर भूमि में लगभग 300 घनमीटर मिट्टी का खनन अवैध रूप से किया गया। यह खनन लगभग 6 मीटर × 25 मीटर (कुल 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल) में 2 मीटर की गहराई तक किया गया।

जांच में पाया गया कि उक्त भूमि अवधेश कुमार, रामनरेश, माधवराज, विजय कुमार (पुत्रगण शेषनारायण) एवं श्रीमती सीतापति (पत्नी शेषनारायण) के नाम खतौनी में दर्ज है। मौके पर उपस्थित खातेदार प्रदीप कुमार तिवारी (पौत्र अशोक कुमार तिवारी) ने बताया कि न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने खनन की अनुमति किसी को दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अज्ञात लोगों द्वारा रात में मिट्टी खोद ली गई, किंतु इसकी सूचना समय पर किसी सक्षम अधिकारी को नहीं दी गई, जो स्वयं में संदेहास्पद है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त भूमि पर बिना किसी वैध खनन अनुज्ञा के मिट्टी खनन किया गया है, जो कि संबंधित अधिनियमों और शासनादेश दिनांक 18.09.2020 के प्रावधानों का उल्लंघन है। इसके लिए संबंधित खननकर्ताओं पर संयुक्त शास्ति भी निर्धारित की गई है।

जिला प्रशासन ने उक्त पांचों भूमिधरों को निर्देशित किया है कि वे नोटिस प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में उत्तर न देने की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार गोंडा को निर्देशित किया गया है कि नोटिस की तामील कराकर एक सप्ताह के भीतर तामीला रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें।