मृतक व घायलों के परिजनों को सरकार आर्थिक मदद दे- मसूद खान
गोण्डा। 15 अप्रैल को ग्राम हिरई पुरवा थाना हुजूरपुर से एक परिवार के 16 लोग शादी समारोह में शामिल होने कोल्हूआ खुटहना जा रहे थे तभी गोंडा लखनऊ मार्ग पर कटेल के पास एक बस से सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें पुरुष,महिलाएं बच्चे शामिल हैं। 11 लोग घायल हो गए, मृतक अमजद अली, मरियम, मुन्नी, अलीम,फहद, घायलों में किताबुल, नाजमा , जूनाब, सबा ,सानिया, तबस्सुम, बजहद ,वाजिद, जैतूना,निशा, सलीमन्निशा,हैं जिनका जिला अस्पताल बहराइच व लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज हो रहा है दो लोगों की हालत नाजुक है।
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खां ने उक्त गांव पहुंच कर सभी मृतक व घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति अपनी गहरा दुख का इजहार किया और अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर तरह से उनकी मदद करने का भरोसा दिया। इसी के साथ श्री मसूद खान ने जिलाधिकारी बहराइच, व उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से भी आग्रह किया कि यह एक बहुत ही बड़ी हृदय विदारक घटना है। सरकार ने तमाम दुर्घटनाओं में लोगों को आर्थिक सहायता दी है, इन मृतक व घायल के परिजनों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए व घायलों का मुफ्त व बेहतर इलाज कराया जाए।
पवन सिंह राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड,नूरुद्दीन पूर्व जिला पंचायत सदस्य,सुफियान खानर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा,फरमान खान सभासद,सलमान खान,सनी सिंह,अख्तर अली,अजय द्विवेदी,संतोष यादव,राम तेज मौर्या,लाल बिहारी गुप्ता,आदि साथ रहे।

Apr 18 2025, 18:53