पीएचडी की मिली उपाधि
![]()
मनकापुर (गोंडा)। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबध रमाबाई राजकीय महिला पीजी कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में शोध रत सनत सांकृत पांडे ने अपना शोध कार्य डॉक्टर प्रोफेसर सीमा यादव रसायन विज्ञान विभाग के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया। दिनांक 09/04/2025 को डॉक्टर प्रोफेसर रामसागर मिश्र आचार्य रसायन विज्ञान विभाग स्कूल आफ फिजिकल साइंस जेएनयू दिल्ली शोध मौखिकी परीक्षक रहे। सनत सांकृत पांडे ने इस सफलता का श्रेय निर्देशक सुदृढ़ गाइडलाइन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया।
इनके पिता कृष्ण कुमार पांडे ग्राम गढ़ी पोस्ट मोतीगंज जनपद- गोंडा सेवानिवृत शिक्षक हैं, जबकि माता जी भी बेसिक शिक्षा परिषद की प्रधानाचार्य शिक्षिका हैं। इनकी हाई स्कूल शिक्षा विद्यानगर किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज गोंडा, इंटरमीडिएट महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या, स्नातक आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान तथा परा स्नातक महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर से पूर्ण हुई है। क्षेत्र वासियों ने भी सनत सांकृत पांडे के सफलता पर खुशी का इजहार किया है।
Apr 18 2025, 18:52