किसान दिवस के बैठक का किया गया आयोजन
![]()
गोण्डा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम विगत किसान दिवस की बैठक में किसानों द्वारा उठाई गई, समस्याओं के निस्तारण के प्रगति के विषय में चर्चा की गई। इसके पश्चात कृषकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में कुल 11 कृषकों द्वारा अपनी समस्याएं लिखित रूप में प्रस्तुत की गईं।
मुख्य रूप से कल्याणपुर माइनर, चकबंदी प्रक्रिया से संबंधित समस्याएं तथा गांव में खड़ंजा आदि से संबंधित समस्याओं के विषय में कृषक प्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया। इस संबंध में उपकृषि निदेशक द्वारा अपेक्षा की गई कि कृषकों की जो भी समस्याएं हैं संबंधित विभाग के अधिकारी उनका निर्धारित समय में ही निस्तारण करते हुए उसकी प्रगति से संबंधित कृषक के साथ ही साथ उप कृषि निदेशक कार्यालय को भी अवगत कराएं।
बैठक में सचिव मंडी परिषद द्वारा कृषि विपणन से संबंधित योजनाओं के विषय में चर्चा की गई। उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जिला उद्यान अधिकारी ने कृषकों को अवगत कराया।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य इंद्रजीत सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ राम लखन सिंह यादव सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कृषक प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभाग करने वाले कृषक प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से शुक्ला प्रसाद शुक्ला, शिवराम उपाध्याय, ओम प्रकाश पांडे, अनिल चंद्र पांडे, रवि शंकर सिंह, सत्येंद्र दुबे, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, अरुण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Apr 16 2025, 18:40