डिप्टी सीएम के दौरे पर सज रही हरनहीं सीएचसी
![]()
खजनी गोरखपुर।आगामी 17 अप्रैल को एक मांगलिक कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी एवं भाजपा मुंबई महानगर उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के पैतृक निवास पर आ रहे डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के हरनहीं सीएचसी के आकस्मिक दौरे को लेकर अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में पूरा स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है।
सीएमओ डॉ.राकेश कुमार झा के निर्देशन में 4 दशक पुराने इस अस्पताल का युद्ध स्तर पर कायाकल्प हो रहा है। जर्जर हो चुकी 50 वर्ष पुरानी अस्पताल की इमारत की रंगाई पुताई, उखड़ कर खराब हो चुकी पुरानी वायरिंग, छत व दीवारों के उधड़े प्लास्टर, सीलन भरी दीवारों की रंगाई पुताई, वार्डों में लगे पुराने फर्नीचरों की मरम्मत, पेंटिंग और परिसर की सफाई का काम बीते 3 दिनों से तेज़ी से चल रहा है।
सीएमओ डॉ राकेश कुमार झा 3 बार सीएचसी पर स्वयं पहुंच कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 24×7 इमरजेंसी सेवाओं सहित हरनहीं सीएचसी में प्रसव, एक्स-रे, पाॅयथालाजी, आईसीयू, दंत चिकित्सा, हड्डी एवं जोड़ रोग, बाल रोग, पीकू वार्ड, रैबीज,छाती एवं दमा रोग, संक्रामक रोग, आक्सीजन प्लांट,आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी चिकित्सा जैसी दर्जनों सेवाएं उपलब्ध हैं। किंतु संसाधनों के अभाव में यहां आने वाले मरीजों का सिर्फ सामान्य निदान ही हो पाता है।
सामान्य दिनों में अपराह्न 2 बजे तक ओपीडी की सेवाएं बंद होते ही शाम होने पर अस्पताल में सन्नाटा छा जाता है। पुराने माॅडल के इस अस्पताल में मीटिंग हाॅल न होने से एक वार्ड को मीटिंग हाॅल के रूप में बनाया जा रहा है, जहां स्वास्थ्य मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है।मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी में कुल 14 स्टाॅफ की तैनाती की गई है। जिनमें सुपरीटेंडेंट डॉ.विवेक प्रताप सिंह, डाॅ. विवेक चौधरी,डाॅ. नित्या सिंह,डॉ.लोकेश पांडेय,
डाॅ अमरेन्द्र मौर्या, एक्स-रे टैक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन 3 फार्मासिस्ट, 2 स्टाॅफ नर्स और 2 वार्ड ब्वाॅय हैं। जिनके सहारे 24 घंटे इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करा पाना मुमकिन नहीं है।
इस संदर्भ में सुपरीटेंडेंट डॉ.विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल में मरम्मत, सफाई और रंगाई- पुताई का काम चल रहा है।
Apr 15 2025, 19:35