रूद्रपुर विसेन में बिना अनुमति मिट्टी खनन पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी

गोण्डा। जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा द्वारा ग्राम रूद्रपुर विसेन, थाना कोतवाली देहात, में बिना अनुमति मिट्टी खनन की शिकायतों को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए खान अधिकारी अभय रंजन को 24 घण्टे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रूद्रपुर विसेन में अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त होने पर खान अधिकारी को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु खान अधिकारी द्वारा बिना किसी गहन जांच के सतही रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई, जिसमें अनुमति प्राप्त भूखण्डों में खनन की बात कही गई तथा उनके शिकायत को आपसी रंजिश से प्रेरित बताया गया।

जिलाधिकारी शर्मा ने इस रवैये को अत्यंत उदासीन व उपेक्षात्मक बताते हुए कहा है कि खनन जैसे संवेदनशील विषय में विभागीय अधिकारी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह तत्काल मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति की निष्पक्ष जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अनधिकृत रूप से खनन कार्य न हो रहा हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी को वैध अनुमति प्राप्त है तो यह देखना आवश्यक है कि वह खनन अनुज्ञप्ति की शर्तों का पूर्ण पालन कर रहा है अथवा नहीं। परन्तु संबंधित प्रकरण में खान अधिकारी द्वारा उक्त जिम्मेदारियों की अनदेखी की गई है, जिससे उनकी कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न उत्पन्न होते हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि खनन अधिकारी तत्काल मौके पर जाकर जांच कर यह सुनिश्चित करें कि यदि अनुमति से इतर किसी भी भूखण्ड पर खनन हुआ है अथवा अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए।

साथ ही निर्देशित किया गया है कि इस संदर्भ में स्पॉट मेमो सहित विस्तृत जांच आख्या 16 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी गोण्डा ने अवैध खनन के प्रकरण में लापरवाही पर खनन अधिकारी से 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

गोण्डा। जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा ग्राम रूद्रपुर विसेन, थाना कोतवाली देहात, में बिना अनुमति मिट्टी खनन की शिकायतों को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए खान अधिकारी अभय रंजन को 24 घण्टे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रूद्रपुर विसेन में अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त होने पर खान अधिकारी को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु खान अधिकारी द्वारा बिना किसी गहन जांच के सतही रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई, जिसमें अनुमति प्राप्त भूखण्डों में खनन की बात कही गई तथा शिकायत को आपसी रंजिश से प्रेरित बताया गया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस रवैये को अत्यंत उदासीन व उपेक्षात्मक बताते हुए कहा है कि खनन जैसे संवेदनशील विषय में विभागीय अधिकारी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह तत्काल मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति की निष्पक्ष जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अनधिकृत रूप से खनन कार्य न हो रहा हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी को वैध अनुमति प्राप्त है तो यह देखना आवश्यक है कि वह खनन अनुज्ञप्ति की शर्तों का पूर्ण पालन कर रहा है अथवा नहीं। परन्तु संबंधित प्रकरण में खान अधिकारी द्वारा उक्त जिम्मेदारियों की अनदेखी की गई है, जिससे उनकी कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न उत्पन्न होते हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि खनन अधिकारी तत्काल मौके पर जाकर जांच कर यह सुनिश्चित करें कि यदि अनुमति से इतर किसी भी भूखण्ड पर खनन हुआ है अथवा अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए।

साथ ही निर्देशित किया गया है कि इस संदर्भ में स्पॉट मेमो सहित विस्तृत जांच आख्या 16 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।

थाना कौड़िया पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-58/25, धारा 191(1),325,326(f),352,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- रितेश चौरसिया पुत्र रामअशीष नि0 सधईपुरवा मौजा खाले जमथरा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को बी0डी0एम0 स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

13.04.2025 को वादी द्वारा थाना कौड़िया में लिखित तहरीर दी गयी कि वह ट्राली पर भूसा लेकर जा रहा था कि रास्ते से हटने की बात को लेकर विपक्षी रितेश चौरासिया द्वारा उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। जिससे उसके हाथ में चोटे आयी है। वादी की तहरीर पर थाना कौड़िया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज 14.04.2025 को थाना कौड़िया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त- रितेश चौरसिया पुत्र रामअशीष नि0 सधईपुरवा मौजा खाले जमथरा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को बी0डी0एम0 स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

महान थे बाबा साहब अम्बेडकर -सूरज सिंह

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अम्बेडकर चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर एक महान महापुरुष थे, सर्व समाज को उन्नति के मार्ग पर चलना सिखाया। सूरज सिंह ने दलित समाज द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा साहब के दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वाहन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर सूरज सिंह के साथ संजय सविता विद्यार्थी राष्ट्रीय सचिव विनोद श्रीवास्तव प्रदेश सचिव शिव सम्पत विधानसभा अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों को भी रखें याद - आयुक्त

गोण्डा। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर आयुक्त, देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने कमिश्नरेट सभागार में तथा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक नमन किया। उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती के अवसर पर जनपद में भव्य कार्यक्रम के आयोजित किया गया। आयुक्त ने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारी अधिवक्ताओं से कहा कि बाबा साहब के मूल मंत्र ‘‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’’ पर अमल करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर भी थे। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि समतामूलक समाज की स्थापना के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना है। और उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हम डॉ० अम्बेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं और एक सशक्त, समान और समावेशी भारत के निर्माण में योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने डॉ० अम्बेडकर जी के जीवन, उनके संघर्षों एवं संविधान निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ० अम्बेडकर जी का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। आज हम सब यहां भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं। यह दिन न केवल एक महापुरुष के जन्मदिवस का प्रतीक है, बल्कि यह हमें उनके विचारों, संघर्षों और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक संदेशों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने जीवन भर शोषण, भेदभाव और असमानता के विरुद्ध संघर्ष किया और समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज की नींव रखी। बाबा साहब का मानना था कि “शिक्षा वह शस्त्र है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना जीवन बदल सकता है।“ उन्होंने शिक्षा को अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य के रूप में देखा। हमें भी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा, सामाजिक समरसता और न्याय के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर एक ऐसे समतामूलक, न्यायप्रिय और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सहयोग करें, जैसा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी ने सपना देखा था।।

डीएम नेहा शर्मा की सख्त कार्यवाही: गलत प्रमाण पत्र जारी करने वाले 11 लेखपालों पर गिरी गाज

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन के दौरान गलत आय एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए 11 लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जांच में कुल 12 प्रकरण सामने आए, जिनमें संबंधित लेखपालों की संलिप्तता प्रमाणित हुई है।

जिलाधिकारी ने इस मामले में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे कार्यवाही की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जा सके।गौरतलब है कि समन्वित बाल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 17 आंगनबाड़ी परियोजनाओं में कुल 231 पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू की गई। जिला प्रशासन ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से संभावित चयन परिणामों को सूचना पट्ट पर सार्वजनिक किया गया, जिससे आमजन की आपत्तियाँ प्राप्त की जा सकें। इन आपत्तियों की गंभीरता से जाँच कर, संबंधित दस्तावेजों का स्थलीय सत्यापन कराया गया।

जाँच के दौरान सदर तहसील से 6, मनकापुर से 1, तरबगंज से 3 और करनैलगंज से 2 मामलों में लेखपालों द्वारा गलत प्रमाण पत्र जारी करने की पुष्टि हुई। इन दस्तावेजों के माध्यम से चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था।

डीएम नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि ऐसी लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस प्रकार की अनियमितता में संलिप्त पाया गया, तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेखपालों का विवरण

1. अभिजीत कुमार – तैनाती: अनंतपुर

2. राम बहादुर यादव – पदोन्नत राजस्व निरीक्षक, वर्तमान में हरदोई में प्रशिक्षणरत; दोषी प्रकरण: 2

3. हिमांशु कुमार – तैनाती: गिलौली

4. संगीता गौड़ – तैनाती: गोविंद पारा

5. प्रवीण कुमार – तैनाती: बनवरिया

6. ज्ञान प्रकाश मिश्रा – वर्तमान पद: राजस्व निरीक्षक, खिरौरा मोहन, तहसील सदर

7. पवन कुमार तिवारी – तैनाती: रामापुर

8. दीपक त्रिपाठी – तैनाती: वजीरगंज

9. मनोज चौबे – तैनाती: दुर्जनपुर डिक्सिर

10. प्रभात कुमार – तैनाती: निंदूरा, करनैलगंज

11. रामनाथ – वर्तमान में राजस्व निरीक्षक, तहसील उतरौला, जनपद बलरामपुर

नगर सेठ शिवकुमार पुरवार का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कर्नलगंज, गोण्डा। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और नगर सेठ के नाम से प्रसिद्ध शिवकुमार पुरवार का आज निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे।

शिवकुमार पुरवार लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली।

- व्यापार और परोपकार में मिसाल थे नगर सेठ

मुख्य रूप से गल्ला व्यवसाय से जुड़े शिवकुमार पुरवार न सिर्फ व्यापारी समुदाय के बीच सम्मानित थे, बल्कि जनहित में उनके परिवार द्वारा देश-प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों पर धर्मशालाओं का निर्माण कराया गया। उनके पूर्वजों द्वारा बनवाए गए ये धार्मिक विश्राम स्थल आज भी बाबा धाम (देवघर), बद्रीनाथ, काशी और रामनगरी अयोध्या जैसे स्थानों पर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।

- श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

उनके निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर एकत्रित हो रहे हैं। उनका निधन न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

*पुलिस अधीक्षक ने भारतरत्न बाबासाहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर पुलिस लाइन में उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा भारतरत्न बाबासाहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान तथा संविधान, समानता व न्याय के उनके आदर्शों को स्मरण किया गया ।

उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधन करते हुए बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा भारतीय समाज को न्याय, समानता और बंधुता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता और सद्भावना बनाए रखनी चाहिए। उन्होने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को समाज के वंचित, शोषित और पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान की रचना की, बल्कि समरस समाज की नींव भी रखी।

इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा पुलिस कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर भारतरत्न बाबासाहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर पुलिस लाइन में उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान तथा संविधान, समानता व न्याय के उनके आदर्शों को स्मरण किया गया।

दलित व उपेक्षित समाज के मसीहा थे बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर : राम भजन चौबे

गोण्डा। विधान सभा क्षेत्र तरबगंज के बेलसर स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को बोधिसत्व बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरूप यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सपा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता रामभजन चौबे ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संविधान के कुशल शिल्पी, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री व समाज सुधारक बाबा साहेब ने भारतीय संविधान की संरचना कर देश में समता मूलक समाज की स्थापना की। समाज में अन्याय शोषण व अस्पृश्यता के शिकार दलित व पिछड़े समाज को समता व स्वतंत्रता का अधिकार दिलाने के कारण बाबा साहेब दलितों के मसीहा कहलाए। सपा के युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार चौबे ने कहा कि बाबा साहेब का भारतीय संविधान में समतामूलक व समान स्वतंत्रता की व्यवस्था कर उपेक्षित समाज को मुख्य धारा में लाने का ऐतिहासिक योगदान युगों युगों तक अमर रहेगा।

सभा में उपस्थित डॉ. रामबिहारी सिंह, राजबहादुर तिवारी, पिंटू गौतम, धर्मेन्द्र तिवारी, रवि मिश्रा, रोहित चौबे, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक शुक्ला, सुरेश साहू,जीतेन्द्र, रिंटू सिंह,पिंटू सिंह,सूरज भारती सभासद, रामसतेशर चौबे, अवधराज तिवारी, प्रमोद चौबे,अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, रमेश चौबे व दिलीप पाण्डेय आदि ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर गोंडा में 15 दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन आज से

गोंडा। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद गोंडा में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को सामाजिक समरसता, संविधान के प्रति जनजागरूकता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 14 अप्रैल को

जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में 14 अप्रैल को प्रातः 11 बजे बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित भाग लेंगे। कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक, जिला सूचना अधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है।

ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी और जागरूकता कार्यक्रम

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" टैगलाइन के साथ प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरियों का समापन एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित अमृत सरोवर स्थलों या बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ किया जाएगा। साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां और सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा।

संविधान के मूल तत्वों पर आधारित शैक्षिक गतिविधियां

दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जिले के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में संविधान से संबंधित विषयों—जैसे कि मौलिक अधिकार, कर्तव्य, नीति निर्देशक तत्व, संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं नवीन संशोधनों—पर क्विज, वाद-विवाद, सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता जैसे विषयों पर विशेष बल दिया जाएगा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संविधान सभा के महिला सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके संबंधित ग्रामों में विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देशित किया है कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारी पूर्वक कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित करें। जिला एवं ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।