*पुलिस अधीक्षक ने भारतरत्न बाबासाहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर पुलिस लाइन में उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा भारतरत्न बाबासाहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान तथा संविधान, समानता व न्याय के उनके आदर्शों को स्मरण किया गया ।
उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधन करते हुए बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा भारतीय समाज को न्याय, समानता और बंधुता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता और सद्भावना बनाए रखनी चाहिए। उन्होने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को समाज के वंचित, शोषित और पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान की रचना की, बल्कि समरस समाज की नींव भी रखी।
इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा पुलिस कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर भारतरत्न बाबासाहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर पुलिस लाइन में उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान तथा संविधान, समानता व न्याय के उनके आदर्शों को स्मरण किया गया।
Apr 14 2025, 16:36