मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 'झरिया' एल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर अटल नगर के पचेड़ा में 'झरिया' एल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया। इस प्लांट का संचालन पचेड़ा, अभनपुर के शारदा स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। प्लांट के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने समूह की दीदियों से बातचीत की और एल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट संबंधी जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर प्लांट के एल्कलाइन पेयजल का स्वाद भी चखा और कहा कि एल्कलाइन जल शरीर के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। बिहान समूह की महिलाओं द्वारा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर यूनिट के संचालन को मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने झरिया मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल भी लॉन्च किया। यह ऐप लोगों को ऑनलाइन एल्कलाइन पेयजल की मांग करने की सुविधा देगा। उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के संयुक्त सहयोग से इस प्लांट की स्थापना की गई है। इस प्लांट में समूह की दस महिलाएं प्लांट का संचालन कर रही हैं। बिहान टीम द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन एवं समन्वय स्थापित कर उन्हें आजीविका संवर्धन की दिशा में निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

यह प्लांट पूर्णतः आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जिसमें प्रोसेसिंग से लेकर पैकेजिंग तक की सभी व्यवस्थाएं उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की गई हैं। संयंत्र में नवीनतम मशीनों से युक्त दो प्रयोगशालाएं भी स्थापित की गई हैं, जो जल की शुद्धता और एल्कलाइन स्तर की निरंतर जांच एवं नियंत्रण सुनिश्चित करती हैं। इस संयंत्र से रायपुर, नवा रायपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता युक्त एल्कलाइन जल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

इस प्लांट में बिहान की लगभग 10 महिलाएं सतत स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी और उन्हें ‘लखपती दीदी’ के लक्ष्य की ओर बढ़ने का सशक्त अवसर प्राप्त होगा। एल्कलाइन पानी के सेवन से शरीर का पीएच स्तर संतुलित रहता है। एल्कलाइन पानी से हाइड्रेशन बेहतर होता है, वजन नियंत्रित रहता है, हड्डियाँ मजबूत होती हैं और शरीर प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स होता है। इसके साथ ही यह त्वचा की सेहत में सुधार लाता है और हृदय को स्वस्थ रखने में भी सहायक होता है।

समूह की दीदियों ने बताया कि इस संयंत्र से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर 500 एमएल की काँच की बोतलों में आपूर्ति की जाएगी। काँच की बोतलों से ड्रिंकिंग वॉटर आपूर्ति से प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग में कमी आने से पर्यावरणीय संतुलन बेहतर होगा और प्लास्टिक जनित दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही, नवा रायपुर क्षेत्र को ‘नो प्लास्टिक जोन’ के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस पहल होगी। यह पैकेज्ड ड्रिंकिंग पेयजल की आपूर्ति सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में माँग अनुसार की जाएगी।

समूह की अध्यक्ष पूनम बारले ने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि आज पहले दिन ही उन्हें भारतीय प्रबंध संस्थान नवा रायपुर से 200 बोतल पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की माँग प्राप्त हुई है, जिसे समूह की महिलाएं स्वयं ई-रिक्शा के माध्यम से पहुँचा रही हैं।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, उद्योग सचिव रजत कुमार, एनआरडीए सचिव अंकित आनंद, एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल तथा सीईओ जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन उपस्थित थे।

मासूम बच्ची से रेप-मर्डर मामले में गरमाई सियासत: CBI जांच की मांग कांग्रेस दुर्ग से रायपुर तक निकालेगी न्याय यात्रा,सीएम हाउस का भी करेंगे घेराव

रायपुर- दुर्ग की मासूम बच्ची के साथ हुई वीभत्स घटना को लेकर प्रदेश में सियासत गरम है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए 18 से 21 अप्रैल तक “न्याय यात्रा 2.0” निकालने का ऐलान किया है. यह पदयात्रा दुर्ग से रायपुर तक 45 किमी की होगी, जिसका नेतृत्व पीसीसी चीफ दीपक बैज करेंगे. वहीं 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर घटना में न्याय की मांग करेंगे. इस दौरान कांग्रेस CBI जांच की मांग को लेकर भी दबाव बनाएगी.

दरअसल, आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई घटना को लेकर प्रेस वार्ता की गई, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस जांच समिति की संयोजक संगीता सिन्हा और अन्य सदस्य मौजूद रहे. दीपक बैज ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. पीड़ित परिवार के लोगों को ही पुलिस रात को उठकर थाने ले गई और मारपीट किया गया. घर में मौजूद आठ साल की बच्ची से मारपीट का उन्होंने आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या लोहारीडीह जैसी परिस्थिति उत्पन्न करना चाहती है सरकार ? उन्होंने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि थाने में पुलिस ने पीड़ित परिजनों को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया है. दीपक बैज ने पुलिस की जांच में कई सवाल उठाए और CBI से मामले की जांच करने की मांग की.


राज्यपाल से कांग्रेस करेगी मुलाकात

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में कांग्रेसजन 13 अप्रैल को राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन जाएंगे. इस दौरान उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद 18 से 21 अप्रैल तक कांग्रेस “न्याय यात्रा” निकालकर दुर्ग की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग करेगी.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस ने CBI जांच की मांग की है. पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस ने आशंका ज़ाहिर की है. CBI को केस हैंडओवर करने की कांग्रेस ने मांग की है. घटना को लेकर कांग्रेस राज्यपाल से चर्चा करेगी. 13 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की जाएगी. घटना की रिपोर्ट सचिन पायलट को पीसीसी चीफ ने सौंपी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दुर्ग की मासूम को ‘दुर्ग की निर्भया’ से संबोधित किया और कहा कि दुर्ग की निर्भया के लिए कांग्रेस गंभीर है. कांग्रेस 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक न्याय यात्रा निकालेगी.

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला इलाके की रहने वाली 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई गई थी. बताया गया कि, रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. पुलिस भी तलाश में जुटी लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला. इस बीच, शाम 7.30 बजे सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली है. परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को डिक्की से बाहर निकाला. इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली.

बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी. उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी. परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

भीड़ ने संदेही के घर लगाई आग

वारदात के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. देर रात कार मालिक के घर और कार में तोड़फोड़ भी हुई. इधर पुलिस ने भी, कार मालिक, उसके ड्राइवर समेत 5 लोगों को संदेह आधार पर हिरासत में लिया. इनमें बच्ची का चाचा भी था. इसके बाद, आगे की पूछताछ में संदिग्ध में 3 लोग बचे. पुलिस का कहना है कि, पूछताछ, टेक्निकल सबूत और आरोपी के कबूलनामा से ये पता चला का कि, आरोपी बच्ची का ही चाचा है. फिलहाल उसे रिमांड में लेकर और सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे.

इन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला

मामले में प्रार्थी ओम नगर, उरला निवासी सन्नी यादव पिता स्व. मनोहर लाल यादव की रिपोर्ट पर मोहन नगर थाना में अपराध क्रमांक 133/25 धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. प्रकरण में धारा 103 (1), 64 (2)(एफ), 65 (2), 66, 238(ए) बीएनएस एवं 6 पॉक्सो एक्ट का समावेश किया गया है.

SP ने किया SIT का गठन

मामले में दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तंवर की अगुवाई में गठित टीम पूरे मामले में साक्ष्य जुटाने से लेकर फास्ट ट्रेक कोर्ट में चार्ज शीट पेश करने का काम करेगी.

इस विशेष जांच दल में मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पाठक, छावनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, उप निरीक्षक पारस ठाकुर (मोहन नगर थाना), सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र देशमुख (थाना मोहन नगर), सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, (रक्षा टीम) प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे (मोहन नगर थाना) को शामिल किया गया है.

सात साल बाद कोर्ट का फैसला : आरआई की पिटाई मामले में BJP के पूर्व पार्षद को 5 साल की सजा

रायपुर- सात साल पहले राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट के मामले में जिला अदालत ने भाजपा के पूर्व पार्षद आकाश दुबे और उसके साथी को 5 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. 5 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. जिला अपर सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर की अदालत ने शुक्रवार को आरोपी आकाश दुबे और उनके साथी श्याम प्रकाश साहू को सजा सुनाई है.

बता दें कि आरोपी आकाश दुबे ब्राम्हणपारा वार्ड के पार्षद रहे हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी सरिता दुबे पार्षद हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जमीन के सीमांकन के दौरान विवाद पर प्रार्थी किशोर वर्मा और राजस्व निरीक्षक से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी. राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र चंद्राकर की पिटाई की, जिससे बांये हाथ में गंभीर चोटें आई.

आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाने में धारा 294, 506, 186, 353, 332, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. प्रार्थी राजेन्द्र चंद्राकर की एक्स-रे रिपोर्ट के बाद विवेचना में 333 धारा जोड़ी गई. सुनवाई के दौरान आरोपियों ने स्वयं को निर्दोष बताया, लेकिन बचाव में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया. इसके बाद अदालत ने आकाश दुबे और उसके साथी श्याम प्रकाश साहू को 5 वर्ष और एक वर्ष की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा 5 हजार रुपये अर्थदंड लगाया. दोनो सजाएं एक साथ चलेगी.

ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में बीजू कार्ड बैन : अस्पतालों में चल रहा था अवैध कमाई का खेल, माझी सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर- अस्पतालों में ओडिशा की हेल्थ स्कीम के तहत जारी बीजू कार्ड से जमकर कमाई की जा रही थी। इसके चलते ओडिशा के अलावा अन्य राज्यों में संचालित इस योजना को अब बंद कर दिया गया है। अब ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के अस्पतालों में बीजू कार्ड से मरीजों का इलाज नहीं होगा। पहले से इस कार्ड के जरिए भर्ती मरीजों का इलाज जारी रहेगा। नए मरीज भर्ती करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका आदेश ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजू कार्ड से इलाज के लिए दर्जनभर से ज्यादा अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें से कुछ ने अपने एजेंट ओडिशा तक फैला रखे हैं, जो मुफ्त इलाज का झांसा देकर मरीजों को अपने वाहन से छत्तीसगढ़ के अस्पताल तक ला रहे हैं। इस कार्ड से जमकर कमाई इसलिए भी हो रही है, क्योंकि ओडिशा सरकार इस कार्ड के माध्यम से पांच से दस लाख रुपए तक इलाज की सुविधा दे रही है। यहां बताना लाजिमी है कि छत्तसीगढ़ के आयुष्मान कार्ड में भी गड़बड़ी का खुलासा हो चुका है और डेढ़ दर्जन से ज्यादा अस्पतालों को नोटिस जारी किया जा चुका है। कुछ का पंजीयन भी रद्द हो चुका है। 

ज्यादा पैसा कमाने कई पैंतरे अपना रहे पंजीकृत निजी अस्पताल

आयुष्मान की तरह ही बीजू कार्ड में भी खेल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आयुष्मार्ड कार्ड में मरीजों को पचास हजार से लेकर पांच लाख तक की सुविधा दी जा रही है, जबकि ओडिशा के बीजू स्वास्थ्य कार्ड में यह राशि पांच से दस लाख रुपए तक है। इस योजना में उपचार राशि का भुगतान भी छत्तीसगढ़ की तुलना में काफी में तेजी से किया जाता है। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए पंजीकृत निजी अस्पताल विभिन्न तरह के पैंतरे अपना रहे हैं।

आईसीयू में भर्ती का खेल

स्वास्थ्य योजनाओं में सामान्य वार्ड और आईसीयू में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए अलग अलग पैकेज निर्धारित है। ज्यादा रकम की चाह में अस्पताल प्रबंधन सामान्य मरीजों को सीरियस बताने और कभी गैर जरूरी ऑपरेशन करने से भी नहीं चूकते हैं। पिछले दिनों राज्य के कुछ अस्पतालों पर इसी मामले में जुर्माना भी किया गया है।

एक्शन मोड में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड, वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करने दिल्ली से रायपुर पहुंची 10 सदस्यीय टीम

रायपुर- भारत में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड एक्शन मोड में आ गया है. वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करने भारत सरकार की 10 सदस्यीय टीम दिल्ली से रायपुर पहुंची है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के साथ टीम फाते शाह मार्केट टिकरापारा में वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण कर रही.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंह को पदभार ग्रहण पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंह ने पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने पदभार ग्रहण पर सौरभ सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मुख्यमंत्री के सचिव एवं खनिज विभाग के सचिव पी.दयानंद, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक सुनील जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

नवा रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने ई-ऑटो सेवा का किया शुभारंभ, लखपति दीदी योजना के तहत 40 महिलाओं को मिला रोजगार

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में एक नई पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन सेवा—ई-ऑटो सेवा—का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह सेवा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के सहयोग से शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक परिवहन सेवा का शुभारम्भ नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार का एक सशक्त प्रयास है।

ई-ऑटो सेवा का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा, जिसमें 3 क्लस्टरों के 15 ग्राम संगठनों की कुल 40 महिला सदस्य शामिल हैं। यह ई-ऑटो सेवा 130 किलोमीटर के दायरे में आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगी।

‘लखपति दीदी योजना’ के तहत यह पहल 40 महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। महिलाओं की मासिक आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। यह सेवा आने वाले समय में स्थानीय परिवहन के क्षेत्र में एक मॉडल बनकर उभरेगी, जिससे नवा रायपुर के निवासियों को सुविधाजनक, किफायती और प्रदूषण रहित परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

राजधानी रायपुर में नारायण सेवा संस्थान द्वारा रविवार को दिव्यांग जनों हेतु दूसरी बार नारायण आर्टिफिशियल लिम्ब माप शिविर का आयोजन

रायपुर- राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन रविवार 13 अप्रैल को रायपुर के जैन दादा बाड़ी, एम.जी. रोड़ रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगा। संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंगविहिन हुए है अथवा पुराने भारी या ओल्ड तकनीक वाले कृत्रिम अंग के चलते दुःखभरी जिन्दगी जी रहे दिव्यांगों को सशक्त और आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है। पदमश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव की प्रेरणा से संस्थान विगत 40 वर्षों से संस्थान मानवता और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है। छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजनों को रायपुर में मदद पहुंचाने के भाव से विशाल निःशुल्क दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण लिम्ब मैजरमेंट शिविर जैन दादा बाड़ी, एम.जी. रोड़ रायपुर में रविवार 13 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा।

प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए निदेशक गौड़ ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान का यह फ्री कैम्प विशेष है। यह कुआँ प्यासे के पास योजना के तहत आयोजित है। इसमें दिव्यांग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा देखा जाएगा और टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ नारायण लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब का माप लिया जायेगा। इन दिव्यांगों को संस्थान लगभग दो माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर निःशुल्क फिटमेंट करेगा। विदित हो बीते साल मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में 850 लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए है।

शिविर सहयोजक भरत पालीवाल ने बताया कि इस शिविर में आने वाले रोगीयों - परिजनों को निःशुल्क भोजन, चाय अल्पाहार दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निदेशक भगवान प्रसाद गौड़, आश्रम प्रभारी हेमंत कुमार और संयोजक भरत पालीवाल ने शिविर का पोस्टर जारी किया।

 

उन्होंने बताया कि इस शिविर के लिए संस्थान पदाधिकारीयों ने रायपुर के सम्मानित व्यक्तियों और मंत्रियों को आमन्त्रित किया है।

संस्थान निदेशक गौड़ ने दिव्यांगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए अपील करते हुए कहा इस शिविर में भाग लेने के इच्छुक दिव्यांग स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दिखाते हुए 2 फोटो लेकर आए। शिविर संबंधी अधिक जानकारी के लिए संस्थान हेल्पलाइन नम्बर 70235-09999 पर संपर्क करें।

नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्टृपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 40 हजार से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है। संस्थान अब छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।

रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, निगम की 8 महिला कर्मचारी हुई घायल, 4 की हालत गंभीर

दुर्ग- शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कार चालाक ने शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारियों से भरी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना के वक्त ऑटो में 8 महिलाएं सवार थी. कार की टक्कर के बाद चार महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर अलका बाघमार और पूर्व विधायक अरुण वोरा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे.

जानकरी के मुताबिक, ऑटो में 8 महिला सफाई कर्मचारी सवार थी. CG 07 CV 1947 क्रमांक कार ने रॉन्ग साइड से आते हुए ऑटो को पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. टक्कर होते ही कार के एयर बैग खुल गए और चालक बच गया. लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है. अन्य महिला सफाई कमर्चारियों को मामूली चोटें आई है.

विधायक, पूर्व MLA और महापौर पहुंचे अस्पताल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर अलका बाघमार और पूर्व विधायक अरुण वोरा जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.

मासूम से दुर्ग जैसी दरिंदगी की कोशिश : 500 का नोट दिखाकर बहला-फुसलाकर ले गया युवक, बच्ची ने दिखाई समझदारी, आरोपी के चंगुल से भागी

बिलासपुर-  7 साल की बच्ची के साथ आरोपी ने दुर्ग जैसी दरिंदगी की कोशिश की, लेकिन बच्ची ने समझदारी दिखाई और किसी तरह आरोपी की चंगुल से भागी. बच्ची ने परिजनों के पास पहुंचकर उन्हें आरोपी की सारी हरकत बताई. इससे गुस्साए परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है.

तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच आरोपी परमेश्वर पटेल उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. उसने बच्ची को 500 रुपए का नोट दिखाया और उसे देने की बात कहते हुए गलत काम करने की शर्त रखी. बच्ची पहले तो उसके साथ चली गई, लेकिन अचानक वह आधे रास्ते से उसका हाथ छुड़ाकर भाग गई और अपने चाचा के पास पहुंची और उसे कसकर पकड़ लिया. चाचा ने जब उससे ऐसा करने के पीछे कारण पूछा तो डरी सहमी बच्ची ने आरोपी की हरकतों के बारे में बताया.

माता-पिता अपने बच्चों को दें गुड टच बैड टच की जानकारी : टीआई

बच्ची के चाचा व उसके अन्य परिजनों ने मिलकर आरोपी परमेश्वर पटेल की पहले तो वहीं जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे तोरवा थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने कहा कि बच्ची की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने माता-पिता से बच्चियों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताने की अपील की है, ताकि वे इस तरह की स्थितियों को भापकर खुद की सुरक्षा कर सकें.