*गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक नवाचार की दिशा में बड़ा निर्णय*
![]()
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक आज कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें प्रमुख है विज्ञान के स्नातक छात्रों को मनोविज्ञान तथा भूगोल विषयों के चयन की अनुमति देना।
उदाहरण के लिए अब बी.एससी. के छात्र भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान जैसे पारंपरिक विज्ञान विषयों के साथ यदि चाहें तो मनोविज्ञान या भूगोल को भी तीसरे विषय के रूप में चुन सकेंगे। इन दोनों विषयों में 80 सीटों के एक-एक सेक्शन को सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित करने की अनुमति दी गई है।
कुलपति प्रो. टंडन ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों को अधिक विकल्प और बहुविषयक शिक्षा की सुविधा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि देश के अनेक विश्वविद्यालयों में यह संयोजन पहले से ही उपलब्ध है।
बैठक में एलएलएम कार्यक्रम में 25 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति भी प्रदान की गई, जो सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित होंगी। वर्तमान में एलएलएम में 36 सीटें उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त, बी. फार्मा की सीटें 60 से बढ़ाकर 100 करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। यह निर्णय फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुमति के पश्चात लागू किया जाएगा।
कुलपति ने यह भी जानकारी दी कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध व छात्रहित में संपन्न कराने हेतु आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
परीक्षा समिति की बैठक में भी लिए गए अहम निर्णय
इसी दिन परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन भी कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी सत्र से बीबीए एवं बीएससी कृषि कार्यक्रमों की सभी सेमेस्टर परीक्षाएं विवरणात्मक (डिस्क्रिप्टिव) रूप में आयोजित की जाएंगी।
इसके साथ ही, बीटेक की वर्तमान सेमेस्टर परीक्षाएं भी डिस्क्रिप्टिव पद्धति में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा समिति ने यह सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की कि आगामी परीक्षाएं पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपन्न हों। इसके लिए ठोस रणनीति एवं तकनीकी उपायों पर विस्तार से विचार किया गया।
Apr 08 2025, 19:46