*भाजपा कार्यकर्ता को बीते एक वर्ष से नहीं मिल रही पेंशन*
![]()
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के भेऊंसा उर्फ बनकटां ग्रामसभा के बर्रोही मौजे के निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष रामवृक्ष 68 वर्ष को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि पहले 5 तक पेंशन मिल रही थी किंतु बीते एक वर्ष से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है।पेंशन पाने के लिए रामवृक्ष खजनी तहसील ब्लॉक और जिले पर विकास भवन के दर्जनों चक्कर लगा चुके हैं।बताया कि अधिकारी कहते हैं कि सभी दस्तावेज दुरूस्त हैं इंतजार कीजिए पेंशन आप के बैंक खाते में आएगी। पेंशन के लिए कर्मचारियों को भेंट भी दे चुके हैं, किन्तु बीते एक वर्ष से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है।पेशे से किसान रामवृक्ष अपने गांव से भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं,चुनावों के दौरान वह एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Apr 08 2025, 18:01