भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कस्बे से शराब की दुकान हटाने की मांग
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के महदेवा बाजार कस्बे में मेन मार्केट में दुकानों,आवास,स्कूल,मन्दिर और अस्पताल के पास खुली सरकारी शराब की दुकान को हटा कर दूसरे स्थान पर खोलने की मांग को लेकर आज कस्बे के निवासियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। बीते सप्ताह से ही कस्बे के लोगों द्वारा तहसील एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों से कस्बे में सघन आबादी और रिहायशी क्षेत्र से सरकारी शराब की दुकान को हटाने की मांग की जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कस्बे के रिहायशी क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने का बड़ा दुष्प्रभाव पड़ेगा। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने जाने स्कूल में आने जाने वाले बच्चों तथा मार्केट में सामान खरीदने के लिए आने जाने वाले ग्राहकों के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी। शराब की दुकान पर शराबी जुटेंगे, आए दिन शोरगुल और हंगामे के बीच महिलाओं और बच्चों के लिए घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो जाएगा। तीव्र आक्रोश और विरोध जताते हुए कस्बेवासियों ने एकजुट होकर जिला अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी और एसडीएम से दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग करते हुए बताया कि शराब की दुकान मेडिकल स्टोर एवं अस्पताल के बगल में खुली है। आसपास लोगों के आवास हैं उक्त दुकान से करीब बालिका विद्यालय एवं श्री हनुमान जी का मन्दिर है, यहाँ सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं दुकान खुलने के बाद लोगों का आना-जाना बंद हो गया है।
मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा ने बताया कि शराब की दुकान यहां से हटाने की मांग अधिकारियों से की गई है लेकिन दुकान नहीं हटाई जा रही है। कस्बे के सुमित चन्द, अतुल तिवारी, छोटेलाल कसौधन, सुधाकर शुक्ल, मुन्ना वर्मा,सन्तोष कसौधन, सुरेश यादव, विवेकानंद यादव समेत सैकड़ों ग्रामवासी ने जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर को पत्रक सौंप कर कस्बे से दूर शराब की दुकान खोलने की मांग की है।
Apr 08 2025, 17:14