आठ वर्ष में उत्तर प्रदेश की बदली है तस्वीर: ई.सरवन निषाद

गोरखपुर/चौरी चौरा। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष सफलतम पूरा होने पर मंगलवार को चौरी चौरा विधायक ई. सरवन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक से बाइक रैली निकली जो नई बाजार, माईधीया, भोपा बाजार, फुटहवा ईनार होते हुए मोतीराम में समाप्त हुआ। विधायक ई.सरवन निषाद ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीब, शोषित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास का जो नारा है उसको साकार किया जा रहा है। प्रदेश के आठ वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं और गांव गरीब किसान नौजवान सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और विकास की गंगा बह रही है पिछली सरकारों में योजनाओं में बिचौलियों की चांदी होती थी।

योजनाओं में लूट खसोट होता था आज एक रुपए सीधे गरीब के बैंक खाते में मिल रहा है। रैली में मुख्यरूप से पूर्व विधायक राज्यदर्जा प्राप्त मंत्री बेचन राम, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी, युवा जिला अध्यक्ष निरज दुबे, जिलापंचायत सदस्य दीपू जयसवाल, ब्लाक प्रमुख सुमन यादव, प्रतिनिधि प्रमुख मानवेन्द्रर यादव, रामदयागर निषाद, मंडल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, प्रधान विरेंद्र निषाद, राजन पांडे, निहाल, आदित्य, राजकुमार निषाद, मनीष निषाद , ओम प्रकाश निषाद, विपिन निषाद, धनराज निषाद, राकेश निषाद, सुग्रीव निषाद, रामबाबू निषाद, अमरनाथ निषाद, रमेश निषाद, संजय निषाद, कल्याण निषाद, कृष्णा निषाद, पूर्व चैयरमैन जेपी गुप्ता, संजय वर्मा, रामबचन, योगेन्द्र जयसवाल, चंदन मिश्रा, सहित तमाम नौजवानों मौजूद रहें ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कस्बे से शराब की दुकान हटाने की मांग

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के महदेवा बाजार कस्बे में मेन मार्केट में दुकानों,आवास,स्कूल,मन्दिर और अस्पताल के पास खुली सरकारी शराब की दुकान को हटा कर दूसरे स्थान पर खोलने की मांग को लेकर आज कस्बे के निवासियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। बीते सप्ताह से ही कस्बे के लोगों द्वारा तहसील एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों से कस्बे में सघन आबादी और रिहायशी क्षेत्र से सरकारी शराब की दुकान को हटाने की मांग की जा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कस्बे के रिहायशी क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने का बड़ा दुष्प्रभाव पड़ेगा। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने जाने स्कूल में आने जाने वाले बच्चों तथा मार्केट में सामान खरीदने के लिए आने जाने वाले ग्राहकों के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी। शराब की दुकान पर शराबी जुटेंगे, आए दिन शोरगुल और हंगामे के बीच महिलाओं और बच्चों के लिए घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो जाएगा। तीव्र आक्रोश और विरोध जताते हुए कस्बेवासियों ने एकजुट होकर जिला अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी और एसडीएम से दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग करते हुए बताया कि शराब की दुकान मेडिकल स्टोर एवं अस्पताल के बगल में खुली है। आसपास लोगों के आवास हैं उक्त दुकान से करीब बालिका विद्यालय एवं श्री हनुमान जी का मन्दिर है, यहाँ सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं दुकान खुलने के बाद लोगों का आना-जाना बंद हो गया है।

मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा ने बताया कि शराब की दुकान यहां से हटाने की मांग अधिकारियों से की गई है लेकिन दुकान नहीं हटाई जा रही है। कस्बे के सुमित चन्द, अतुल तिवारी, छोटेलाल कसौधन, सुधाकर शुक्ल, मुन्ना वर्मा,सन्तोष कसौधन, सुरेश यादव, विवेकानंद यादव समेत सैकड़ों ग्रामवासी ने जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर को पत्रक सौंप कर कस्बे से दूर शराब की दुकान खोलने की मांग की है।

किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव स्वर्गीय अनिल तिवारी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि -अनिल सोनकर

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के कारण कार्यालय स्थित बेतिया हाता में नौजवान क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. अनिल तिवारी का असामायिक में निधन एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के नि.उपाध्यक्ष सत्येंद्र निषाद ने किया अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री निषाद ने कहा डॉक्टर अनिल तिवारी चौमुखी प्रतिभा के धनी, अति मिलनसार ,क्रांतिकारी तेवर , संगठन में अपनी भूमिका अग्रणी निभाते रहते थे कोई भी कार्य उनके लिए कठिन नहीं था।

बैठक का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के नि. महामंत्री/मीडिया प्रभारी अनिल सोनकर ने कहा डॉक्टर अनिल तिवारी छात्र जीवन से ही संघर्षशील थे उन्होंने छात्रों की लड़ाई नौजवानों की लड़ाई लड़ने के लिए नौजवान क्रांतिकारी मोर्चा का गठन किया था जिसमें मैं उनकी कमेटी में उपाध्यक्ष के रूप में काम करते हुए लगभग 15 साल बिताए उसके बाद महानगर कांग्रेस कमेटी में सदस्यता लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीति की शुरुआत हुई जिसमें विभिन्न पदों पर रहते हुए डॉ अनिल तिवारी इस समय उत्तर प्रदेश कीसान के महासचिव पद पर स्थापित थे इनके ना रहने से कांग्रेस पार्टी की अपूरणीय छती हुई है।

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के नि.वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा डॉक्टर तिवारी बहुत ही सौम्य स्वभाव एवं क्रांतिकारी तेवर, और किसने की समस्याओं के लिए निरंतर आंदोलन करते रहते थे उनके कार्यक्षेत्र को भुलाया नहीं जा सकता।

श्रद्धांजलि सभा में, आलोक शुक्ला, कालन्जय राम त्रिपाठी, हरी सेवक त्रिपाठी, दिलीप कुमार निषाद, प्रदीप मिश्रा, मेराज खान, चंद्र प्रकाश पांडे, श्रीष उपाध्याय, महेंद्र नाथ मिश्रा, डा पी एन भट्ट, विजय राव, विनोद त्रिपाठी, देवेंद्र निषाद, धनुष, धर्मराज चौहान, प्रदीप नाथ शुक्ला आदि लोगों उपस्थित थे।

*मां दुर्गा और जय श्रीराम के जयकारों से गूंजे मठ मंदिर*

खजनी गोरखपुर।वासंतिक नवरात्र पर्व के अंतिम दिन चैत्र रामनवमी पर्व पर क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों और अनुष्ठानों की धूम रही। रूद्रपुर खजनी के प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर एवं प्राचीन काली मंदिर में सबेरे से ही भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने हलवा, पूरी,चना,गुड़,नारियल,चुनरी चढ़ा कर तथा धूप,दीप,कपूर जलाकर और फल मिष्ठान आदि का भोग चढ़ा कर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की रामनवमी के अवसर पर पूरे दिन घरों और मंदिरों में हवन और भंडारों के कार्यक्रम हुए।

रूद्रपुर गांव के काली मंदिर,समाधिनाथ,ठाकुरद्वारा मंदिर,भरोहियां और रामपुर पांडेय गांव के रामदरबार मंदिर(ठाकुरद्वारा) में भव्य राम जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। साथ ही मंझरियां गांव में स्थित देई माता मंदिर भैंसा बाजार कस्बे के काली मंदिर खजुरी,रकौली,सतुआभार, बेलडांड़,खुटभार,बहुरीपार आदि दर्जनों गांवों में स्थित देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना की गई।मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने पारंपरिक लोकनृत्य और देवी गीतों का आयोजन किया, साथ ही लोक कलाकारों ने भक्ति भजनों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, मंदिरों मठों में पूजा अर्चना के साथ ही आस्थावान श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन, हवन और भोजन आदि विविध आयोजन भी किए गए।

कन्या पूजन कर मुख्यमंत्री ने की मातृ शक्ति की आराधना

गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने के साथ उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति समेत अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र (वासंतिक) नवरात्र की नवमी तिथि पर रविवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया।

नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। दुर्वा से उनका अभिषेक किया, माला पहनाई। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने अन्न क्षेत्र में सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा।

कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे। पूजन के दौरान काशी से पधारे जगद्गुरु स्वामी संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ सहित कई संत व मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कन्या पूजन से पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।

*समाधान दिवस में समस्याएं लेकर पहुंचे 93 फरियादी, 7 विवादों को मौके पर निपटारा*

गोरखपुर- तहसील मुख्यालय में आयोजित अप्रैल महीने के पहले समाधान दिवस में हर बार की तरह भूमि विवादों से संबंधित समस्याओं की भरमार रही। अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह के समक्ष कुल 93 फरियादी पेश हुए, जिनमें 7 विवादों को मौके पर सुलझा लिया गया।शेष 86 मामलों को संबंधित अधिकारियों को जांच और निष्पक्ष कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।

कूंआं गांव की ग्रामप्रधान कौशल्या यादव के प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव ने एसडीएम को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि गांव के सरकारी खलिहान की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और साजिशन खतौनी में भी नाम परिवर्तन करा लिया है। एसडीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार नायब तहसीलदार अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*सीएम से मिले भाजपा मंडल अध्यक्ष, समस्याएं बताईं*

गोरखपुर- भारतीय जनता पार्टी के खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा महामंत्री बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी धर्मराज उर्फ रिंकू दूबे तथा मयंक त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक मुलाक़ात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।साथ ही सीएम को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की।

सीएम को सौंपे गए पत्र में संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण, अस्पताल में नियमित डॉक्टर की तैनाती और नहर पर पुलिया का निर्माण कराने की मांग करते हुए जनहित में शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया। सीएम योगी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

*नेता प्रतिपक्ष ने सपा कार्यालय पर महर्षि कश्यप एवं निषादराज गुह्य व सम्राट अशोक की मनाई जयंती*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह्य जी की जयंती के साथ ही सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने तथा संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह्य दोनों महापुरूषों का जीवन दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है। सम्राट अशोक महान शासक थे।प्रदेश की जनता भाजपा की दबंगई और अराजकता से त्रस्त है। किसानों, गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। समाज का हर वर्ग परेशान और बदहाल है। भाजपा सरकार संविधान विरोधी काम कर रही है।भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया। नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार नहीं है। भाजपा सरकार में नौजवानों का भविष्य नहीं बचा है। किसान को फसल की लागत भी नहीं मिल रही है। भाजपा ने जो भी वायदे किए वे सिर्फ जुमला बनकर रह गए हैं। भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। भाजपा सरकार की बेदखली से ही जनता को अच्छे दिन देखने को मिलेंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव आदि मौजूद रहे

*शिक्षा का सवाल समाज की प्राथमिकता में शामिल नहीं: ध्रुव नारायण त्रिपाठी*

गोरखपुर- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में 'शिक्षा का स्वास्थ्य: नैतिकता, विकास व रोजगार' विषयक परिसंवाद को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता एवं एमएलसी ध्रुव नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विकास के साथ नैतिक मूल्यों का ह्रास भी होता है. विडंबना यह है कि जिनका दायित्व सबसे कम है, उन्हीं निम्नवर्ग व मध्यमवर्ग पर जाति, धर्म, परंपरा व संस्कृति आदि का जिम्मा सर्वाधिक है. तथा, इन्हीं वर्गों से संचालित भी है. जबकि, जो सक्षम हैं वह अपना दायित्व नहीं स्वीकार करते, जबकि उन्हीं की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि इसका कारण 70 वर्ष बाद भी न तो आमजन की प्राथमिकता में शिक्षा रही है और न ही सरकार की. दरअसल जो सरकार बनाता है वह शिक्षा व स्वास्थ्य का सवाल नहीं पूछता. अपना जनप्रतिनिधि चुनते वक्त मतदाता को शिक्षा से जुड़े प्रश्नों में रुचि नहीं होती. परिणामतः इंजीनियरिंग के छात्र अपनी डिग्री के नाम से चाय आदि की दुकान खोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि बड़े व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान अपने को व्यवसायिक बनाने को बाध्य हो चुके हैं. जबकि आम नागरिक को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. जब तक आम मतदाता, जो अभिभावक के भी रूप में है, अपनी प्राथमिकता में शिक्षा व स्वास्थ्य को नहीं रखेगा, तब तक हम भावी पीढ़ी को आगे नहीं बढ़ा सकते.

उन्होंने कहा कि समाज की शक्ति असीमित है. जरूरत है तो अपने भीतर के मदन मोहन मालवीय सरीखे व्यक्तित्व को तलाशने की. इस दृष्टि से समाज की भी जवाबदेही होनी चाहिए. जब तक जवाबदेही नहीं बनेगी, सुदृढ़ समाज भी नहीं बनेगा. समाज को यह ध्यान रखना चाहिए कि BHU जैसा संस्थान सरकार ने नहीं बनाया है. आम मतदाता जब पूछेगा अपने बच्चों के बारे में, उसकी शिक्षा के बारे में, उसके स्वास्थ्य के बारे में तभी संस्थाएं निर्मित भी होंगी और बचेंगी भी. उन्होंने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन में शिक्षा का महत्व सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि वह शैक्षणिक संस्थान ज्यादा बेहतर कर रहे हैं जहां शिक्षक - छात्र का अनुपात 1:3 का है.

परिसंवाद के विषय का सूत्रपात अधिष्ठाता, कला संकाय एवं इतिहासविद प्रोफेसर राजवंत राव ने किया. प्रोफेसर राव ने कहा कि विद्यार्थी को एक बेहतर मनुष्य के रूप में करने की जिद का नाम है शिक्षक. आज का विद्यार्थी ही कल का समाज निर्मित करेगा. विद्यार्थी का निर्माण निश्चय ही शिक्षक के द्वारा होता है. इसलिए शिक्षक की भूमिका सबसे बड़ी व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.

स्वागत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा चतुर्वेदी द्वारा किया गया. आभार ज्ञापन डॉ. मनीन्द्र यादव ने किया. इस दौरान श्याम नारायण सिंह,पूर्व अध्यक्ष उ०प्र०मा०शि०संघ, डॉ अमित उपाध्याय, डॉ. संजय राम, जितेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, अरुण कुमार यादव आदि की विशिष्ट उपस्थिति बनी रही.

*गांव में सांड का आतंक, दर्जन भर लोग जख्मी*

गोरखपुर- क्षेत्र के भरोहियां गांव में खूंखार मरखने सांड के आतंक से लोग इस कदर भयभीत हैं कि गांव की निवासी महिलाओं बच्चों और बुजुर्गो ने घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है। बीते दिनों गांव के दर्जन भर लोगों ने खजनी थाने में समाधान दिवस में पहुंच कर समस्या से अवगत कराया था किन्तु उन्हें यह कह कर लौटा दिया गया था कि सांड पकड़ने का काम पुलिस और राजस्व विभाग का नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक सांड के हमले से रमेश दत्त शुक्ला, मेवा गुप्ता, करूणाकर त्रिपाठी, चरन चौरसिया

बुद्धिसागर राम त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, ऋषभ शुक्ला, रामवशिष्ठ त्रिपाठी, सुल्लुर शर्मा आदि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। बीती रात अपने घर से बाहर लघुशंका के लिए निकले रमेश दत्त शुक्ला पर सांड ने हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया अस्पताल पर पहुंच कर उन्होंने अपना इलाज कराया। रास्ते में निकलने पर सांड को देखते ही भगदड़ मच जाती है। कुछ युवा लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर लेकर दूर से ही सांड को भगाने का प्रयास करते हैं।

लोगों को रास्ते में देखते ही मरखना सांड जोर से डकार मारता हुआ दौड़ते हुए मारने के लिए खदेड़ लेता है। सांड के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खेतों में फसल पक कर तैयार हो चुकी है लेकिन सांड के भय से लोग खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि छोटे बच्चों का घरों से बाहर निकल कर खेलना बंद हो गया है वहीं अधेड़ और बुजुर्ग लोगों ने अकेले बाहर निकलना छोड़ दिया है।