*भदोही तहसील में सबसे अधिक 60 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर* *442 सुन्नी बोर्ड और दो सिया सेंट्रल बोर्ड की है वफ्फ संपत्ति*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपद में वक्फ बोर्ड की 444 संपत्तियां हैं, इसमें से 138 वक्फ की संपत्ति सरकारी जमीन पर हैं। भदोही तहसील में सबसे अधिक 60 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर है। वक्फ बोर्ड ने 26 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर दावा किया है, हालांकि उक्त जमीनें अब भी सरकारी खाते में ही दर्ज हैं। मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान, मजार, कर्बला, मदरसे आदि वक्फ की संपत्ति मानी जाती है। कुछ लोग अपनी निजी जमीनों पर भी पूर्वजों की याद में मस्जिद, ईदगाह, मजार आदि का निर्माण कराते हैं। संसदीय जेपीसी की मांग पर प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने ज्ञानपुर, भदोही और औराई तहसीलों में वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराया। सर्वें मेंं 444 वक्फ संपत्तियां मिलीं। इसमें 138 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर पाई गईं। भदोही तहसील में सबसे अधिक 60, ज्ञानपुर में 40 और औराई में 38 शामिल हैं। औराई के घोसियां, खमरिया, भदोही में कई ऐसी संपत्ति मिली हैं, जो काफी चर्चित हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि जिले में कुल 444 वक्फ संपत्तियों को चिह्नित किया गया है। इसमें 442 सुन्नी बोर्ड और दो सिया सेंट्रल बोर्ड की है। 138 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर पाई गई हैं। उच्चाधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। बताया कि करीब 26.890 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया है। इसमें कब्रिस्तान की जमीनें राजस्व रिकॉर्ड दर्ज हैं।
Apr 07 2025, 13:14