*नेता प्रतिपक्ष ने सपा कार्यालय पर महर्षि कश्यप एवं निषादराज गुह्य व सम्राट अशोक की मनाई जयंती*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह्य जी की जयंती के साथ ही सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने तथा संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह्य दोनों महापुरूषों का जीवन दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है। सम्राट अशोक महान शासक थे।प्रदेश की जनता भाजपा की दबंगई और अराजकता से त्रस्त है। किसानों, गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। समाज का हर वर्ग परेशान और बदहाल है। भाजपा सरकार संविधान विरोधी काम कर रही है।भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया। नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार नहीं है। भाजपा सरकार में नौजवानों का भविष्य नहीं बचा है। किसान को फसल की लागत भी नहीं मिल रही है। भाजपा ने जो भी वायदे किए वे सिर्फ जुमला बनकर रह गए हैं। भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। भाजपा सरकार की बेदखली से ही जनता को अच्छे दिन देखने को मिलेंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव आदि मौजूद रहे

*शिक्षा का सवाल समाज की प्राथमिकता में शामिल नहीं: ध्रुव नारायण त्रिपाठी*

गोरखपुर- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में 'शिक्षा का स्वास्थ्य: नैतिकता, विकास व रोजगार' विषयक परिसंवाद को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता एवं एमएलसी ध्रुव नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विकास के साथ नैतिक मूल्यों का ह्रास भी होता है. विडंबना यह है कि जिनका दायित्व सबसे कम है, उन्हीं निम्नवर्ग व मध्यमवर्ग पर जाति, धर्म, परंपरा व संस्कृति आदि का जिम्मा सर्वाधिक है. तथा, इन्हीं वर्गों से संचालित भी है. जबकि, जो सक्षम हैं वह अपना दायित्व नहीं स्वीकार करते, जबकि उन्हीं की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि इसका कारण 70 वर्ष बाद भी न तो आमजन की प्राथमिकता में शिक्षा रही है और न ही सरकार की. दरअसल जो सरकार बनाता है वह शिक्षा व स्वास्थ्य का सवाल नहीं पूछता. अपना जनप्रतिनिधि चुनते वक्त मतदाता को शिक्षा से जुड़े प्रश्नों में रुचि नहीं होती. परिणामतः इंजीनियरिंग के छात्र अपनी डिग्री के नाम से चाय आदि की दुकान खोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि बड़े व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान अपने को व्यवसायिक बनाने को बाध्य हो चुके हैं. जबकि आम नागरिक को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. जब तक आम मतदाता, जो अभिभावक के भी रूप में है, अपनी प्राथमिकता में शिक्षा व स्वास्थ्य को नहीं रखेगा, तब तक हम भावी पीढ़ी को आगे नहीं बढ़ा सकते.

उन्होंने कहा कि समाज की शक्ति असीमित है. जरूरत है तो अपने भीतर के मदन मोहन मालवीय सरीखे व्यक्तित्व को तलाशने की. इस दृष्टि से समाज की भी जवाबदेही होनी चाहिए. जब तक जवाबदेही नहीं बनेगी, सुदृढ़ समाज भी नहीं बनेगा. समाज को यह ध्यान रखना चाहिए कि BHU जैसा संस्थान सरकार ने नहीं बनाया है. आम मतदाता जब पूछेगा अपने बच्चों के बारे में, उसकी शिक्षा के बारे में, उसके स्वास्थ्य के बारे में तभी संस्थाएं निर्मित भी होंगी और बचेंगी भी. उन्होंने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन में शिक्षा का महत्व सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि वह शैक्षणिक संस्थान ज्यादा बेहतर कर रहे हैं जहां शिक्षक - छात्र का अनुपात 1:3 का है.

परिसंवाद के विषय का सूत्रपात अधिष्ठाता, कला संकाय एवं इतिहासविद प्रोफेसर राजवंत राव ने किया. प्रोफेसर राव ने कहा कि विद्यार्थी को एक बेहतर मनुष्य के रूप में करने की जिद का नाम है शिक्षक. आज का विद्यार्थी ही कल का समाज निर्मित करेगा. विद्यार्थी का निर्माण निश्चय ही शिक्षक के द्वारा होता है. इसलिए शिक्षक की भूमिका सबसे बड़ी व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.

स्वागत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा चतुर्वेदी द्वारा किया गया. आभार ज्ञापन डॉ. मनीन्द्र यादव ने किया. इस दौरान श्याम नारायण सिंह,पूर्व अध्यक्ष उ०प्र०मा०शि०संघ, डॉ अमित उपाध्याय, डॉ. संजय राम, जितेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, अरुण कुमार यादव आदि की विशिष्ट उपस्थिति बनी रही.

*गांव में सांड का आतंक, दर्जन भर लोग जख्मी*

गोरखपुर- क्षेत्र के भरोहियां गांव में खूंखार मरखने सांड के आतंक से लोग इस कदर भयभीत हैं कि गांव की निवासी महिलाओं बच्चों और बुजुर्गो ने घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है। बीते दिनों गांव के दर्जन भर लोगों ने खजनी थाने में समाधान दिवस में पहुंच कर समस्या से अवगत कराया था किन्तु उन्हें यह कह कर लौटा दिया गया था कि सांड पकड़ने का काम पुलिस और राजस्व विभाग का नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक सांड के हमले से रमेश दत्त शुक्ला, मेवा गुप्ता, करूणाकर त्रिपाठी, चरन चौरसिया

बुद्धिसागर राम त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, ऋषभ शुक्ला, रामवशिष्ठ त्रिपाठी, सुल्लुर शर्मा आदि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। बीती रात अपने घर से बाहर लघुशंका के लिए निकले रमेश दत्त शुक्ला पर सांड ने हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया अस्पताल पर पहुंच कर उन्होंने अपना इलाज कराया। रास्ते में निकलने पर सांड को देखते ही भगदड़ मच जाती है। कुछ युवा लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर लेकर दूर से ही सांड को भगाने का प्रयास करते हैं।

लोगों को रास्ते में देखते ही मरखना सांड जोर से डकार मारता हुआ दौड़ते हुए मारने के लिए खदेड़ लेता है। सांड के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खेतों में फसल पक कर तैयार हो चुकी है लेकिन सांड के भय से लोग खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि छोटे बच्चों का घरों से बाहर निकल कर खेलना बंद हो गया है वहीं अधेड़ और बुजुर्ग लोगों ने अकेले बाहर निकलना छोड़ दिया है।

*रात में घर से निकले व्यक्ति का शव मिला, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस*

गोरखपुर- बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी के निकट स्थित बन्हैता गांव में ईंट भट्ठे के पास एकमा गांव के निवासी रामशबद 55 वर्ष का शव मिला। सबेरे टहलने निकले ग्रामिणों ने अधजले शव को देखकर परिवारीजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुत्र रश्मी प्रसाद ने बताया कि देर रात भोजन करने के बाद घर से निकले थे और 9.30 फोन पर बताया था कि सबेरे आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामशबद मेहनत मजदूरी करते थे। हरनहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चौकी के बाहर भी झाड़ू पोछा तथा सफाई का काम किया करते थे। साथ ही अक्सर रात में बाहर ही रूक जाया करते थे। इसीलिए शुक्रवार को भी जब फोन पर बताया कि सबेरे आएंगे तो परिवार के लोग बेफिक्र हो गए किन्तु सबेरे उनकी हत्या किए जाने की खबर मिली। घटनास्थल पर शव को जलाए जाने के साक्ष्य भी मिले हैं संभावना जताई जा रही है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को ईंट भट्ठे के पास ले जाकर जलाने का प्रयास किया गया होगा या फिर घटनास्थल पर ही मार कर शव को जलाने का प्रयत्न किया गया है।

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है दूसरी लड़की की शादी आगामी 16 अप्रैल को होने थी।

घटना स्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हरनहीं राकेश कुमार पांडेय घटना को खजनी थाना क्षेत्र में होने का दावा करते रहे जिसके बाद मौके पर पहुंची खजनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह और बांसगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह ने मौके का निरीक्षण किया।

आखिरकार हरनहीं चौकी पुलिस ने पंचायत नामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव मिलने की सूचना पर मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसे सबेरे 6 बजे रामशबद की हत्या की सूचना मिली।

बताया जाता है कि दो दिन पहले रामशबद का किसी से रूपए उधार लेने का विवाद भी हुआ था, मामला हरनहीं चौकी पर भी पहुंचा था। संभवतः उसी मामले में मृतक देर शाम पुलिस चौकी पर भी गया था। वहीं मृतक के साथ एक साइकिल के मामले में भी विवाद हुआ था। साथ ही गांव के निवासी एक व्यक्ति के घर ज्यादा आने जाने और अक्सर रात में रूकने की जानकारी मिली है।

*बेलघाट तालाब में बोरे में मिला 4 गोवंश का कटा सिर, झाड़ियों में मिले मांस के लोथड़े और अवशेष*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाने के विधानापार गाँव के दक्षिण लिंक एक्सप्रेस-वे के पास तालाब में बोरे में भरा कर फेंका हुआ 4 गोवंश पशुओं का कटा हुआ सिर मिला।साथ ही आसपास झाड़ियों में मांस के लोथड़े,अंतड़ियां और अवशेष फेंक हुए मिले, जिसके आसपास बड़ी संख्या में ऊपर उड़ते हुए कौए, कुत्ते, गीदड़ आदि जानवरों को देख कर ग्रामीणों को हैरत हुई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को पानी में तैरती प्लास्टिक की बोरियां मिली जिनमें से एक बोरी में 4 पशुओं के कटे हुए सिर मिले जिसकी सूचना तत्काल बेलघाट पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के द्वारा जेसीबी मशीन मंगा कर पशुओं के सिर आदि अवशेष जमीन में गड्ढा खोद कर दफन करा दिया गया। स्थानीय राणा प्रताप सिंह ने बताया कि तालाब में अभी दो बोरे और हैं पानी गहरा होने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका उन्होंने आशंका जताई कि उन बोरियों में भी पशुओं के कटे हुए सिर ही हैं जिसे देखने से लग रहा है कि उनमें भी गाय या बछड़े का सिर है। पशुओं के सिर मिलने पर आक्रोश जताते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जांच करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का मांग की।

*अराजक तत्वों ने स्कूल में लगे हरे पेड़ों को काट कर फेंका*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में लगे हरे पेड़ों को अराजकतत्वों ने काट कर फेंक दिया। स्कूल कैंपस में हरियाली के लिए प्रधानाध्यापक संजय मिश्र ने कैंपस में लगे पीपल, बरगद, गुलमोहर, अशोक, गुड़हल और फूलों के पौधों को किसी ने काट कर फेंक दिया है। इस तरह से अब तक दर्जनों पौधों को नष्ट किया जा चुका है।

बता दें कि स्कूल के चारों तरफ से ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई गई है और गेट भी लगा हुआ है। स्कूल बंद होने के बाद उसमें ताला लगा दिया जाता है। परिसर के आसपास खाली पड़ी जमीन में गांव के कुछ लोग अक्सर ताश खेलते रहते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद कुछ अराजकतत्व बाउंड्री वॉल के उपर से कूद कर भीतर आ जाते हैं और परिसर में लगे पौधों तथा शौचालय और खाली पड़े स्थानों को क्षतिग्रस्त करके चारों तरफ गंदगी कर देते हैं। अगले दिन सुबह स्कूल खुलने पर इसकी जानकारी हो पाती है।

*हड़ताल पर रहे तहसील के अधिवक्ता*

खजनी गोरखपुर।सदर तहसील के तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी पर विरोध जताते हुए, जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर आज खजनी तहसील के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. कृपाशंकर सिंह और महामंत्री कामेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से विरत रह कर विरोध जताने का निर्देश जारी हुआ था।

दोहरे निषाद हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुलाक़ात

गोरखपुर। शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद आज जनपद गोरखपुर पहुँचे, उन्होंने विगत दिनों ग्राम सभा शिवपुर चकदहा में दोहरे निषाद हत्याकांड प्रकरण में पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात उसके गाँव पहुँचे। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा से प्रकरण की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिजनों से भी प्रकरण की जानकारी ली। मृतका के बेटे और बेटियों ने घटना और घटना के पश्चात मिलने वाली धमकियों को मा० मंत्री जी के समक्ष रखा। मा० मंत्री जी क्षेत्राधिकारी पुलिस को पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आदेशित करते हुए कहा कि एक निश्चित समय अपने आला अधिकारियों से पूछकर एक दिन बताइए कि किस दिनतक सभी आरिपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में दोहरा निषाद हत्याकांड हो जाता है और पुलिस द्वारा अभी तक सिर्फ़ मुख्य आरोपी को ही गिरफ़्तार किया गया है बाक़ी अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी पुलिस नहीं कर पायी है, ये किस प्रकार की कार्रवाई आप कर रहे हैं? उन्होंने क्षेत्राधिकारी को कहा कि पीड़ित परिजनों के रिश्तेदारों, ग्राम वासियों को धमकाया जा रहा है? ये उचित नहीं है, अगर समय रहते हुए तत्कालीन दरोग़ा व सिपाही ने पीड़ित व आरोपी का समझौता नहीं करवाया होता तो आज ये घटना नहीं घटती किंतु घटना घटित होने के पश्चात भी अगर हत्याआरोपी के परिजन पीड़ित के सहयोगी और परिजनों को धमकी दे रहे हैं इसको तत्काल प्रभाव से बंद करवाइए और धमकी देने वाली को तुरंत गिरफ़्तार करके जेल भेजा जाए।

उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा की निषाद पार्टी और डॉ संजय निषाद सपरिवार आपको परिजनों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं, मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश से माफिया/गुंडा/दहशत/अपराध मुक्त बना दिया गया है, आरोपी चाहे कितने भी रसूखदार क्यों ना हो, उसके उसके किए की सजा मिलकर रहेगी।

उन्होंने तहसीलदार चौरी-चौरा को आदेशित करते हुए कहा कि पीड़ित को मिलने वाली सभी शासकीय सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने उपनिदेशक गोरखपुर मंडल (मत्स्य विभाग) को मत्स्य पालक कल्याण कोष व अन्य योजनाओं से पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने निषाद पार्टी की ओर से पीड़ित परिजनों की आर्थिक सहायता करते हुए, भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पर मदद का भी आश्वस्त किया।

उन्होंने समाजवादी पार्टी सांसद पर जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सांसद अगर असल मायने में निषाद समाज से आते हैं तो वो एक बार अयोध्या में हुए निषाद समाज की बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए अत्याचार, दुराचार और रेप पीड़िता से क्यों नहीं मिलने गये, जबकि उनकी लोकसभा के सबसे नज़दीक अयोध्या ज़िला पड़ता है। समाजवादी पार्टी के सांसद पहले ये तय करें कि उनका जो घड़ियाली निषाद प्रेम जो है वो बस चौरी-चौरा को देखकर उमड़ रहा है या प्रदेश में उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए अन्य अत्याचार पर भी कुछ बोलने की ज़िम्मेदारी लेंगे। श्री निषाद जी ने कहा मैं तो हैरान हूँ की वो चौरी-चौरा में हुए दोहरे निषाद हत्याकांड में अपनी राजनीति रोटियाँ सेकने के लिए इस हद तक गिर गये कि वो कहते हैं मेरा बेटा वहाँ चुनाव लड़ना चाहता है। मेरा मानना है कि राजनीति में कोई भी कही से चुनाव लड़ सकता है, किंतु मौत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। चौरी-चौरा के विधायक ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल में पहुँचाने का काम किया है और हम तो चाहते हैं समाजवादी पार्टी के सांसद और उनके बेटो की भी पुलिस को सीडीआर की जाँच करनी चाहिए क्योंकि जिन पर आरोप लगे हैं वो समाजवादी पार्टी के ही नेता थे। अपराधियों को छिपाने और उड़ा का हेलीकॉप्टर से ले जाना समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास रहा है

इस दौरान ई० प्रवीण निषाद, ई० सरवन निषाद, दिनानाथ निषाद, अमित निषाद, बलदेव निषाद, सुनील निषाद, अनिकेत निषाद, सूरज निषाद, शैलेंद्र निषाद, लालबचन निषाद, नगीना निषाद, रामदयाग़र निषाद आदि मौजूद रहे।

चैत्र नवरात्र के सातवें दिन गोरखनाथ मन्दिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने की देवी कालरात्रि की पूजा

गोरखपुर। गोरखनाथ मन्दिर में चैत्र नवरात्र के सातवें दिन गोरखनाथ मन्दिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने देवी कालरात्रि की पूजा, दुर्गा सप्तशती का पाठ के पश्चात आरती व प्रसाद वितरण किया गया ।

कालरात्रि महाकाली का स्वरूप मानी जाती है। यह देवी अंधकार और नकारात्मक शक्तियों का नाश करती हैं। इनका स्वर रौद्र है, परंतु भक्तों के लिए ये अत्यंत दयालु हैं। देवी कालरात्रि की पूजा से भय, शत्रु और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। इस दिन साधक आध्यात्मिक उन्नति और सिद्धियों की प्राप्ति के लिए आराधना करते हैं। रात्रि को विशेष पूजा का महत्व होता है। लाल फूल, गुड़ और नारियल का भोग अर्पित किया जाता है। पूजा से साहस, आत्मबल और विजय की प्राप्ति होती है।

आज के पूजा में प्रातःकाल एवं सायंकाल में प्राचार्य डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, डॉ रोहित मिश्र,अश्वनी त्रिपाठी, नित्यानंद तिवारी, शशांक पाण्डेय, रूपेश मिश्र, मयंक तिवारी सहित 11 वेदपाठी आचार्य उपस्थित रहे।

*गैंगेस्टर अपराधी को उरूवां पुलिस ने जेल भेजा*

खजनी गोरखपुर।गिरोहबंद एवं समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले गैंगलीडर तथा गैंगेस्टर मुकदमें के वांछित अपराधी बांसगांव थाना क्षेत्र के पिड़िया गांव के निवासी रतनलाल चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान 30 वर्ष को जिले की पुलिस लंबे समय से तलाश में थी।4 अप्रैल 2025 को सबेरे 8.40 बजे उरूवां थाने की पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गैंगलीडर अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा, साजिश, जालसाजी आदि दर्जनों गंभीर धाराओं में कुल 5 मुकदमे दर्ज पाए गए।

विधिक कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष उरूवां ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।