सीआईएसएफ जवानों की लाठीचार्ज से हुई मौत पर भड़का विस्थापितों का आक्रोश, झारखंड की गरमाई राजनीति से बोकारो स्टील लिमिटेड अब बैकफुट पर
![]()
बोकारो : झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया, जब बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड) की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में 26 साल के प्रेम महतो की मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं घायल हो गये.
जवानों की लाठीचार्ज से हुई मौत पर भड़के लोगों के आक्रोश व झारखंड की गरमाई राजनीति के बीच बोकारो स्टील लिमिटेड अब बैकफुट पर है।
मामले में एक्शन दिखाते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की बात कही है। उपायुक्त विजया जाधव ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरीमोहन झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
इससे पहले गुरुवार को ही देर रात बोकारो जिला प्रशासन हरकत में आ गया था। हाईलेवल मीटिंग में डीसी के साथ एसपी और बीएसएल प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। एसपी मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी और सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक समेत कई सीनियर अधिकारियों से डीसी ने विस्तार से घटना को लेकर चर्चा की।
बैठक में ये फैसला हुआ है कि मृतक प्रेम कुमार महतो के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उनके एक परिजन को नौकरी भी मिलेगी। झड़प में घायल लोगों का बीजीएच में मुफ्त इलाज होगा। उन्हें 10 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रशासन ने विस्थापितों की सभी मांगें मान ली हैं। ट्रेनिंग पूरी कर चुके अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के लिए 21 दिन में नियुक्त किया जायेगा। वहीं तीन महीने के भीतर उनकी नियुक्ति की जाएगी। नए प्रशिक्षुओं को कोचिंग की सुविधा भी मिलेगी।
विस्थापितों की अन्य मांगों पर हर महीने की 15 तारीख को बैठक होगी। इसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता मौजूद रहेंगे। डीसी ने अधिकारियों को इन निर्णयों के अनुपालन की निगरानी का निर्देश दिया है।प्रशासन ने जिलेवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Apr 04 2025, 14:37