प्रशासन आपके द्वार को चरितार्थ किया गया झिगुंरपुर में जन समस्याओं के समाधान हेतु जनचौपाल लगाकर-जिलाधिकारी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। तहसील औराई के थाना ज्ञानपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा झिगुंरपुर में जनसमस्याओं के समाधान हेतु जन चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम झिगुंरपुर में पहुॅचकर ग्रामवासियों के साथ पूरे गॉव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए खड़न्जा, नाली, विवादित रास्ता, खेल मैदान आदि सभी बिन्दुओं के विवादित स्थलों व सभी आयामों की जानकारी ली। खेल-मैदान के सन्दर्भ में तहसीलदार औराई सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि जमीन की नाप लगभग 3 बिस्वा कम पड़ रही है।
जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पत्रावली जिला मजिस्टेªट न्यायालय में दाखिल करें। जिस पर त्वरित सुनवाई कर निर्णय किया जायेगा। जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि निर्णय आने तक खेल-मैदान से सटे सभी नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति स्थायी या अस्थायी निर्माण न करना सुनिश्चित कराये। दो पक्षों के बीच रास्ते के आवागमन व खड़न्जा बिछाने के विवाद के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने दोनो पक्षों को सुनते हुए लेखपाल को निर्देशित किया कि पूर्व में सूचना देकर पहले के सभी ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में गॉव के बुर्जुगों के साथ खुली बैठक कर प्राचीन समय से चले आ रहे रास्ते को सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जनहित में आवागमन हेतु खड़न्जा रास्ता को बहाल कराये।
दो पक्षों के बीच नाली विवाद के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार को निर्देशित किया कि भौगोलिक टेक्निक के आधार पर प्राकृतिक प्रवाह क्षेत्र के अनुसार नाली निर्माण कराना सुनिश्चित कराये।ग्राम सचिवालय प्रागंण में लगे जनचौपाल में पहुॅचकर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने उपस्थित महिलाओं व पुरूषों से उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके आवेदन पर सम्बन्धित अधिकारी को समय-सीमा तय करते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया। जनचौपाल के क्रम में कैशरी बानों द्वारा उनकी खेत में असनांव बाजार का पानी छोड़े जाने के कारण पिछले 02 वर्षो से जुताई-बुवाई न कर पाने की शिकायत पर डीएम ने बीडीओ भदोही को निर्देशित किया कि जनचौपाल पश्चात् आज ही स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनचौपाल में उपस्थित क्षेत्रवासियों से एक-एक कर सरकारी राशन का वितरण, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, विद्युत बिल आदि विभागों व योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए ग्रामवासियों की शिकायत आवेदन को लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समय-सीमा में समाधान कर अवगत कराने का निर्देश दिया।
बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आवास की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास हेतु स्वीकृत 117 व्यक्तियों के नाम को पढ़कर सुनाया गया। जिनका नाम स्वीकृत सूची में नही था, उनका नाम नोट करते हुए प्राथमिकता पर आवास पात्र लाभार्थियों का आवंटन करने पर बल दिया गया।
ग्रामवासियों द्वारा बिजली के बिल में हेर-फेर की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जेई विद्युत को निर्देशित किया कि पूरे गॉव के विद्युत उपभोक्ताओं का बिल उपभोग के आधार पर नियमानुसार आना सुनिश्चित करें। ग्रामवासियों द्वारा गॉव के विकास हेतु विभिन्न प्रस्तावित निर्माण कार्यो के सापेक्ष ग्राम प्रधान रमजान अली द्वारा कम बजट उपलब्धता की विवशता पर डीएम ने ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी कार्यालय में आकर गॉव के विकास हेतु रणनीति बनाते हुए बीडीओ भदोही को भी गॉव के विकास हेतु अपने स्तर से विकास कार्यो को सम्पादित करने का निर्देश दिया। जनचौपाल में पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, औराई उप जिलाधिकारी बरखा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा, तहसीलदार सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, बीडीओ भदोही विनोद कुमार राजस्व व पुलिस टीम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Apr 03 2025, 13:37