25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाशअलीम उर्फ नन्हका को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में भदोही पुलिस टीम ने इस आपरेशन को अंजाम दिया। अलीम कुख्यात गिरोह का सदस्य था, जो मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय था। कुछ दिन पहले जाहिदपुर मार्ग पर एक राहगीर से मोबाइल लूट की वारदात हुई थी।

पुलिस ने इस समय में पहले ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से चार मोबाइल, एक चोरी की अपाचे बाइक और अवैध तमंचा मिला था लेकिन, गिरोह का मुख्य सदस्य अलीम उर्फ नन्हका फरार था। उसे पकड़ने के लिए एसपी ने 25 हजार का इनामी घोषित किया था। आखिरकार पुलिस को मुखबिर से उसकी मौजूदगी की सूचना मिली और टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में अलीम ने बताया कि हरिस,अतीक अहमद, मकसूद और अर्श अली के साथ मिलकर वारदात करता था। गिरोह चोरी की बाइक का इस्तेमाल छिनैती में करता और कुछ गाड़ियों को बेच देता था। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई,जो उसके दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब पुलिस पूरे गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही है। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रशासन आपके द्वार को चरितार्थ किया गया झिगुंरपुर में जन समस्याओं के समाधान हेतु जनचौपाल लगाकर-जिलाधिकारी

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। तहसील औराई के थाना ज्ञानपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा झिगुंरपुर में जनसमस्याओं के समाधान हेतु जन चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम झिगुंरपुर में पहुॅचकर ग्रामवासियों के साथ पूरे गॉव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए खड़न्जा, नाली, विवादित रास्ता, खेल मैदान आदि सभी बिन्दुओं के विवादित स्थलों व सभी आयामों की जानकारी ली। खेल-मैदान के सन्दर्भ में तहसीलदार औराई सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि जमीन की नाप लगभग 3 बिस्वा कम पड़ रही है। 

जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पत्रावली जिला मजिस्टेªट न्यायालय में दाखिल करें। जिस पर त्वरित सुनवाई कर निर्णय किया जायेगा। जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि निर्णय आने तक खेल-मैदान से सटे सभी नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति स्थायी या अस्थायी निर्माण न करना सुनिश्चित कराये। दो पक्षों के बीच रास्ते के आवागमन व खड़न्जा बिछाने के विवाद के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने दोनो पक्षों को सुनते हुए लेखपाल को निर्देशित किया कि पूर्व में सूचना देकर पहले के सभी ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में गॉव के बुर्जुगों के साथ खुली बैठक कर प्राचीन समय से चले आ रहे रास्ते को सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जनहित में आवागमन हेतु खड़न्जा रास्ता को बहाल कराये। 

दो पक्षों के बीच नाली विवाद के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार को निर्देशित किया कि भौगोलिक टेक्निक के आधार पर प्राकृतिक प्रवाह क्षेत्र के अनुसार नाली निर्माण कराना सुनिश्चित कराये।ग्राम सचिवालय प्रागंण में लगे जनचौपाल में पहुॅचकर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने उपस्थित महिलाओं व पुरूषों से उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके आवेदन पर सम्बन्धित अधिकारी को समय-सीमा तय करते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया। जनचौपाल के क्रम में कैशरी बानों द्वारा उनकी खेत में असनांव बाजार का पानी छोड़े जाने के कारण पिछले 02 वर्षो से जुताई-बुवाई न कर पाने की शिकायत पर डीएम ने बीडीओ भदोही को निर्देशित किया कि जनचौपाल पश्चात् आज ही स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनचौपाल में उपस्थित क्षेत्रवासियों से एक-एक कर सरकारी राशन का वितरण, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, विद्युत बिल आदि विभागों व योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए ग्रामवासियों की शिकायत आवेदन को लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समय-सीमा में समाधान कर अवगत कराने का निर्देश दिया। 

बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आवास की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास हेतु स्वीकृत 117 व्यक्तियों के नाम को पढ़कर सुनाया गया। जिनका नाम स्वीकृत सूची में नही था, उनका नाम नोट करते हुए प्राथमिकता पर आवास पात्र लाभार्थियों का आवंटन करने पर बल दिया गया। 

ग्रामवासियों द्वारा बिजली के बिल में हेर-फेर की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जेई विद्युत को निर्देशित किया कि पूरे गॉव के विद्युत उपभोक्ताओं का बिल उपभोग के आधार पर नियमानुसार आना सुनिश्चित करें। ग्रामवासियों द्वारा गॉव के विकास हेतु विभिन्न प्रस्तावित निर्माण कार्यो के सापेक्ष ग्राम प्रधान रमजान अली द्वारा कम बजट उपलब्धता की विवशता पर डीएम ने ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी कार्यालय में आकर गॉव के विकास हेतु रणनीति बनाते हुए बीडीओ भदोही को भी गॉव के विकास हेतु अपने स्तर से विकास कार्यो को सम्पादित करने का निर्देश दिया। जनचौपाल में पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, औराई उप जिलाधिकारी बरखा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा, तहसीलदार सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, बीडीओ भदोही विनोद कुमार राजस्व व पुलिस टीम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

नवरात्रि पर सीतामढ़ी में उमड़ी भीड़:मां वैदेही की समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं ने की पूजा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सीतामढ़ी में चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने महर्षि वाल्मीकि गंगा तट पर स्नान किया। इसके बाद मां वैदेही की समाधि स्थल पर पूजा - अर्चना की। देश - विदेश से श्रद्धालु सीता समाहित स्थल और महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रांगण में भक्तजन जयकारे लगाते हुए मां वैदेही का गुणगान कर रहे हैं। यह स्थान विशेष महत्व रखता है। क्योंकि माता सीता ने अपने जीवन के अंतिम क्षण यहीं बिताएं थे। सीतामढ़ी में स्थित भारत की सबसे ऊंची 108 फीट की हनुमान प्रतिमा आकर्षक का केंद्र रही हैं ‌। इसके पास ही सीता समाहित स्थल पर माता सीता का भव्य मंदिर है। सामान्य दिनों में हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की नवरात्र में लाखों तक पहुंच जाती है।

नवरात्रि के नौ दिनों में यह विशेष अनुष्ठान होते हैं। भजन - कीर्तन और धार्मिक आयोजनों का विशेष कार्यक्रम चलता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है। कोइरौना थाना प्रभारी छोटक यादव खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। गंगा घाट से सीता समाहित स्थल तक पुलिस बल तैनात हैं। यह स्थल न सिर्फ आस्था का केंद्र है। बल्कि भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण प्रतीक की भी है। नवरात्रि के दौरान यहां का भर्तिमय माहौल श्रद्धालुओं को आंनद और शांति प्रदान करता है। मंदिर परिसर में स्वच्छता के साथ जलपान और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना है। पूरे क्षेत्र में धार्मिक आस्था का माहौल देखने को मिल रहा है।

जिलाधिकारी ने परशुरामपुर में क्राप कटिंग कराकर परखी फसल की उत्पादकता, सुनी जन समस्याएं

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने विकास खण्ड ज्ञानपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर में क्षेत्रीय लेखपाल के साथ गेहूं की क्राप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता को परखा। जिलाधिकारी द्वारा अपनी देखरेख में कृषक रमाकांत के खेत में गेहूं की क्राप कटिंग कराया गया । चयनित भूखंड के 43.33 वर्ग मीटर में क्राप कटाई कराई गई।

फसल का वजन 12.250 किग्रा पाया गया ।जिलाधिकारी ने फसल का वजन कराकर पैदावार की जांच की। चौड़ीकरण हो रहे सड़क के किनारे स्थित होने के कारण इस खेत में उत्पादकता कम रही।

उन्होने बताया कि पैदावार के आकलन करने हेतु पूरे जनपद में फसल गेहूं पर क्राप कटिंग प्रयोग CCE एग्री ऐप के माध्यम से शत-प्रतिशत करायी जा रही हैं ताकि उत्पादन के सही-सही, गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय आंकड़े प्राप्त हो सके। परशुरामपुर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को भी जिलाधिकारी ने सुना। इसी क्रम में ग्रामवासी गोपाल तिवारी और मनोज के बीच रास्ते के विवाद के संदर्भ में डीएम ने बीडीओ ज्ञानपुर को निर्देशित किया कि नियमानुसार खड़जा बिछवा दीजिए। एक महिला द्वारा शिकायत की गई कि उसको प्राप्त पट्टे की जमीन पर एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है और वही व्यक्ति आरआरसी निर्माण में भी अवरोध पैदा कर रहा है, जिस पर तुरंत डीएम ने एसओ गोपीगंज को टेलीफोनिक निर्देश दिया कि संबंधित अवरोधक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे जेल में बंद करें। सूच्य हो कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के राजस्व, विकास एवं कृषि विभाग के कुल 32 अधिकारियों को फसल गेहूं पर कटाई के अनिवार्य निरीक्षण हेतु कुल 64 ग्रामों का आवंटन किया गया है। इसी क्रम में 01 अप्रैल की शाम को अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण कुमार द्वारा तहसील ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत गिरधरपुर में क्रॉप कटिंग कराई गई।

क्रॉप कटिंग प्रयोग सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ,जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार ,खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर, तहसीलदार अजय कुमार सिंह, अपर सांखिकीय अधिकारी रवि प्रकाश ,बीमा प्रतिनिधि विपिन कुमार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल, प्रधान रेखा देवी आदि उपस्थित रहे।

भदोही में अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई, एक महीने तक चलेगा विशेष अभियान

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। भदोही ट्रैफिक प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 3 अवैध ई-रिक्शा को जब्त किया गया वहीं 40 ई रिक्शा का चालान नियम उल्लंघन के कारण किया गया।

इन वाहनों पर या तो नंबर प्लेट नहीं थी या फिर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ट्रैफिक प्रभारी अनिल ने स्पष्ट किया कि यह विशेष जांच अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कोई भी नियम विरुद्ध ई-रिक्शा सड़कों पर नहीं चल सकेगा। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया की जनपद में ई-रिक्शा का सत्यापन कार्य जारी है।अब तक ज्यादातर ई-रिक्शा का वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। इन वेरिफाइड वाहनों के लिए रूट का निर्धारण किया जा रहा है। इससे यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यातायात पुलिस और की इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

भदोही एसपी बोले-थाना स्तर पर ही समस्याओं के समाधान करें:जनता दर्शन में शिकायतें सुनीं

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी शिकायतों के त्वरित और आसान निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी ने सभी प्रभारियों को जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि शिकायतकर्ताओं को थाने से पुलिस कार्यालय न आना पड़े। अभिमन्यु मांगलिक ने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं का सामाधान थाना स्तर पर संभव है, उन्हें वहीं प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।

जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी अपने - अपने कार्यालयों में जनसुनवाई कर रहे हैं और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कर रहे हैं।

भदोही में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ, 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग विशेष नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर नगर का भ्रमण किया।

इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे।जिला पंचायत अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि पूरा देश संचारी रोगों को समाप्त करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी विभाग पूरी लगन से इस कार्य में जुटे हैं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी , बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चक,राम आसरे पाल जिला मलेरिया अधिकारी मौजूद रहे।

अस्पताल के वार्डों में लगाया गया नोटिस, बिचौलियों से सावधान

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला अस्पताल में दलाल,

बिचौलियों की मनमानी के चलते मरीजों की सांसत बढ़ गई है। चाह कर भी मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने में असमर्थ हैं। बिचौलियों के कार्य प्रणाली पर अंकुश लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कमर कस ली है।मंगलवार को अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर कक्ष, लैब, एक्स-रे कक्ष तक नोटिस चस्पा किया। जिस पर लिखा गया है कि यहां दलाल, बिचौलियों का प्रवेश वर्जित है।

जिला अस्पताल में अक्सर बिचौलियों को लेकर शिकायत मिलती रहती है। मरीज अस्पताल में पहुंचे नहीं कि बिचौलिए उनके पीछे लग जाते हैं। जिले का सबसे बड़ा और प्रमुख अस्पताल है।

हर दिन यहां 800 से 900 की ओपीडी और 50 के करीब इमरजेंसी होती है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और तीमारदारों को बिचौलिए गुमराह करते हैं।

दरअसल जिला अस्पताल में एक रैकेट चलता है। जिसमें सेंध लगाना अस्पताल प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है। मरीज पर्ची काउंटर पर पर्चा कटवाने पहुंचते हैं। यहीं से बिचौलिए की मुख्य भूमिका होती है। वे मरीज को चिकित्सक का कमरा नंबर और मेडिकल स्टोर पर छूट में दवाएं दिलाने का आफर देते हैं। चिकित्सक अगर मरीज को खून जांच, एक्सरे लिख दिए तो उन्हें निजी सेंटरों पर छूट का ऑफर देकर ले जाते हैं। इन लोगों की अधिकतर शिकार उम्रदराज महिलाएं होती है।

दलाल मरीजों को जन औषधि केंद्र से नहीं, बल्कि बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने की नसीहत देते हैं। अब इन्हीं सब पर नकेल कसने को अस्पताल के हर वार्ड और कमरे में दलाल और बिचौलियों से सावधान रहने का नोटिस चस्पा किया गया है। अब देखना है कि विभाग का यह प्रयास कितना कारगार होता है।

अस्पताल से बिचौलियों की सक्रियता पर रोक लगाने के लिए यह प्रयास किया गया है। अगर‌ कोई बिचौलिया पकड़ में आएगा तो इसको लेकर कार्रवाई भी की जाएगी। मरीजों को भी इसको लेकर जागरूक रहने की जरूरत है।

डॉ अजय कुमार तिवारी कार्यवाहक सीएमएस जिला अस्पताल

भदोही में शांतिपूर्ण माहौल में मनी ईद-उल-फितर:हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ मनाया त्योहार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारे के साथ मनाया गया। सभी मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के दौरान देश की सलामती के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं।

पुलिस बल और उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए लगातार क्षेत्र में गश्त किया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। गोपीगंज, भदोही, माधो सिंह और खमरिया में विशेष उत्साह देखा गया।‌गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए हिंदू समुदाय के लोगों ने भी अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। घरों में बनी सेवईयां और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन एक-दूसरे के साथ साझा किए गए। सुबह से शाम तक चले इस त्योहार में सामाजिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली।

बैंकों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 9.38 लाख का सोना बरामद

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस ने बैंकों में नकली सोना जमाकर लोन लेने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ‌ आरोपियों के पास से 104.25 ग्राम पीली धातु बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 9.8 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला ज्ञानपुर - गोपीगंज थाना क्षेत्र का है। इंडियन बैंक ज्ञानपुर और यूनियन बैंक गोपीगंज के प्रबंधकों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में राजू सेठ, लाल साहब हरिजन, अखिलेश कुमार पांडा, श्याम सुंदर और धीरज शामिल हैं। पुलिस लाइन साभार में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा किया बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, विक्की, बादशाह,शिवम और पालटू नकली सोना उपलब्ध कराते थे‌।

लाल साहब और श्याम सुंदर पाल लोगों को पैसों का लालच देकर उन्हें ग्राहक बनाते थे। फिर उनके नाम पर बैंकों में नकली सोना जमा कर गोल्ड लोन कराते थे‌। गिरोह में राजू सेठ की भूमिका महत्वपूर्ण थी। वह विभिन्न बैंकों में आभूषण जांच अधिकारी को प्रभावित कर गलत रिपोर्ट बनवाता था। इस तरह लोन पास करवार पैसों की बंदरबांट कर ली जाती थी। पुलिस ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया,जब वे एक और व्यक्ति को गोल्ड लोन दिलाने के लिए नकली सोना लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने पहले भी क‌ई बार इस तरह की धोखाधड़ी की है।