ईद के दिन उजड़ गया परिवार,शराब पीकर पति-पत्नी करते थे झगड़ा

डेस्क:– झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक व्यक्ति ने सोमवार को घर में हुए झगड़े के बाद अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के कपाली थाना क्षेत्र में हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ितों की पहचान रविवारी सिंह (35) और उसके पांच साल के बेटे गोलू मुंडा के रूप में हुई है।

महिला और उसका पति अक्सर शराब पीकर झगड़ा करते थे। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर आदिवासी व्यक्ति ने धारदार हथियार उठाकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। चांडिल अनुमंडल पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।आरोपी सुकरम मुंडा सरायकेला में किराए के मकान में रहता था। वह मूल रूप से खरसावां जिले के सीलपिंडा गांव का रहने वाला है। वह मजदूरी करता था और उसकी पत्नी दर्जी का काम करती थी। घटना शनिवार सुबह छह बजे की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी सुबह साढ़े पांच बजे उठा और अपनी पत्नी से कहा कि उसे भूख लगी है. इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी से खाना बनाने को कहा. जब उसकी पत्नी ने खाना बनाने से इनकार कर दिया तो उसने पहले अपनी पत्नी और फिर अपने बेटे की हत्या कर दी. पड़ोसियों ने झगड़े की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे की तवे और चिमटे से हत्या कर दी. पत्नी के खाना बनाने से इनकार करने पर उसने तवे से उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे उसका गला कट गया. इसके बाद उसने उसके सिर पर वार किया और फिर तवे और चिमटे से अपने बेटे की हत्या कर दी|

दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर ,3 लोगों की मौत
डेस्क –झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार तड़के 3.00 बजे एक ट्रेन हादसा हो गया. यहां के बरहेट एम जी आर लाइन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार सीआईएसएफ के जवान घायल हो गए. दरअसल, मालगाड़ियों के आपस में भिड़ने से इनमें लदे कोयले में आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू अभी जारी है. मालगाड़ी झारखंड गोड्डा के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी में जा रही थी जब सामने से आई अन्य मालगाड़ी के टकराने से ये हादसा हो गया.

हैरतअंगेज करतब,अंडों पर चलकर भी नहीं टूटा एक भी अंडा, चमत्कार या विज्ञान?

स्क:–सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसी वीडियोज वायरल होती हैं जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पानी मुश्किल हो जाता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे तो आपने भी ऐसी बहुत सी वीडियो देखी होंगी जिसे देख आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे। हाल की वीडियो में भी कुछ अजीब देखने को मिला। अंडे गुणों से जितने मजबूत होते हैं लेकिन खुद वो काफी नाजुक होते हैं। जरा सी ठोकर से ही अंडे की परत क्रैक होकर टूट जाती है। बजार में भी अंडों को बड़े सावधानी से रखा जाता है कि कहीं वो टूट न जाएं। लेकिन वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स इन्हीं अंडों की ट्रे पर बड़े आराम से चलता हुआ नजर आ रहा है। हैरत की बात ये हैं कि इनमें से एक भी अंडे टूट नहीं रहे। यह वीडियो देख किसी का भी दिमाग घूम जाएगा।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कमरा अंड़ों की ट्रे से भरा हुआ है। देखकर लगरहा जैसे कि यहां से अंडों की सप्लाई की जाती होगी। तभी एक शख्स आता है और बड़े ही आराम से इन अंड़ों की ट्रे पर चढ़ने लगता है। शख्स अंड़ों को रौंदता हुआ आगे तक चला जाता है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि इतने वजन के बाद भी अंड़ों पर खरोंच तक नहीं आती। अंडे वैसे के वैसे ही रहते हैं।

वायरल वीडियो को नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- “अंडे टूट नहीं रहें हैं....ऐसा क्यों? ये सिर्फ फिजिक्स वाले छात्र ही समझा सकते हैं”। खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने इसके पीछे का विज्ञान भी समझाया। लोगों का कहना है कि शख्स के वजन का प्रेशर सभी अंडों पर एक साथ पड़ रहा, इसलिए अंडे फूट नहीं रहे।
दुःख भरे गाने पर चचा की रील वायरल,इंस्टाग्राम पर चचा की भावुक रील ने मचाई धूम

डेस्क: आज के आधुनिक समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। अगर आपका भी सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट है, तो आपने भी कोई न कोई वायरल वीडियो ज़रूर देखी होगी। इंटरनेट के ज़माने में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई रील्स बनाता दिखता है। रील्स के जरिए लोग अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाते हैं। आजकल तो रील्स बनाना फुलटाइम प्रोफेशन बन चुका है। कई लोगों ने इसके जरिए शोहरत हासिल की है। इंटरनेट पर रील का चलन इस समय छाया हुआ है। ऐसी ही एक कड़ी में एक चाचा की रील भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रील में चाचा दुःख भरा गाना गाते दिख रहे हैं। चाचा की इस रील ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम एक अधेड़ उम्र के शख्स को दर्द भरे बॉलीवुड गाने पर भावुक अंदाज में लिप-सिंक करते देख सकते हैं। इस रील को चाचा के एक्सप्रेशंस और भी खास बना रहे हैं। इस दुखद गाने पर चाचा के चेहरे के हाव-भाव इस रील को परफेक्ट बनाते हैं। फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है और हमें लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'चाचा क्यू प्रेशान हो।' वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेटं करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'चचा ने तो कमाल ही कर दिया, दर्द भरे गाने में अपनी रूह डाल दी।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'लगता है चचा को कोई छोड़कर चली गई है, तड़प रहे हैं उसकी याद में।'

सोर्स ऑफ़ सोशल नेटवर्क
Vivo X200 Ultra का इंतजार हो सकता है खत्म, इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद, जानिए क्या है खासियत?

डेस्क:–Vivo जो हमेशा अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, अब एक और नई डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने Vivo X200 को बाजार में उतारा था, और अब इसके बाद Vivo X200 Ultra को पेश करने की तैयारी है। इस फोन को खासतौर पर बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। कंपनी ने इसकी घोषणा Boao Forum for Asia में की है, और इसकी उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन अप्रैल 2025 में चीन में लॉन्च होगा।

*Vivo X200 Ultra की खासियत*

Vivo X200 Ultra में यूज़र्स को शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव मिलेगा। कंपनी ने इसे खासतौर पर कैमरे की नई इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है। इस फोन को 'Boao Forum for Asia का ऑफिशियल स्मार्टफोन' के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में 200MP Samsung HP9 प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें 85mm पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP Sony LYT-818 सेंसर मिलेगा। साथ ही, इसमें 35mm और 14mm अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे भी होंगे, जो फोटोग्राफी को और बेहतर बनाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे यूज़र हाई-क्वालिटी सेल्फी ले सकेंगे।

*स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स*

Vivo X200 Ultra को Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आएगा और 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यानी, यूज़र को एक दमदार बैटरी बैकअप के साथ तेज़ चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

*Vivo X200 सीरीज़ के अन्य फोन*

चीन में Vivo X200, Vivo X200 Pro, और Vivo X200 Mini पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। इसके अलावा, Vivo X200s के लॉन्च की भी उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Vivo X200 Ultra के लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि कंपनी इसे जल्दी ही लॉन्च करेगी।

*Vivo X200 की कीमत और फीचर्स*

चीन और भारत में पहले से ही Vivo X200 उपलब्ध है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है, और इसकी कीमत ₹65,999 है। हालांकि, डिस्काउंट के चलते यह फोन सस्ते में मिल सकता है। Vivo X200 में 50MP का मेन कैमरा और दूसरा 50MP का कैमरा दिया गया है, जो फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए बेहतरीन है। साथ ही, इसमें 5800mAh की बैटरी है, जो 90W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन भी X100 से हल्का है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
क्या आपने नोट किया? 31 की उम्र में कमिंस ने 43 साल के धोनी का रिकॉर्ड किया बराबर

डेस्क:–हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस रिकॉर्ड बनाते नजर आए। फ्लैट ट्रैक पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित हैदराबाद 20 ओवरों में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई। यह आश्चर्यजनक था क्योंकि इससे पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 286 रन बना दिए थे। इसमें ईशान किशन का शतक शामिल था। लेकिन दूसरे मुकाबले में ईशान किशन तो गोल्डन डक हुए ही साथ ही साथ हैदराबाद की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई। हालांकि इस पारी के दौरान 31 वषीर्य पैट कमिंस ने महेंद्र सिंह धोनी का एक गजब रिकॉर्ड बरबार कर लिया। जानें


*आईपीएल में एक पारी में पहली 3 गेंदों पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज*

सुनील नरेन बनाम बेंगलुरु, शारजाह 2021
निकोलस पूरन बनाम हैदराबाद, हैदराबाद 2023
एमएस धोनी बनाम मुंबई, मुंबई 2024
पैट कमिंस बनाम लखनऊ, हैदराबाद 2025

*आईपीएल में पैट कमिंस का बल्ला*

बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के (2020)
करन के एक ओवर में 4 छक्के (2021)
सैम्स के एक ओवर में 4 छक्के (2022)
एलएसजी के खिलाफ 3 गेंदों में 3 छक्के (2025)
यानी आईपीएल में वह अपनी जोरदार हिटिंग के लिए जाने जाते हैं।
शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे

डेस्क:–राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में भी उन्होंने अपने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर और अभिषेक पेरोल के विकेट निकाल दिए थे। अब हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का विकेट निकालकर कमाल कर दिया। यह शार्दुल के चार विकेटों का ही जादू था कि हैदराबाद पहले खेलते हुए 190 रन ही बना पाई। इस मैच के साथ ही शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे कर लिए।

पहली पारी खत्म होने के बद शार्दुल ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट में ये सब होता रहता है। नीलामी के वक्त वह मेरे लिए एक बुरा दिन था जब मुझे किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं चुना। एलएसजी ने अपने गेंदबाजों की चोटों के कारण सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था, इसलिए यह हमेशा से ही संभव था। जहीर खान के रहते मुझे इसे स्वीकार करना पड़ा। क्रिकेट में आपको ऐसी चीज़ों (उतार-चढ़ाव) से गुजरना पड़ता है।

शार्दुल ने कहा कि मेरे लिए खेल में जीतना महत्वपूर्ण है। मैं विकेट या रन के कॉलम को नहीं देखता। मैं प्रभाव डालना चाहता हूं और मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना चाहता हूं। बल्लेबाज गेंदबाजों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो क्यों न गेंदबाज उन पर कड़ी मेहनत करें, यही हमारी हैदराबाद के खिलाफ योजना थी। वे सपाट पिचों पर भारी रन बना रहे हैं। लेकिन आज शुरूआत में उनके दो बल्लेबाज हमारे हाथ आ गए। इससे गेम आसान हो गया।


हैदराबाद की पारी की बात की जाए तो उनकी शुरूआत खराब रही। अभिषेक 6 तो ईशान किशन 0 पर आऊट हो गए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47, नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पैट कमिंस ने भी 4 गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया और स्कोर आगे बढ़ाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होने अभिषेक, ईशान के अलावा अभिनव मनोहर का विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 तो निकोल्स पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन बनाकर मैच आसान कर दिया। लेकिन फिर लगातार गिरे विकेट के कारण मैच रोचक हो गया।

दिल्ली में लखनऊ को एक विकेट से हराया, आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद पर 66 रन बनाए
डेस्क:–विशाखापत्तनम के मैदान पर रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से रोमांचक जीत मिली है। 7 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली दिल्ली को मध्यक्रम में आशुतोष शर्मा और विपराज का सहयोग मिला। आखिरी ओवर रोमांचक रही जहां पगबाधा की असफल अपील के बाद आशुतोष ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ के लिए मार्श ने 72 तो निकोल्स पूरन ने 75 रन बनाए। अंत में मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 209 तक पहुंचा दिया।


जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। लेकिन मध्यक्रम में ट्रिस्टन, विपराज और और फाफ ने उपयोगी रन बनाए। अंत में आशुतोष के बल्ले से 60 रन निकले लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। क्योंकि आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे पर मोहित के खिलाफ पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील हुई लेकिन यह असफल रही। मोहित ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया तो आशुतोष ने तीसरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।

लखनऊ ने ऐडन मारक्रम और मिचेल मार्श के साथ सधी हुई शुरूआत की। मारक्रम ने 13 गेंदों पर 15 रन बनाए और विपराज की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद मार्श ने निकोल्स पूरन के साथ मिलकर 8.1 ओवर में स्कोर 100 तक पहुंचा दिया। दोनों शानदार लय में दिखे। मार्श ने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 12वें ओवर में मार्श का विकेट गिरा। उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वहीं, निकोल्स पूरन ने 30 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। लखनऊ का मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। कप्तान ऋषभ पंत 0, आयुष बदोनी 4, शार्दुल ठाकुर 0, शाहबाज अहमद 9 तो रवि बिश्नोई 0 पर आऊट हो गए। डेविड मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 209 तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर 3 तो कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 2 विकेट लीं।

दिल्ली की शुरूआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर 1 तो अभिषेक पोरेल 0 पर आऊट हो गए। दोनों की विकेट शार्दुल ठाकुर ने निकाली। दूसरा ओवर फेंक रहे सिद्धार्थ भी कम नहीं रहे। उन्होंने भी समीर रिजवी की विकेट निकालकर दिल्ली को तीसरा झटका दे दिया। इसके बाद फाफ और कप्तान अक्षर ने टीम को संभालने की कोशिश की। अक्षर को नए गेंदबाजी राठी ने अपना शिकार बनाया। वह 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर आऊट हुए तो वहीं, फाफ 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तभी ट्रिस्टन ने बल्ला घुमाया और 22 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बना दिए। इसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने बराबर बल्ला चलाया और दिल्ली को मैच में वापस ला खड़ा किया। आखिरी 4 ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 42 रन चाहिए थे। 17वें ओवर में विपराज 15 गेंदों पर 39 रन तो 18वें में मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर आऊट हो गए। आशुतोष क्रीज पर डटे रहे। कुलदीप पांच रन बनाकर रन आऊट हो गए। लेकिन आशुतोष ने हार नहीं मानी और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन ही चाहिए थे। आशुतोष ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी।
मुस्कान ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म देख पति सौरभ को मारने का षडयंत्र रचा

डेस्क:–मेरठ में सौरभ हत्याकांड की वारदात ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने जाहिल प्रेमी साहिल संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार डाला। मामला सामने आते ही पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और अब एक-एक करके इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म देख पति सौरभ को मारने का षडयंत्र रचा। 

कहा जा रहा है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान ने यूट्यूब पर खोजा की कैसे वह सौरभ की लाश को ठिकाने लगाएं। इतने में ही उन्हें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा देखी। पहला पार्ट देखने के बाद दोनों ने दूसरा पार्ट भी देखा। इसके बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान को हत्या करने का आइडिया यूट्यूब से ही मिला था। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि ड्रम में शव को छिपाने का आइडिया साहिल का था। फिलहाल, मुस्कान और साहिल दोनों ही जेल में बंद हैं।

बताया जा रहा है कि सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर आया था। दोनों का बेटी के बर्थडे का डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि मुस्कान अपने पति का ये हाल करेगी। मुस्कान ने अपने पति सौरभ की 3-4 मार्च को हत्या की थी। मुस्कान ने शव के टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया था। इसके बाद मुस्कान प्रेमी के साथ मिलकर कसोल घूमने निकल गई और 17 मार्च को मेरठ लौटी। मुस्कान ने ड्रम को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तब मुस्कान को चिंता होने लगी, लेकिन उसका ये राज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और सच्चाई सभी के सामने आ गई। वहीं, पुलिस लगातार इस मामले के जांच कर रही है।

औरेया में भी 'मेरठ जैसा कांड'.. प्रेमी से मिलकर पति की हत्या

डेस्क:–मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है। सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई। सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने मीडिया को बताया, "घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।"

उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।'' पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।

एसपी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी। इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलीप की शादी इसी महीने पांच मार्च को प्रगति के साथ हुई थी। प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनुराग से था। प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा।