CM साय की पहल : कर्नाटक से गृहग्राम पहुंचा संदीप का शव, गरीब परिवार ने सीएम कैंप कार्यालय में लगाई थी मदद की गुहार

जशपुरनगर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कर्नाटक में हादसे में जान गंवाने वाले संदीप साय पैंकरा का शव आज गृह ग्राम बांसबाहर पहुंचा. दरअसल, गरीब परिवार से आने वाले संदीप रोजगार की तलाश में कर्नाटक गया था. यहां समुद्र में डूबकर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप, बगिया में शव वापस लाने में असमर्थता बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी. 

जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय संदीप साय पैंकरा रोजगार की तलाश में कर्नाटक गया था. जहां वह कारवार तहसील के भटकल में एक पानी जहाज में सहायक के रूप में काम कर रहा था. 27 मार्च की रात, संदीप बोट में सो रहा था और अचानक नींद में समुद्र में गिर गया, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई. बोट के मालिक नारायण खाखी ने परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी. 

आर्थिक तंगी बनी बड़ी बाधा, नहीं था शव लाने का खर्च

संदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, और शव को कर्नाटक से छत्तीसगढ़ लाने के लिए निजी शव वाहन संचालक भारी रकम मांग रहे थे. इस कठिन परिस्थिति में परिजनों ने कांसाबेल ब्लॉक के बगिया में संचालित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मदद की गुहार लगाई.

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और शव को निशुल्क गृह ग्राम बांसबाहर तक लाने की व्यवस्था करवाई. शनिवार को संदीप का शव उनके गांव पहुंचा, जिससे परिवार को अंतिम संस्कार करने में सुविधा मिली.

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बना जरूरतमंदों के लिए आशा केंद्र

संदीप के परिवार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया और इस पहल की सराहना की. गौरतलब है कि बगिया में संचालित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की नई किरण बन चुका है, जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर मदद के लिए पहुंचते हैं. जरूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, “07764-250061, 07764-250062” इन नंबरों पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है. 

विवाद में समझौता करने ढाबा पहुंचे निगरानीशुदा बदमाश की चाकू मारकर हत्या, गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ…

दुर्ग- शहर के एक निगरानीशुदा बदमाश की बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है आपसी रंजिश की वजह से इस घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया है. 

घटना बीती रात जेवरा चौकी क्षेत्र स्थित इंदर ढाबा की बताई जा रही है, जहां पहले से ही खड़े नकाबपोशों ने निगरानीशुदा बदमाश अवतार मरकाम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला का मौत के घाट उतार दिया.

बताया जा रहा है पूर्व में जेल से छूटे बदमाश ने पुराने मामले में अवतार मरकाम को बदला लेने की धमकी दी थी. मामले में सुलह कराने के लिए आकाश मजूमदार ने फोन कर अवतार को इंदर ढाबा बुलाया था. देर रात वह इंदर ढाबा के पास पहुंचा ही था कि वहां पहले से मौजूद नकाबपोशों ने मिलकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवतार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार, 8 ने किया सरेंडर

कोरबा-  SECL कोयला खदान में वर्चस्व को लेकर बीती रात पाली में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें उसके भाई और भांजे भी शामिल हैं. वहीं मामले में 8 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. घटना के बाद से पाली में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.

वहीं मृतक के परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव को नहीं ले जाएंगे.

बता दें, पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में कुल 16 लोगों (रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर, वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिंह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान और सुरेंद्र सिंह चौहान) के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है. गिरफ्तार और सरेंडर हुए आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

कोयला घोटाले में कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल आए लपेटे में, रानू साहू के आईएएस पति का भी जुड़ा नाम…

रायपुर- पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के चर्चित कोयला घोटाले का दायरा बढ़ता जा रहा है. प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को विशेष अदालत में कोयला घोटाले में शामिल नौ और आरोपितों के खिलाफ पूरक चालान पेश किया है. 

पूरक चालान में में कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत रायपुर जेल में बंद निलंबित आइएएस रानू साहू के पति आइएएस जयप्रकाश मौर्य, कोयला फर्म के मालिक जोगिंदर सिंह, शेख मोइनुद्दीन, हेमंत जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, एडवोकेट पीयूष भाटिया, पारिख कुर्रे व राहुल शामिल हैं.

अवैध कोल लेवी मामले में ईडी पहले ही कोरबा की पूर्व कलेक्टर रानू साहू, निलंबित आइएएस समीर बिश्नोई, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, कोयला कारोबारी हेमंत जायसवाल और कोरबा निवासी उसके भाई वीरेंद्र जायसवाल समेत करीब 20 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है.

क्या है कोयला घोटाला

छत्तीसगढ़ में कथित 500 करोड़ रुपए के कोयला घोटाला मामले में लेवी वसूली का मामला ईडी की रेड में सामने आया था. आरोप है कि कोयला परिवहन के दौरान कोयला व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था. खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने इसके लिए 15 जुलाई 2020 को आदेश जारी किया था. इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी. पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया था.

सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को किया ढेर, CM साय ने जवानों की बहादुरी को सराहा, कहा-

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज हुई मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के दो जवान घायल हुए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऑपरेशन की सफलता पर जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘X’ पर लिखा, नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम… सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल होने की खबर है। ईश्वर से शीघ्रातिशीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

देखें CM साय की एक्स पोस्ट

14 महीनों में 333 नक्सली ढेर, ऑपरेशन तेज

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान को और तेज कर दिया है। पिछले 14 महीनों में 63 मुठभेड़ों में 333 नक्सली मारे जा चुके हैं। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जो नक्सली संगठनों के खिलाफ रणनीति बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं।

नक्सलवाद का खात्मा बस्तर के विकास की ओर एक बड़ा कदम

गौरतलब है कि नक्सलवाद के समाप्त होने के बाद बस्तर की जनता को शांति और सुरक्षा का अनुभव होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बस्तर का विकास तेजी से होगा। छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा बलों का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य पूरी तरह नक्सल मुक्त नहीं हो जाता।

1 लाख तक के सामान की ट्रांसपोर्टिंग पर मिली E-Way Bill में छूट, नोटिफिकेशन जारी…

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए 1 लाख तक के सामान की ट्रांसपोर्टिंग में E-Way Bill में छूट दी है. इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

नोटिफिकेशन में बताया गया कि पान मसाला, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पाद, विनियरिंग शीट्स, लेमिनेटेड शीट, पार्टिकल बोर्ड, फाइबर बोर्ड, प्लाईवुड, आयरन एंड स्टील, आयरन एंड स्टील के सामान और कोयला को 50 हजार रुपए की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा अन्य सामान की ट्रांसपोर्टिंग 1 लाख रुपए से अधिक होने पर E-Way Bill देना पड़ेगा.

व्यापारियों ने सरकार से की थी मांग

चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि चेंबर और कैट ने छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार से मांग की थी, जिस पर अब सरकार ने अमल किया है. हम सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं.

नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आई ग्रामीण महिला, गंभीर रूप से घायल

बीजापुर- कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के भैरमगढ़ में एक महिला नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के नापाक इरादे से भैरमगढ़ के उसपरी गांव में आईईडी को प्लांट किया हुआ था, जिसके चपेट में आने से ग्रामीण महिला बुरी तरह घायल हो गई है. इस हादसे में महिला का बायां पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल महिला को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है.

वहीं सूचना मिलते ही भैरमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना के बाद अलर्ट मोड पर आगई है और क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

कोयला खदान के दो ट्रांसपोर्टर गुटों में गैंगवॉर, रोहित जायसवाल को उतारा मौत के घाट…

कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीती रात कोयला खदान पर वर्चस्व को लेकर दो ट्रांसपोर्टर गुटों के बीच गैंगवार में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखा गया, और पुलिस के खिलाफ भी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी रात के समय मौके पर पहुंचे और उनके साथ-साथ कई अन्य थानों के प्रभारी व स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंचे. पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत SECL सरायपाली बुडबुड कोयला खदान की है.

फोटो: ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल.

जानकारी के अनुसार, रोशन सिंह ठाकुर के गुट और मृतक रोहित जायसवाल के गुट के बीच बुड़बुड़ कोयला खदान को लेकर लंबे समय से विवाद था, जो बीती रात गैंगवार में बदल गई. इस घटना में रोशन सिंह ठाकुर के गुट के लोगों ने रोहित जायसवाल को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

मृतक के भाई ने पुलिस के संरक्षण में हत्या का लगाया आरोप

मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 6 महीने से उनका विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत पाली थाना पुलिस से भी की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह घटना हुई. मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई रोहित की हत्या थाना प्रभारी के संरक्षण में की गई है. इसके अलावा, मृतक के भाई ने एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्या में एरिया सब मैनेजर रोशन सिंह का भी हाथ है , जो रोशन सिंह के साथ मिलकर कोयला हेरा-फेरी का काम करता था.

फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संतों का आशीर्वाद, जनसेवा का संकल्प: मुख्यमंत्री साय की विश्व शांति अखंड ब्रह्मयज्ञ में आस्था भरी उपस्थिति

रायपुर-  भारत की सनातन परंपरा में ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना रची-बसी है। यही वह सोच है जो भारत को विश्व में अद्वितीय बनाती है – जहाँ विविध आराध्य और परंपराएँ एक ही परिवार की तरह सह-अस्तित्व में रहती हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के गॉस मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित त्रिदिवसीय ‘विश्व शांति अखण्ड ब्रह्म यज्ञ’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संतों एवं भक्तों का छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर स्वागत किया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की।

सनातन परंपरा ने सहा हर आघात, फिर भी रही अटूट

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारतवर्ष संतों, ऋषियों और तपस्वियों की तपोभूमि रहा है। प्राचीन काल से ही सनातन परंपरा पर समय-समय पर अनेक आघात हुए, लेकिन यह परंपरा कभी नहीं टूटी। सत्य सनातन आलेख महिमा धर्म विकास समिति द्वारा आयोजित यह यज्ञ, उसी परंपरा को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आलेख महिमा के संतों से उनका विशेष आत्मीय संबंध रहा है। उनका आशीर्वाद ही है जिसने उन्हें जनसेवा का सौभाग्य दिलाया। उन्होंने बताया कि जशपुर के इला गाँव, रायगढ़ के सरिया, हिमगिर आदि में संतों के आश्रम स्थापित हैं। रायपुर में भी आश्रम के लिए स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने संतों को दिया।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बनी फिर से श्रद्धा की डगर

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ को दोबारा शुरू कर दिया है, जो विगत सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह बंद हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि कल ही मैंने 780 श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा पर रवाना किया, जो रामेश्वरम, मदुरई और तिरुपति के दर्शन कर रहे हैं। उन्हें विदा करते समय जो आत्मसंतोष मिला, वह अवर्णनीय था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि और प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। यहाँ के जन-जन में श्रवण कुमार जैसे संस्कार आज भी जीवित हैं। तीर्थ यात्रा करवाना केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारे मूल्यों और परंपराओं का सम्मान है।

श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना से हजारों श्रद्धालु लाभान्वित

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना’ के तहत अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु भगवान श्रीराम और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने राजिम कुंभ के आयोजन की भी चर्चा की, जो प्रदेश की अध्यात्मिक पहचान बन चुका है।

कार्यक्रम को संत किशोर चंद्र बाबा, संत वासुदेव बाबा, संत उदयनाथ बाबा एवं विधायकगण पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू और संपत अग्रवाल ने भी संबोधित किया और आयोजन की सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुस्लिम बहनों को बांटी खुशियाँ : 500 जरूरतमंद महिलाओं को मिले उपहार

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की जरूरतमंद बहनों को सौगातें भेंट कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुख्यमंत्री श्री साय ने गरीब महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए जिसमें लेडीज़ सूट का कपड़ा, सेवइयां, खजूर और मिठाइयां शामिल थीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का पर्व प्रेम, सद्भाव और एकजुटता का प्रतीक है।

डॉ. सलीम राज ने बताया कि इसके पहले रायपुर में अल्प संख्यक मोर्चे और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 500 महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, एम. इकबाल, संजय श्रीवास्तव, शाहिद खान, रजिया खान, आबिदा खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।