*प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था के साथ सर्वांगीण विकास कर रही सरकार-श्रीराम चौहान*
खजनी गोरखपुर।प्रदेश सरकार की 8 वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल सके इसके लिए शासन के निर्देशानुसार 25 मार्च से 27 मार्च तक सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर मेला लगा कर जनता को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था के साथ ही चौमुखी सर्वांगीण विकास हो रहा है। जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है।
प्रदेश की योगी सरकार जनकल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और परिवारों को भी मिल रहा है।
उक्त बातें ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीराम चौहान ने कहीं। संचालन कर रहे खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल ने प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों में विकास खण्ड खजनी द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में कुल 1194 समूहों का गठन जिनसे जुड़ कर 13738 महिलाएं लाभान्वित हुईं। 882 समूहों को कुल 18 करोड़ 80 लाख 65 हजार रूपए स्वावलंबी बनाने के लिए दिए गए। ब्लॉक के विभिन्न समूहों से जुड़ी 2783 महिलाएं लखपति दीदी बनीं हैं।
कृषि विभाग के द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के कुल 40 हजार 134 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपए हर चार महीने बाद 2 हजार रूपए सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच रहा है। सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को 60% अनुदान मिल रहा है। क्षेत्र के 842 किसानों को फसल बीमा के रूप में 3.49 लाभ रूपए मिले। ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव, कृषि उपकरणों, खाद, बीज, पर आकर्षक सब्सिडी मिल रही है। मुफ्त बीज, सिंचाई के लिए नलकूप और बोरिंग की व्यवस्था दी गई है।
महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पहले बच्चे के जन्म पर 6 हजार तथा दूसरे बच्चे के रूप में लड़की का जन्म होने पर 5 हजार रूपए का अनुदान मिलता है। कन्या सुमंगला योजना में बेटियों के जन्म से लेकर उनके स्नातक होने तक शिक्षा के लिए 15 हजार से 25 हजार रुपए तक आर्थिक सहायता। आंगनवाड़ी में बच्चों को प्री स्कूल किट के रूप में सभी बच्चों को पढ़ने के लिए मुफ्त किताबें तथा लिखने के लिए कांपियां और खिलौने दिए जा रहे हैं। पूरक पुष्टाहार के रूप में गर्भवती महिलाओं और 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों को दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की नियमित मुफ्त स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण की सुविधा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत मां एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा बच्चे के जन्म पर 1400 रूपए का लाभ जिससे 98% माताएं लाभान्वित हुईं हैं।
जननी सुरक्षा शिशु कल्याण योजना में सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद 48 घंटे तक मां-शिशु की निगरानी भोजन, यात्रा भत्ता और टीकाकरण की मुफ्त सुविधा। एक वर्ष तक नियमित मुफ्त स्वास्थ्य जांच। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुफ्त नियमित टीकाकरण की सुविधा। 500 से अधिक आबादी वाले गांवों में प्रति वर्ष ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति को 10 हजार रूपए ग्राम प्रधान और आशा के संयुक्त बैंक खाते में जमा होता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा, संचारी एवं दस्तक अभियान में गांवों में पहुंच कर स्वास्थ्य जांच। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा कुल 70 हजार में 50 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए गए। गांवों में आयुष्मान मंदिर में सीएचओ द्वारा 12 प्रकार की नियमित स्वास्थ्य जांच।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 320 जोड़ों का मुफ्त विवाह साथ ही 9451 वृद्ध 3404 विधवा और 1263 दिव्यांगों को पेंशन की सुविधा तथा पारिवारिक लाभ योजना में गरीब परिवार के मुख्य के असामयिक मृत्यु होने पर 30 हजार रूपए आर्थिक सहायता दी जा रही है।
पशुपालन विभाग द्वारा
कृत्रिम गर्भाधान और वर्गीकृत गर्भाधान द्वारा पशुओं में सस्ती दर पर गर्भाधान की सुविधा। 25 हजार 500 से अधिक पशुओं का टीकाकरण पशुपालकों को पशुधन बीमा योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा 4% वार्षिक की दर से आसान ऋण दिया जा रहा है। नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में 62 लाख रूपए की सहायता बन्हैता और चिलौना गांव में पशुपालकों को दी गई। मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में 23 लाख का लाभ बघैला गांव के पशुपालक किसान को मिला।
15 लीटर दूध देने वाली 2 गायों को पालने वाले पशुपालकों को 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दूसरे राज्यों से मंहगी गाय खरीद कर लाने पर ट्रांसपोर्ट खर्च का लाभ सरकारी गौशाला से गाय ले आ कर पालने पर 1500₹ प्रति माह प्रोत्साहन राशि साथ ही अन्य दुधारू पशुओं को पालने पर आकर्षक सब्सिडी और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
पंचायत राज विभाग
द्वारा शौचालयों का निर्माण, गांवों में कचरे का प्रबंधन, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया है।
खण्ड विकास कार्यालय द्वारा
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास का निर्माण, स्कूलों का कायाकल्प, गांवों में संपर्क मार्गों और नालियों का निर्माण, मनरेगा में 32 लाख मानव दिवस का कार्य सृजित हुआ। श्रम विभाग द्वारा 140 मजदूरों का पंजीकरण हुआ शेष 2 हजार मजदूरों का पंजीकरण जारी है। इससे पूर्व अतिथियों ने परिसर में स्टाॅलों का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की जानकारी ली। अतिथियों पर ड्रोन से गंगा जल और सुगंधित द्रव्य का छिड़काव किया गया।
विधायक के द्वारा एक कुपोषित बालिका तथा ब्लॉक प्रमुख द्वारा एक कुपोषित बच्चे को गोद लिया गया, तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। ब्लॉक परिसर में स्टाॅल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह भाजपा नेता धरणीधर राम त्रिपाठी,अवध बिहारी मिश्र आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर कमलेश सिंह, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, रिंकू दूबे, राहुल त्रिपाठी, सोनू पांडेय,बबलू निषाद, अतुल सिंह, संतोष तिवारी सहित ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी, समूहों की महिलाएं, ग्रामप्रधान एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Mar 26 2025, 18:19