*25 हजार के इनामी समेत 4 चोर गिरफ्तार: पैर में लगी गोली, भदोही और प्रयागराज में 25 से ज्यादा केस*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश समेत चार शातिर चौरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गैंग का सरगना महेंद्र बिंद घायल हो गया है। कोइरौना थाना क्षेत्र के कालिंजरा मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास रात में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और चोरी का सामना बरामद किया है। बरामद सामान में पीतल का हांडा, ग्राइंडर, मशीन, कंप्यूटर सीपीयू,गैस सिलेंडर, इन्वर्टर,बैटरी और समरसिबल शामिल हैं। मामला 28 फरवरी 2025 का है, जब रमाशंकर तिवारी ने अपने निर्माणाधीन मकान से सामना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गैंग का सरगना महेंद्र बिंद कोइरौना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर भदोही और प्रयागराज में 25 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान महेंद्र के बाएं पैर में गोली लगी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस फाॅरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है और अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा किया जा रहा है। एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा और 01 जिंदा कारतूस 315 बोर और नहर पुलिया के नीचे छुपा कर रखा हुआ। विभिन्न स्थानों से चोरी किया हुआ सामान - एक पीतल का हांडा, ग्राइंडर मशीन,04 पिलास, 01 कंप्यूटर सीपीयू,01 गैस सिलेंडर,दो लोहे का सब्बल, एक इन्वर्टर व एक बैटरी, एक समरसेबल, ग्रीन मशीन, हथोड़ा और नीचे की घटनाओं व रेकी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल। गैंग सरगना एवं हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त महेंद्र बिंद पुत्र नोखेलाल बिंद निवासी राम किशनपुर बसही,शिवफल पुत्र जोखई बिंद निवासी रामकिशुनपुर बहसी, गौरीशंकर बिंद पुत्र राजमणि बिंद निवासी रामकिशुनपुर बहसी,अजय गौतम पुत्र अशोक गौतम निवासी ग्राम सराव।
Mar 26 2025, 17:40