*घोसिया बनेगी नगर पालिका, 14 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वाराणसी-प्रयागराज सिक्सलेन के किनारे स्थित घोसिया नगर पंचायत अब नगर पालिका बनेगी। इसके सीमा विस्तार का प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेजा गया है। नगर पंचायत के आय में वृद्धि और आसपास के क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कदम उठाया गया है। पालिका बनने से लोगों को कई जरूरी सुविधाएं भी बढ़ेगी ।जिले में दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, नई बाजार और सुरियावां शामिल है। हाइवे पर स्थित घोसियां नगर पंचायत में वैसे तो तमाम जरूरी सुविधाएं हैं, लेकिन जगह की कमी से इसका बेहतर विकास नहीं हो पा रहा है। कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भी इसके लिए अपनी सहमति भी प्रदान कर दी है। एसडीएम औराई, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम विशाल सिंह ने मुख्य सचिव को घोसियां के सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें 14 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी। प्रस्ताव में यह जिक्र किया गया है कि औराई तहसील, ब्लॉक, माधोसिंह स्टेशन समेत कई इंटर कॉलेज, परिषदीय विद्यालय, ट्रॉमा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने से यह नगर पंचायत शहरीकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इसे पालिका बनाया जाना जरूरी है।
सीमा विस्तार में ये गांव होंगे शामिल घोसिया नगर पंचायत के सीमा विस्तार में औराई ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसमें जेठूपुर, भवानीपुर पूर्वी, औराई, सेऊर, जयरामपुर, नरथुआं, चकभवानी, चकभोरा, भैदपुर, द्वारिकापट्टी, दरिहगपट्टी, बसावनपट्टी, हमीदपट्टी और माधोसिंह शामिल है। इन गांवों के शामिल होने से इसकी जनसंख्या 26 हजार बढ़ जाएगी।
शासन की निगाहों से उपेक्षित है भदोही शासन के निगाहों से भदोही जनपद उपेक्षित है। वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा सहित कई नगरीय क्षेत्रों का सीमा विस्तार हुआ। कई नगर पंचायत को पालिका परिषद बना दिया गया लेकिन भदोही पर शासन की निगाह नहीं गई। घोसियां ही नहीं ज्ञानपुर, खमरिया और सुरियावां को पालिका परिषद आसानी ने बनाया जा सकता है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से प्रयास नहीं किया।
अकेले ज्ञानपुर के लिए 17 साल में छह बार प्रस्ताव भेजा गया। 2024 में अंतिम बार डीएम विशाल सिंह ने प्रस्ताव भेजा। लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका।
घोसिया नगर पंचायत के सीमा विस्तार और नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया गया है। स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विशाल सिंह डीएम भदोही
Mar 26 2025, 17:20