*रात में न रुकने वाले डॉक्टरों की शासन को भेजी जाएगी सूची* *डीएम ने ऐसे लापरवाह चिकित्सकों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मुख्यालय पर रात में न रुकने वाले चिकित्सकों की सूची तलब की है। डीएम ने सीएमओ डॉ. एसके चक को ऐसे चिकित्सकों की लिस्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा जो आदेश के बाद भी रात में नहीं रुकते हैं, ऐसे डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम के निर्देश के बाद विभाग में ऐसे चिकित्सकों की सूची तैयार होने लगी है। जिला अस्पताल, सौ शय्या अस्पताल और भदोही एमबीएस के 85 फीसदी चिकित्सक वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर निवास करते हैं। इन अस्पतालों में करीब 2000 से 2200 की ओपीडी होती है। सौ शय्या अस्पताल के एक भी चिकित्सक मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। रोस्टर वाइज ड्यूटी करते हैं, बर्न यूनिट में निरंतर ताला लगा रहता है। वहीं जिला अस्पताल और एमबीएस भदोही के 85 फीसदी डॉक्टर मुख्यालय से बाहर अपना आशियाना बनाए है। कुछ डॉक्टर वाराणसी, प्रयागराज में निजी ओपीडी भी करते हैं। इस तरह की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए सीएमओ डॉ. एसके चक ने कई बार चिकित्सकों को चेताया है और रात में रूकने का निर्देश दिया। इसके बाद भी सुधार न होने की दशा में अब डीएम ने इसका संज्ञान लिया है। डीएम ने इस तरह के लापरवाही चिकित्सकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।
Mar 24 2025, 17:09