देवघर- उपायुक्त के निर्देशानुसार आगजनी की घटना से पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 22.03.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार द्वारा विगत दिनों देवघर जिला के मीना बाजार एवं जसीडीह बाजार में आग लगने की वजह पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवघर जिलांतर्गत मीना बाजार के 45 दुकानदारों एवं जसीडीह बाजार के 17 दुकानदारों को सहायता राशि के रूप में 5000₹ का राशि चेक के रूप में दिया गया। आगे उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना काफी भयावह होती है जिसकी भरपाई कर पाना संभव नही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग के रूप में ये राशि आप सभी को प्रदान की जा रही है। साथ ही आपदा प्रबंधन के माध्यम से भुगतान हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचलधिलारी देवघर अनिल कुमार, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- में 39 में सब जूनियर बॉयज और 53 में वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: में 39 में सब जूनियर बॉयज और 53 में वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय आरकेवीएम स्कूल के निर्देशक सौगाता कर विशिष्ट अतिथि देवघर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय,मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, हैंड बॉल संघ के उपाध्यक्ष रीता चौरसिया देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी,झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान जो कि खुद भी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। साथ में अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हकीम खान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। ।इससे पहले महिलाओं के खेल में देवघर की टीम ने रांची को 9 /7 से सरायकेला ने गोड्डा को 19/8 से सरायकेला ने हजारीबाग को 9/1 से हराया।।सभी अतिथियों का स्वागत देवघर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश रंजन,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ,रेफरी तृषा कुमारी द्वारा किया गया। इससे पहले सभी अतिथियों द्वारा देवघर के दीपक को भी सम्मानित किया गया जो अगले महीने मई में भारत की तरफ से ओमान में खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में झारखंड के गोड्डा,देवघर,जामताड़ा,सरायकेला,रांची,बोकारो,दुमका,टाटा,के बालक और बालिका की टीम खेल रही है। **देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े बीमार रहने की वजह से इस समारोह में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन अपनी शुभकामना खिलाड़ियों को फोन के माध्यम से दिया और कहा कि किसी भी प्रकार का खेल हो उसके लिए वो सदा खड़े हैं। यक़ीनन खिलाड़ी यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे।।प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज,तृषा कुमारी सहित संघ के सभी सदस्य और खिलाड़ी लगे हुए है।।
देवघर-खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों हेतु 21 मार्च से 27 मार्च तक शत-प्रतिशत ई-केवाइसी सप्ताह का किया जाएगा आयोजन:- उपायुक्त।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा 21 मार्च को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाइसी कराने के साथ आपूर्ति विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ताकि आमजनों को सही लाभ मिल सके। इसके अलावा मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी समय पर पूर्ण कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक इ-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित किया जा सके। आगे उपायुक्त ने जानकारी दी कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित सभी लाभुकों का इ-केवाइसी पूर्ण किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। साथ ही इ-केवाइसी संपन्न करने के दौरान मृत लाभुकों के नाम के समक्ष कॉलम 8 में इ-केवाइसी संपन्न नहीं होने के कारण मृत लिखेंगे एवं उसके परिवार के किसी सदस्य का हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है। आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों के पंचायतों में जागरूकता रथ करेगा प्रचार-प्रसार:- उपायुक्त.... इसके अलावा राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अंत्योदय योजना, खाद्य सुरक्षा एवं ग्रीन कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इन कार्डों में कितना आवंटन है और किन दर पर लाभुकों को प्रदान किया जाएगा इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी, ताकि उनको सही लाभ मिल सके। साथ ही दुकानदार द्वारा उपर्युक्त वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा एवं दर पर नहीं किये जाने पर लामुक Toll Free No- 18002125512 एवं 1967 पर शिकायत कर सकते है। इसके अलावा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत वितरित किए जा रहे खाद्यान्न / सामग्री की जानकारी। *योजना का नाम.....* राष्ट्रीय वाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय अन्न योजना (पीला कार्ड) में 35 किलोग्राम प्रति कार्ड व प्राप्त गृहस्थ योजना (गुलाबी कार्ड) में 05 किलोग्राम प्रति सदस्य, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हरा कार्ड में 05 किलोग्राम प्रति सदस्य, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना के पीला, गुलाबी एवं हरा कार्डधारकों को 01 किलोग्राम प्रति कार्ड, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत पीला, गुलाबी एवं हरा कार्डधारकों को 01 किलोग्राम प्रति कार्डधारक को मुफ्त में दिया जाता है। इसके अलावा सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत पीला, गुलाबी एवं हरा कार्डधारकों को 01 साड़ी एवं 01 धोती / लुंगी (प्रति छः माह में) प्रति वस्त्र 10- रूपया में एवं चीनी वितरण योजना अंतर्गत पीला कार्डधारकों को 01 किलोग्राम प्रति माह निर्धारित अनुदानित मूल्य पर दिया जाता है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला भूअर्जन पदाधिकारी  अमर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-39वा बॉयस सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप और 53 वा गर्ल्स स्टेट हैंड बॉल चैंपियनशिप का आयोजन देवघर में।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 39वा बॉयस सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप और 53 वा गर्ल्स स्टेट हैंड बॉल चैंपियनशिप का आयोजन देवघर में दिनांक 22 से 24 मार्च 2025 को होगा।।इसका उद्घाटन देवघर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह इस आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के हाथों होगा। इस प्रतियोगिता में झारखंड के दुमका,गोड्डा,बोकारो,रांची,ईस्ट सिंहभूम वेस्ट सिंहभूम,देवघर,गिरिडीह,सरायकेला ,जामताड़ा से करीब 350 बच्चे भाग लेंगे।।यहीं से गर्ल्स की टीम का चयन भी नेशनल केलिए किया जाएगा जो कि 26 से 31 मार्च तक लखनऊ में होगा ।।इस प्रतियोगिता को हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया,झारखंड हैंड बॉल एसोसिएशन,और झारखंड सरकार का मान्यता प्राप्त है।।इस आयोजन को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ देवघर के मुख्य संरक्षक जेसी राज, स्वागत कर,चेयरमैन,संजय मालवीय , अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन, संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज,जोगिंद्र तिवारी, रीता चौरसिया,रवि राउत,ऋषि राज सिंह ,दीपक कुमार,,सहित सभी खिलाड़ी लगे हुए थे।।
देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 मार्च को समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य का सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगा गया ताकि सभी स्टेकहोल्डर के सुझाव एवं शिकायत प्राप्त कर संवैधानिक फ्रेमवर्क के अंतर्गत काम करते हुए उसका समाधान करने का प्रयास किया जा सके। इसके अलावा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाताओं के लिए वर्ष में चार अर्हता तिथि (एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर) निर्धारित की गयी है। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय या टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझावों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को अवगत कराया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- तिलक सेवा समिति द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज तिलक सेवा समिति द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन समिति के सर्वेक्षक अवधेश प्रजापति के आवास पर आयोजित की गई। तिलक सेवा समिति द्वारा 29 मार्च 2025 को सूचना भवन में समिति का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि और उद्घाटन करता होंगे राज्य के जल संसाधन मंत्री जनाब हफीजुल हसन अंसारी अति विशिष्ट अतिथि होंगे स्थानीय विधायक सुरेश पासवान जबकि अवधेश प्रजापति सूरज झा परिमल सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आज के संवाददाता सम्मेलन में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्णा राय अधिवक्ता संरक्षक अवधेश प्रजापति समाज सेवी सूरज जहाज मुख्य संरक्षक प्रोफेसर राम नंदन सिंह महासचिव डॉक्टर विक्रम कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शाही अधिवक्ता महासचिव विपुल मिश्रा आदि मौजूद थे साथ में धीरेंद्र छात्रहर वाला भी उपस्थित थे।
रविरथी हिंदी साझा काव्य संकलन का विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने किया विमोचन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
राँची: देवघर के युवा कवि रवि शंकर साह के कुशल सम्पादन व खोरठा के मशहूर गीतकार विनय तिवारी के सह सम्पादन में प्रकाशित साझा काव्य संकलन रविरथी का आज रांची के विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष  रविन्द्र नाथ महतो नें विमोचन किया। इस अवसर पर श्री महतो ने कहा कि कविता साहित्य की एक विधा है। कविता कवि की सौन्दर्यानुभूति की अभिव्यक्ति है। झारखण्ड के कवि व लेखक अपनी रचनाओं से झारखण्ड का नाम रोशन कर रहे है। झारखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नही है। चाहे खेल हो, संगीत हो,सिनेमा हो या साहित्य। हर क्षेत्र में यहां के लोग अव्वल आते है। इस संकलन के जितने सह रचनाकार है उन्हें बधाई। सत्तारूढ़ दल के सचेतक एवं टुंडी के विद्यायक मथुरा महतो ने कहा कि कविता लिखते समय जिस भाव के साथ लिखी जाती है, यदि पढ़ने वाला भी उसे उसी अर्थ और भाव के साथ उसे समझ सके तो कविता लिखने का उद्देश्य सार्थक हो जाता है"। सम्पादक रवि शंकर साह ने बताया कि रवि रथी' एक साझा काव्य संग्रह है। यह 15 रचनाकारों की कुल 75 मार्मिक कविताओं से सुसज्जित है। इस संग्रह में झारखण्ड के नए - पुराने रचनाकार शामिल हैं। इसका प्रकाशन साहित्य समागम भारत के बैनर तले प्राची डिज़िटल पब्लिकेशन, मेरठ के द्वारा प्रकाशित किया गया है। यह अद्वितीय काव्य संग्रह पाठको अवश्य पसंद आएगा। सह सम्पादक विनय तिवारी ने कहा कि इस काव्य संग्रह की सभी कविताएं पठनीय व संग्रहनीय है। कविता में लय है, ताल है, आनन्दमय दोहराव है, शब्दों और। जो सभी को सहज ही आकर्षित करता है। इस अवसर पर मैं हूँ झारखण्ड के लेखक देव कुमार , इस संग्रह के सह रचनाकार मो0 फिरोज आलम , युवा नेता रुपेश तिवारी, सौरभ तिवारी, अर्जुन महतो, राजेश महतो, इकरामूल हक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देवघर-उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को किया सम्मानित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में 19 मार्च को अग्निशमन विभाग के सराहनीय भूमिका व सेवाभाव की पराकाष्ठा को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी श्री गोपाल यादव एवं कुल 09 कर्मचारियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि विगत कुछ महीनों में देवघर जिला अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अगजनी की घटना घटी है, जिसपर अग्निशमन विभाग के अधिकरियों व कर्मियों ने बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय कार्य किया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। आप सभी की तत्परता व त्वरित कार्रवाई से जानमाल की क्षति के साथ बड़ी घटनाओं को भी रोका जा सका। आप सभी ने सीमित संसाधन के साथ अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है और साथ ही यह उम्मिद भी है कि भविष्य में किसी भी घटना के बाद आप सभी सराहनीय तरीके से कार्य करेंगे। इसके अलावे अग्निशमन पदाधिकारी के साथ प्रधान अग्निशमन चालक/हवलदार धनंजय कुमार, प्रधान अग्निशमन चालक/हवलदार बसंत कुमार महतो, प्रधान अग्निशमन चालक/हवलदार दिनकर कुमार देव, अग्निशमन चालक राजीव रंजन कुमार, अग्निशमन चालक बिरेन्द्र मुण्डा, अग्निशमन चालक सुनील कुमार दत्त, अग्निशमन चालक नवीन कुमार सिंह, अग्निशमन चालक राजेश सोरेन को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर - उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
उपायुक्त: विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों के साथ राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने ऑनलाईन लगान रसीद निर्गत करने में हो रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने राजस्व से जुड़े मामलों के निष्पादन में सावधानी बरतते हुए ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने भूमि से संबंधित मामलों को लंबित न रखते हुए ससमय अंचल निरीक्षक से जांच कराते हुए रिकॉर्ड से मिलान कराते हुए मामलों को निष्पादित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व से जुड़े विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने विभिन्न विभागों यथा- भू-लगान, निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग, जिला परिवहन विभाग, जिला मतस्य विभाग, जिला उत्पाद विभाग, नगर निगम, देवघर, नगर परिषद, मधुपर, जिला सहकारिता कार्यालय, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधुपुर, वन विभाग, मापतौल, वाणिज्यकर आदि से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त  विशाल सागर ने माईनिंग से जुड़े कार्यों की विशेष निगरानी को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ जिला खनन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही शत प्रतिशत जीआईएस मैप जमा करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि अंचल में जितने भी दाखिल खारिज हुए है सभी का विस्तृत प्रतिवेदन बनाकर जिला में सबंधित कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि राज्य को भी जिले के कार्य से अवगत कराया जा सके। साथ हीं उपायुक्त द्वारा उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हूए सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया कि न्यायालय से संबंधित मामलों को लंबित ना रखे बल्कि प्रथमिक्ता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादित मामलो की अद्यतन स्थिति से उपायुक्त, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराएँ। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि उनके द्वारा अपने अंचल अंतर्गत सरकारी भूमि का अवैध या फिर गलत तरीके से प्रयोग ना होने पाए इस हेतु पंचायत सेवक, अंचल निरीक्षक, मुखिया आदि को उपरोक्त जमीन का जिम्मेदारी दें एवं समय-समय पर स्वयं भी सरकारी भूमियों का निरीक्षण करते रहे, ताकि किसी तरह का अवैध निर्माण न किया जा सके। आगे उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा अपने-अपने अंचलों में योग्य भूमि का चयन कर उसकी लिखित सूची जिला में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर से उपरोक्त जमीन पर उचित कार्रवाई की जा सके। साथ हीं उपायुक्त ने अंचलवार तहसील कचहरी से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि हल्का कर्मचारी अपने अपने कचहरी में बैठना सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों की समस्याओं का हल हो सके। इसके अलावे उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र देवघर व नगर पर्षद क्षेत्र मधुपुर में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर राजीव कुमार, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता  अमर प्रसाद, जिला विधि शाखा पदाधिकारी  मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी  सुभाष रविदास, उत्पाद अधीक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, वाणिज्यकर पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर सीट, सभी अंचलों अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर -12 मार्च को वर्ल्ड ग्लूकोमा डे के अवसर पर बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 12 मार्च को वर्ल्ड ग्लूकोमा डे के अवसर पर बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली बाजला चौक अवस्थित बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय से निकलकर टावर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा के दौरान सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा ने बताया कि साधारण मोतियाबिंद की बीमारी सर्जरी के बाद पूर्णतः समाप्त हो जाती है लेकिन ग्लूकोमा जिसे काला मोतिया भी कहते हैं एक ऐसी बीमारी है जिसमे मरीज को पता भी नहीं चलता और उसकी आँख की रौशनी धीरे धीरे समाप्त हो जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण जब आँख की रौशनी कम होने लगती है तो उसे वापस नहीं किया जा सकता, सिर्फ उसके ख़राब होने के गति को रोका जा सकता है। इसलिए इस बीमारी से बचाव ही इसका इलाज है। मौके पर रजनीकांत, रंजन राज, बसंत, शिवम, अंकित, नीरज, अभय देव, आनंद सिन्हा, रोशन झा, प्रीतम, दीनानाथ, प्रकाश झा इत्यादि उपस्थित थे।