*बिहार बजट सत्र : विधान परिषद में एकबार फिर सीएम नीतीश और राबड़ी देवी के बीच हुई भिड़ंत, इस मामले को लेकर दोनो के बीच हुई तीखी नोक-झोंक
डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र आज तेरहवें दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा। विपक्षी सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के मामले को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह हंगामा विधान सभा और विधान परिषद में भी जारी रहा।
![]()
सत्र के कार्यवाही के दौरान आज गुरुवार को एकबार फिर विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष की नेता राबड़ी देवी में जोरदार भिड़त हुई। राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सवाल खड़े किए जाने के बाद सदन में दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई। विपक्ष के एमएलसी ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में नारेबाजी करते हुए वेळ में आकर अपना प्रदर्शन किया। यहां तक कि राबड़ी देवी भी इस दौरान नारेबाजी करते नजर आई।
![]()
वहीं विपक्ष के नारेबाजी और हंगामे के बीच सीएम नीतीश ने कहा कि आपलोगों से आग्रह है कि अपनी जगह बैठ जाइए। कहीं भी कुछ होता है तो कार्रवाई होती है। हालाँकि इसके बाद भी विपक्ष के एमएलसी का हंगामा जारी रहा। जिसके बाद अचानक नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'आपका क्या है। पति का सस्पेंशन हुआ तो आपको मुख्यमंत्री बना दिया। घर का मामला था तो आपको बना दिया।' बाद में विपक्ष के सदस्यों ने कुछ समय के वॉक आउट भी किया।
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान राजद के सदस्यों ने जब सभापति की तरफ देखते हुए 'चमचागिरी नहीं चलेगी' के नारे लगाए तो इस पर मंत्री विजय चौधरी ने गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने विपक्ष के इस नारेबाजी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि विपक्ष के इस नारेबाजी पूरी कार्रवाई की वीडियो क्लिपिंग मंगाई जाए। उसे देखना चाहिए अगर विपक्ष ने आसन के बारे में 'चमचागिरी' शब्द कहा है तो यह घोर अपराध है। हालांकि एमएलसी अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि 'चमचागिरी' शब्द आसन के बारे में कैसे कहा जा सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को चमचागिरी शब्द से आपत्ति हुई तो इसके लिए खेद प्रकट किया जाता है।
Mar 20 2025, 18:05