बिहार बजट सत्र : विधान सभा में सीएम, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के बीच हुआ विनोदपूर्ण संवाद, नीतीश कुमार के इस इशारे पर हंसने लगे तेजस्वी यादव
डेस्क : बिहार विधानमंडल के 12 वें दिन की कार्यवाही वैसे तो आज एकबार फिर विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर राजद विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। लेकिन विधान सभा के अंदर आज एक अलग नजारा देखने को मिला।
![]()
विधान सभा में सत्र के कार्यवाही के दौरान आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और स्पीकर नंद किशोर यादव के बीच इशारों में बात भी हुई और विनोदपूर्ण संवाद भी हुआ। सदन में प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए सवाल किया। उन्होंने अपने गाल पर हाथ फेरते हुए तेजस्वी से पूछा कि दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो? वहीं सीएम नीतीश का इशारा देखकर तेजस्वी हंस दिए। दोनों के बीच आंखों-आंखों में हुई इस बातचीत के दौरान सीएम नीतीश के बगल में ही मंत्री विजय चौधरी बैठे थे। वे दोनों के इशारों वाली बातचीत को देखकर मुस्कुराते रहे।
वहीं एक सवाल को लेकर तेजस्वी पर विनोदपूर्ण तंज विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने कसा। दरअसल, हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के जवाब से तेजस्वी यादव असंतुष्ट दिखे। इसे लेकर दोनों के बीच हल्की बहसबाजी भी हुई। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में जो सड़क बनने के लिए पास हुआ था लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ। इस पर विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 10% काम हो चुका है।
हालाँकि तेजस्वी ने इस पर असंतुष्टि जाहिर की। इसे लेकर विनोदपूर्ण अंदाज में स्पीकर नंद किशोर यादव ने तेजस्वी से कहा, 'बढ़िया है पटना में रहता है। वहां रहता तो लड़ लेता।' इसपर तेजस्वी भी हंसने लगे। वे फिर से सदन में खड़े हो गए और कहा कि हाजीपुर में रोड रहेगा तब न वहां के लोग यहां आएंगे।
Mar 19 2025, 18:07