लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की राबड़ी देवी से पूछताछ खत्म, तकरीबन 4 घंटे तक ईडी ने कई सवालो का मांगा जवाब
डेस्क : लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को समन भेजकर पटना स्थित दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी के समन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे, जहां ईडी की टीम ने उनसे अलग-अलग पूछताछ की। वही इस मामले में ईडी कल पटना में लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है।
![]()
राबड़ी देवी करीब साढ़े 10 बजे ईडी दफ्तर पहुंची थी, जहां 11 बजे उनसे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की थी। चार घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी देवी से पूछताछ की। इस दौरान राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को लंच का समय मिला।
वही राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ चार घंटे के बाद खत्म हो गई है। हालांकि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप से ईडी के अधिकारी अभी भी केस से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ की। चार घंटे की पूछताछ के दौरान ईडी ने लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े अहम सवाल राबड़ी देवी से पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया है।
चार घंटे की पूछताछ के बाद वह ईडी दफ्तर से रवाना हो गईं जबकि तेजप्रताप यादव से पूछताछ अब भी जारी है।
Mar 18 2025, 18:03