होली के बाद काम पर लौटने लगे लोग, रेलवे जंक्शन पर दिख रहा कुछ ऐसा नजारा
डेस्क : होली के मौके पर परदेश से घर आए लोगों के काम पर लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है। इन यात्रियों का रेला पटना के रेल परिसरों में दिखने लगा है। सुबह में टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रही। शाम में भारी भीड़ रही। सबसे ज्यादा समस्या स्लीपर और अनारक्षित बोगियों में है। इधर आरक्षण काउंटरों पर कतार में खड़े यात्रियों को तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद भी बुकिंग के समय वेटिंग में टिकट मिल रहा है।
![]()
पटना जंक्शन आरक्षण काउंटर पर पहुंचे एक यात्री ने बताया कि संघमित्रा एक्सप्रेस से यात्रा के लिए वे टिकट लेने पहुंचे थे, लेकिन जब टिकट कटाने की बारी आई तो वेटिंग में टिकट मिलने लगा। वे 45 मिनट तक आरक्षण काउंटर पर कतार में लगे थे। संपूर्ण क्रांति में तत्काल टिकट लेने पहुंचे कंकड़बाग के निवासी ने बताया कि तत्काल में वेटिंग टिकट लेकर क्या करें। अब मंगलवार को कोशिश करेंगे। बगल की कतार में चौथे नंबर पर खड़े यात्री को मगध में टिकट मिल गई। वे तीसरे नंबर पर खड़े थे, लेकिन एसी में वेटिंग टिकट मिलने लगा।
राजेन्द्रनगर टर्मिनल, दानापुर और पाटिलपुत्र जंक्शन पर भी तत्काल के समय सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक की भीड़ यह बताने को काफी थी कि टिकटों के लिए लोग कितने परेशान हैं।
Mar 18 2025, 16:36