श्री श्री 108 रविशंकर द्वारा आयोजित महा सत्संग की तैयारी जोडो पर
पूर्णिया के रंग भूमि मैदान में ग्रीन पूर्णिया के संयोजक डा अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली महासत्संग की तैयारी बैठक से लौटने के बाद अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह ने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी समाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से उक्त कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने की अपील की है। बमबम साह ने कहा कि हम पूर्णिया वासियों के लिए काफी सौभाग्य कि बात है कि डा अनिल कुमार गुप्ता एवं महासत्संग कमिटी के अथक प्रयास से विश्व के देव पुरुष गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी महाराज का पदार्पण और मानव पद्धति पर उक्त महाआयोजन किए जा रहे हैं। बमबम साह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा।
इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला महासचिव पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष संजय पटवा, मनोज दरवे, मुकेश साह, मुकेश मंडल, संयुक्त सचिव पप्पू चौरसिया, , बमबम जयसवाल, मनोज चौधरी, विश्वजीत वर्णवाल, रोहित जयसवाल, मनोज साह, अमित शाह, जय कुमार भगत, अनंत साह, रविन्द्र कुमार, मनोज पोद्दार, अरुण चौरसिया, मुकेश मुकुल, कौशल मांझी, रोकी मांझी, मनीष साह, पवन भगत, राजेश भगत, प्रदीप चौधरी, विक्रम साह, राजेश साह, नरेश साह , नवीन स्वर्णकार, सुमित सोनार, अधिवक्ता प्रिंस पंकज, मिथुन चौधरी इत्यादि अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में सक्रिय होकर जुट गए हैं।
Mar 17 2025, 15:34