स्वर्गीय गुलफाम सिंह यादव जी हमारे क्षेत्र के भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ नेता थे

संभल। स्वर्गीय गुलफाम सिंह यादव जी हमारे क्षेत्र के भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ नेता थे और भारतीय जनता पार्टी के लिए यह अभूतपूर्व क्षति है भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव जी 2004 में हुए उपचुनाव में गुन्नौर से तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विरोध में विधानसभा चुनाव भी लड़े थे वर्ष 2016 में वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहे थे जबकि उसके बाद उन्हें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति समिति के सदस्य बनाया गया तत्पश्चात उन्हें उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग में भी सदस्य बनाया गया वह वर्ष 1976 में आरएसएस के जिला कार्यवाह और बदायूं जनपद में जिला महामंत्री के पद पर भी रहे हैं उनके बेटे दिव्य प्रकाश ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और जनपद संबंध में उनका नाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है।

रेहमतों और बरकतो का यह पाक महीना रमजान शरीफ का मुकद्दस महीना शुरू

संभल । रेहमतों और बरकतो का यह पाक महीना रमजान शरीफ का मुकद्दस महीना शुरू हुआ तो मुसलमानों में बड़े जोश के साथ में इस मुकद्दस महीने में रोजे रखने शुरू किए है। इस सिलसिले में छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां ने भी बढ़-चढ़कर रोजे रखे। इसी कड़ी में 9 साल के मोहम्मद अरीब पुत्र वसीम अख्तर ने भी रोजे रख कर रमजान की विशेष नमाज तरावीह अदा की।

अरीब ने कहा कि वह रमजान के पवित्र माह के पूरे रोजे रखना चाहता है. वह लोगों से आग्रह करता है कि वे उसके लिए दुआ करें कि अल्लाह उसे पूरे रोजे रखने की तौफीक दे. अरीब कहता है कि वह अल्लाह से रोजे रखकर दुनिया से महामारी, बुराई, ईर्ष्या-द्वेष समाप्त करने की दुआ करेगा।

अरीब ने कहा कि उसने अपने माता-पिता (अम्मी-अब्बू) से रोजा रखना सीखा है. उसका कहना है कि उसने अपने माता-पिता से सुना है कि अल्लाह ताला रोजेदार की दुआ क़ुबूल करते हैं.परिजनों ने अरीब को जीवन का पहला रोज़ा रखने पर ढेर सारी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की |

होली एवं रमज़ान मुबारक के दूसरे जुमे पर हो जनपद सम्भल में उचित व्यवस्था

संभल। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के निजी कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें लोगों ने बताया कि जनपद में नमाज़ के समय को लेकर लोग असमंजस मैं है उसपर बैठक में ये समझाया गया कि रमज़ान का माह का दूसरा जुम्मा तथा होली का भी रंग भी है एक समय पर है परन्तू इस अफसर पर फिरोज़ खाँ ने लोगों को समझाया कि जहाँ पर होली के रंग का आयोजन नहीं है एक वर्ग की आबादी है वहा समय निर्धारित समय पूर्व की तरह नमाज़ अदा करें व जहाँ मिली जुली आबादी है तथा जुलुस का रास्ता है वहाँ समय में बदलाव कर सकते हैं बैठक में प्रशासन से ये भी मांग की गई कि पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा मस्जिदो की सुरक्षा को देखते हुए पन्नी तिरपाल से ढका गया था व होली खेलने वालो तथा रमज़ान को देखते हुए बिजली पानी सफ़ाई एवं सुरक्षा के बेहतर इन्तेज़ाम किये जाने की मांग की गई है इसबार भी दोनों पर्वो पर भाईचारा को कायम रखना है एक दूसरे के सहयोग की अपील की जाती है।बैठक में शामिल रहे।रहीस प्रधान मुस्तक़ीम रियाजुद्दीन बिलाल शान सालिम जबर सिंह यादव रामरहिस यादव अमरपाल यादव मोनिस ज़रीफ़ फैज़ान गुलाम आदि लोग शामिल रहे।

बाल विवाह मुक्त होगा सम्भल का गांव नहारठेर - गौरीशंकर चौधरी

सम्भल: बाल अपराधों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी सम्भल में लगातार अभियान चला रहे है इसी क्रम में सोमवार को अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रयत्न संस्था द्वारा सम्भल ब्लॉक के नहारठेर में ग्राम प्रधान अतीक अहमद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है एवं लोगों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर दे सकते है। जिससे की जनपद सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है इसको जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर अबाज उठानी होगी, इस अवसर पर फील्ड कोर्डिनेटर फर्जन्द अली सिराज अहमद एवं ग्राम प्रधान अतीक अहमद व ग्रामीण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने सभी गर्भ संस्कार के बारे में खुलकर बात की और उन पर प्रकाश डाला

संभल । आकांश समिति द्वारा महिला दिवस पर नई पहल दिव्य गर्व संस्कार विज्ञान की कार्यशाला जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेशियां की अध्यक्षता में सरकारी अस्पताल चन्दौसी में समिति अध्यक्ष संगीता भार्गव जी जिलाधिकारी राजेंद पेंसिया का स्वागत कर कार्यक्रम का प्रारंभ की गया ।

कार्यक्रम की कार्यशाला सर्वप्रथम गर्भ संस्कार का रहस्य

डॉ० वंदना सक्सेना द्वारा किया गया कि गर्भ संस्कार का रहस्य है कि जन्मो प्रांत संस्कारों से जिसमें विज्ञान प्रकृति और अध्यतिमिकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है

वंदना वार्ष्णेय ने बताया कि गर्भ धारण की पूर्व तैयारी होनी चाहिए बताया कि यह एक शारीरिक प्रक्रिया नहीं बल्कि मानसिक भावनात्मक रूप भी इसकी तैयारी होती है

⁠डॉ सुमिता बंसल ने बताया कि गर्भ अवस्था के दौरान और प्रसव के बाद तक संतान की सम्पूर्ण विकास की एक दिव्य प्रक्रिया है

⁠डॉ मोनिका ने बताया की सौ वर्षों की तैयारी एक वर्ष में हमारे सोलह संस्कारो पर प्रकाश डाला

* आकांशा भार्गव ने बताया कि संतान माता का चयन करती है जिस प्रकार तीर्थ यात्रा व्यक्ति की शुद्धता शांति और शकरात्मकता ऊर्जा प्रदान करती है उसी प्रकार गर्भ यात्रा भी एक दिव्य यात्रा है

•निकिता अग्रवाल ने बताया कि जब बीज की सही मिट्टी सही वातावरण और सही देख भाल मिले तभी एक शशक्त और विशाल वृक्ष बनता है

•डॉ तनवी ने योग व्यायाम एवं गर्भवस्था शिशु का स्वस्थ मन जाप और ज्ञान ध्यान पर लोगों का जाप किया ।

•डॉ॰श्रुति ने बताया कि गर्भवस्था की सामान्य समस्या एवं समाधान पर सभी को अबगत कराया

•डॉ ॰ गौरी ने गर्भ का विकास कर्म गर्भवती का नित्यक्रम एवं देखभाल के बारे में बताया ।

०डॉ विदुषी ने प्रसपता प्रतिशत के पूर्ण होने की घड़ी पर बल दिया !

०डॉ मोनिका बहल ने परिवार एवं कुटुंब भी आने वाले मेहमान की तैयारी कैसे करें !

० सोनल अग्रवाल ने बताया कि भावी पिताओं के मार्गदर्शन पर जोर दिया !

० काजल मल्होत्रा ने दिव्या गर्भ संस्कार विज्ञान के सामने समस्याएं एवं निराकरण के बारे में बताया !

० शिल्पा मैम ने गर्भ संस्कार की वर्तमान स्थिति तथा अन्य दर्शनों विचार पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया !

० दीपिका मैंम ने बताया कि प्रसव के उपरांत गर्भवती महिला किन-किन बातों का ध्यान रखें ।नेहा शर्मा ने बताया कि एक अजन्मे में बच्चे का संदेश जो मां के कोक से अपने दिल की बात कह रहा है ।

अंत में कार्यक्रम की समाप्ति की ओर ले जाते हुए जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसियाद्वारा सभी गर्भ संस्कारों के बारे में परिपूर्ण रूप से से बताया गया । उन्होंने सभी गर्भ संस्कार के बारे में खुलकर बात की और उन पर प्रकाश डाला। अंत में सरकारी अस्पताल में सभी के आने पर और इस आकांक्षा समिति द्वारा इस अनूठी पहल का आभार प्रकट किया तथा हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में चन्द भूषण जिला प्रोविजन अधिकारी एवं एकांशु वशिष्ठ संरक्षण अधिकारी शालू नेहा शर्मा सोनम निशा प्रिया इशिता शालू दीपिका दिया रूपाली नीरज सरिता काजल शिल्पा पारुल नीरज मंतशा सोनाली काजल लक्षिता हुमा सोनाली दीक्षा आदि का सहयोग रहा।

चैंपियन ट्रॉफी के चलते देश भर में क्रिकेट का जुनून छाया

आज चैंपियन ट्रॉफी के चलते देश भर में क्रिकेट का जुनून छाया हुआ है पाकिस्तान को हराने के बाद भारत का फाइनल मैच आज न्यूजीलैंड के साथ है चैंपियन ट्रॉफी में भारत के जीतने की दुआएं 140 करोड़ भारतीय कर रहे है लेकिन सम्भल के चंदौसी के क्रिकेट प्रेमी दुकानदार ने आज अपनी दुकान पर अनूठा ऑफर देकर भारत की जीत को जश्न मनाना चाहता है।

जिसके चलते उसने आज के फाइनल क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड के प्रत्येक विकेट गिरने पर एक बल्ब के साथ एक बल्ब फ्री का क्रिकेट ऑफर दिया है वहीं भारत की बैटिंग पर उसने भारत के खिलाड़ी के हर चौके छक्के पर भी एक बल्ब के साथ एक बल्ब का ऑफर देकर क्रिकेट के प्रति अपना जुनून दिखाया है।

गोयल लाइटिंग के अंकुर गोयल ने बताया कि मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है मे भारत के कई मैच भी देखे हैं में चाहता हु भारत चैंपियन ट्रॉफी जीते इसीलिए मैने आज के मैच में एक बल्ब के साथ एक बल्ब फ्री का ऑफर भी दिया है यही नहीं इससे पहले मैने पाकिस्तान भारत के मैच में भी एक बल्ब के साथ एक बल्ब का ऑफर दिया ओर भारत जीत गया इस ऑफर से मुझे बहुत खुशी होती है बस भारत ही चैंपियन ट्रॉफी जीते यही कामना है।

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रबुद्ध महिलाओं का सम्मान*

संभल- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा संभल के तत्वाधान में एकता विहार भाजपा कार्यालय सम्भल पर प्रबुद्ध महिलाओं का सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गुलाब देवी, विधायक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उप्र सरकार रही गुलाब देवी, राजमंत्री द्वारा शिक्षक एडवोकेट्स डॉक्टर समाजसेविका पुलिसकर्मी सभी प्रबुद्ध महिलाओं का पटका पहनाकर सम्मान किया।

मुख्य अतिथि गुलाब देवी जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। महिलाओं ने इतिहास में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो विज्ञान हो या खेल का मैदान। महिला प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संभालने वाली शक्ति है भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू कर रखते हुए कहा कि नारी केवल एक शब्द नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। वह जीवनदायिनी है भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति ममता और त्याग का स्वरूप माना गया है।

कार्यक्रम में जज मिलन गांधी मंजू दिलेर प्रेमकुमारी डा रितु सक्सेना संध्या अग्रवाल राज श्री अग्रवाल अंजू चौधरी जी कार्यक्रम के अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी सिरोही ने तथा संचालन मोक्षिका शर्मा ने कार्यक्रम की कार्यक्रम में किरन शर्मा रेखा सैनी जी वंदना पारूल शर्मा शीला सागर राधा कश्यप माया देवी गीता यादव अनीता अग्रवाल शिखा माया देवी आदि उपस्थित रही।

*विद्यालय संस्थापक नवाब महमूद हसन खाँ बा साहब को बरसी पर याद किया गया

संभल- स्वर्गीय नवान महमूद हसर जाँ" ज साहब की बरसी पर खवानी कर कुरआन ७७कुर छात्राओं ने नवाब महमूद को याद किया और उनकी मग़फिरत की हसन बा की हुआ थी। विद्यालय प्रधानाचार्या कु० रफत जहाँ ने बरसी के मौक पर स्व० नवाब महमूद हसन खाँ साहब के जीवन के बारे में रोशनी डालते हुए छात्राओं को बताया कि वे एक अत्यन्त सानी, सामाजिक राजनैतिक एवं इभारदार व्याकरणे भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने इस कॉलिज की तामीर कर अपनी कोऊ की रहनुमाई की है। हज़ार छात्रायें इस कालिज से रइल्म हासिल कर अपना मुस्तकाल भी इल्म घोसल कर रोशन कर चुकी है और आज भी सईद्ध अछूतर इसराइली ने नवाबू मह‌सूदू हसन्जो विद्यालय संयोजक सईद्ध अछूतर ईसरा पर उन्हे दिल से याद करते हुई छात्राओं को उनके की बरसी पर उ बताया कि वे शिक्षा से अत्यन्त किरदार के बारे में बताया कि रखते थे व्योम लगाव एक भाग शिक्षित हो तभी हो चैगरसेन एवं विधायक चुने गये। उन्होंसे सकती है। रे कई वार-चैगर रो रेनू एवं अपने राजनैतिक काल में सभी इको एक कभी नज़र देखा। उन्होंन सा भेदभाव नहीं रखा और न होउन्होंने राजनीति थी। अन्त में सभी छात्राओं एवं स्टाफ ने इस पर राजनीति थी। उनकी मनोफरत की दुआ मांगी। कुरआन पढ़कर उन्हें बखशा।

*अंतरराष्ट्रीयय महिला दिवस पर व्यापारी सुरक्षा फोरम ने एसडीएम को किया सम्मानित*

संभल- अंतरराष्ट्रीयय महिला दिवस के अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान जनपद संभल की टीम ने जिला अध्यक्ष मो कासिम एवं जिला चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा को सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा को संस्था का स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं उपहार भेंट किया।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन गौरी शंकर चौधरी ने कहा कि महिलाएं सृष्टि के सृजन को गोद में पालने की क्षमता रखतीं हैं। महिलाएं पुरुषों से ज्यादा संवेदनशील एवं सहन शक्ति रखने वाली होती हैं, इसीलिए महिलाओं का नाम पुरुषों से पहले लिया जाता है, जैसे सीताराम राधा कृष्णा इत्यादि। जिलाध्यक्ष मो कासिम ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि आप सभी अपने घरों में अपने समाज में महिलाओं का सम्मान करें महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद करें इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष फहद कैसर संगठन मंत्री नबील अहमद सचिन जैन अमूल्य भारद्वाज मो कसिफ अरविन्द प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

हरिहर विष्णु मंदिर विवादित ढांचे को लेकर मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन

संभल के हरिहर विष्णु मंदिर विवादित ढांचे को लेकर मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन उसके बावजूद मुस्लिम समुदाय आज भी यहां पर नमाज एवं अन्य कार्यक्रम कर रहा है। जो हिन्दू वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उकसाने का काम प्रतीत हो रहा है। अगर इसकी ताकाल नहीं रोका गया तो सनातनी भावनाए उबाल पर आ सकती है। इस बाबत 24 पारवरी 2025 को जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन प्रतिलिपि संलग्न है। भी सौंपा गया था।

जिसमे यह मांग की गई थी कि संभल में स्थापित हरिहर विष्णु मंदिर विवादित ढांचे में तत्काल मुस्लिम पक्ष को नमाज एवं अन्य कार्यक्रम करने से रोका जाये अथवा हिन्दू पक्ष को भी हरिहर विष्णु मंदिर में पूजा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान करने की अनुमति दी जाये। इसी क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल दिनांक 7 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे, सतीश अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में, मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर राष्ट्रहित में कुछ हिन्दू महासभाई प्रतीक रूप में पूजा एवं अन्य अनुष्ठान करने आ रहे है। आवश्यक कार्यवाही हेतु पूर्व सुचना पुनः ज्ञापन के रूप में प्रेषित है।