*महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी सुल्तानपुर को ज्ञापन*
माननीय महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी सुल्तानपुर विषय। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के दोषियों को कठोर सजा दिलाने,धान खरीद में हो रहे गड़बड़ झाले व चावल माफिया के खेल की सीबीआई जांच कराने, प्रदेश भर में भ्रष्टाचार का पर्याय बने रजिस्ट्री विभाग के काले कारनामों की जांच करने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने के विषयक। महोदया, वर्तमान प्रदेश व केंद्र की सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटा जा रहा है इसके उलट पूरे प्रदेश में अपराध व अपराधियों की बाढ़ सी आ गई है।
शासन सत्ता की सह पर यह बेखौफ अपराधी तरह-तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। समाज का दर्पण कहे जाने वाले पत्रकार यदि उनके काले कारनामों की जानकारी लगने पर पुख्ता सबूत के बाद अपने अखबारों के माध्यम से इन्हें सरकार व शासन के सामने नंगा करते हैं तो यह बेखौफ अपराधी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार है। माफियाओं अपराधियों की ऐसी फौज जिन्हें कहीं ना कहीं सरकार का संरक्षण प्राप्त है गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तरह-तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है गरीबों का शोषण कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की बदमाशों द्वारा घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां वर्षा कर की गई हत्या से हमारी सभी बातों की पुष्टि हो रही है। इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश के पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता से डर गए है उन्हें खौफ सताने लगा है। प्रदेश का पत्रकार साथी अपने जिले में अपने ब्लॉक में इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है। सरकार को पत्रकारों की आंख से उसके विभागों के अंदर होने वाली गड़बड़ी लूट भ्रष्टाचार दिखाई देने चाहिए पर सरकार माफिया का संरक्षण करने पर तुली हुई है जनप्रतिनिधि भी कहीं न कहीं लाभ लालच के लिए ऐसे लोगों को लगातार मदद दे रहे हैं शरण दे रहे हैं और उनका बचाव कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी आपसे कठोर कदम उठाने और हम लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कानून बनाने का अपेक्षा रखते हैं।
आपसे हमारी निम्न मांगें है। 1.उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू कराया जाए। 2.मृतक राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए उनके परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए। 3.जिन मुद्दों को उठाने के बाद राघवेंद्र वाजपेई पर हमला हुआ उन सभी मामलों की पेपर कटिंग के आधार पर सीबीआई जांच का आदेश दिया जाय जिससे पूरे प्रदेश में ऐसे माफिया की कमर तोड़ी जा सके । 4.पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए गवाहों को सुरक्षित रखा जाए । 5.पूरे प्रदेश में हो रही धान खरीद में धांधली की न्यायिक जांच हो सभी धान विक्रेता किसानो की खतौनियों का परीक्षण किया जाए जिससे इसमें शामिल बिचौलिए माफिया उजागर किया जा सके। 6.धन माफिया राइस मिलर और अवैध व्यापारियों के गठजोड़ की भी व्यापक जांच के लिए एक टीम का गठित कराया जाए। 7.पत्रकार आयोग का गठन करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाएं । 8.सभी पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू की जाए जिसका अधिकतम अंशदान सरकार व शासन की ओर से देय हो जिससे पत्रकारों का भविष्य सुरक्षित हो सके। 9.पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री विभाग में हो रहे स्टांप घोटाले भू माफियाओं के मकड़ जाल को तोड़ने के लिए पुलिस व प्रशासन की संयुक्त एक अलग टीम खड़ी की जाए जो जिले स्तर पर उनकी निगरानी कर सके जिसके पास कार्यवाही के मजबूत अधिकार हो। महोदया हम सभी पत्रकार साथी अपने साथी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या से दुखी है और उनकी हत्या का कारण प्रदेश सरकार की खोखली नीतिओ बढ़ते अपराधियों व सत्ताधारियों द्वारा ऐसे भूमाफियाओं चावल माफिया राशन माफिया को संरक्षण दिए जाने को मानते हैं। ब्लॉक स्तर हो या जिला स्तर हर जगह इस तरीके के माफिया बदमाश और अपराधी जनप्रतिनिधियों द्वारा पाले गए हैं। घटनाएं होने के बाद उनकी स्थितियां उजागर होती है। ऐसे में प्रदेश की आम जनता की हिफाजत की जिम्मेदारी आप पर आ जाती है। आप सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें कि वह मांग पत्र में दिए गए सभी मांगों को ध्यानपूर्वक परीक्षण करते हुए यथोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। हम सब आपके आभारी रहेंगे
भवदीय जनपद सुल्तानपुर पत्रकार बंधु
Mar 10 2025, 13:33