रोहित शर्मा के वजन पर उठाया था सवाल, कांग्रेस नेता शमा ने फाइनल के बाद इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ की
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के वजन को लेकर सवाल उठाने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद बैकफुट पर नजर आई हैं. शमा मोहम्मद ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की सराहना की और कप्तान रोहित शर्मा की 76 रन की पारी के लिए टीम का नेतृत्व करने के प्रयासों की सराहना की. इसके अलावा उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की तारीफ की है.
![]()
शमा ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में शेयर कर कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई. कप्तान रोहित शर्मा को हैट्स ऑफ, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई.’
क्या दिया था शमा मोहम्मद ने बयान?
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने कथित तौर पर रोहित शर्मा को मोटा कहकर शर्मिंदा किया था. एक्स पर कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्तान को मोटा और औसत दर्जे का कप्तान बताया था. उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और हां, भारत के अब तक के सबसे बेअसर कप्तान है.
कांग्रेस ने शमा के बयान से कर लिया था किनारा
हालांकि बाद में शमा ने अपने बयान को लेकर सफाई दी थी और कहा था कि ट्वीट बॉडी शेमिंग नहीं था और लोकतंत्र में उन्हें अपनी राय देने का अधिकार है. यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग नहीं था. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज्यादा है इसलिए मैंने बस उनके बारे में ट्वीट किया. शमा के ट्वीट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला था. वहीं, कांग्रेस ने शमा के बयान से किनारा कर लिया था और उसे उनका निजी बयान बताया था.
Mar 10 2025, 12:00