हजारीबाग डेंटल कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 58 विद्यार्थियों को मिली डिग्री।
हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल (एचसीडीएसएच) में रविवार को दीक्षांत समारोह-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
![]()
इस अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे, डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास, परी फाउंडेशन की निदेशक रोली गुप्ता, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बीडीएस के 49 ग्रेजुएट और एमडीएस के 09 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुल 58 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में पारंपरिक तरीके से “टोपी फेंकने” और सामूहिक फोटो सेशन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में करियर निर्माण में करुणा, चरित्र और योग्यता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को हर परिस्थिति का डटकर सामना करने की प्रेरणा दी।
वहीं, परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे ने छात्रों को नैतिकता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने की सलाह दी।
डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र की गरिमा और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने की बात कही। प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्ण ने पढ़ाई को जीवन भर जारी रखने का संदेश दिया, जबकि उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव ने छात्रों से समाज में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।
इस दौरान रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में स्नातकों, अभिभावकों और कॉलेज के संकाय सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Mar 02 2025, 19:35