भाजपा संगठन महापर्व-2025: हजारीबाग में प्रेस वार्ता का आयोजन


हजारीबाग:- भाजपा संगठन महापर्व-2025 के तहत हजारीबाग जिला भाजपा कमिटी की ओर से एक प्रेस- वार्ता का आयोजन रविवार को सांसद सेवा कार्यालय सभागार में हुआ। 

इस प्रेस - वार्ता को विशेषरूप से पूर्व राज्यसभा सांसद सह जिले के पर्यवेक्षक समीर उरांव, जिला प्रभारी विनोद सिंह, सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने संबोधित किया ।

राज्यसभा सांसद सह जिले के पर्यवेक्षक समीर उरांवसमीर उरांव ने कहा कि भाजपा में संगठन महापर्व चल रहा है। राजनीतिक पार्टी भाजपा एक संवैधानिक और लोकतांत्रित व्यवस्थाओं से चलने वाली पार्टी है। हर तीन साल में हमारे यहां चुनाव होता है और हर कार्यकर्ता को सदस्यता रिनुअल करना पड़ता है। पिछले दो सितंबर से देशभर में सदस्यता अभियान शुरू किया। 

कई प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव संपन्न हो गया। लेकिन झारखंड राज्य में बीते नवंबर में विधानसभा का चुनाव था जिस कारण शेड्यूल में विलंब हुआ। हर बूथ में प्रभारी हमारे नियुक्त कर दिए गए है। हजारीबाग जिले में कुल 26 मंडल, 283 शक्ति केंद्र और पांच विधानसभा है जिसमें कुल 1526 बूथ है। हम आगामी 01- 05 मार्च तक बूथ कमिटी का गठन पूर्ण करेंगे। 06- 09 तक मंडल अध्यक्ष की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे 19 मार्च तक मंडल अध्यक्षों का घोषणा हो गया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जनसंघ काल से हजारीबाग जिला भाजपा आधारस्तम्भ के रूप में स्थापित हो चुका है। यहां के कार्यकर्ता संघर्षों का सामना करते हुए कई चुनौतियों को पार करके भाजपा शीर्ष तक पहुंचाने में अपना योगदान लगातार दे रहें हैं। एक पर्यवेक्षक होने के नाते मैंने देखा है कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यहां पार्टी के कार्यकर्ता संगठन महापर्व में जुटे हुए हैं। भाजपा एक परिवार है। हम पहले समन्वय या सहमति बनाने है जिसके बाद दायित्व प्रदान किया जाता है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में समीर उरांव ने कहा कि भाजपा का अगला चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही संपन्न होगा ।

प्रेस- वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के हजारीबाग जिला प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का महापर्व चल रहा है जिसके तहत झारखंड प्रदेश और हजारीबाग जिले में भी यह पर्व चल रहा है। संगठन के चुनाव का प्रथम चरण का कार्य हजारीबाग जिले में पूर्ण कर लिया गया हज। सभी मंडलों के प्रभारी, मंडल चुनाव संयोजक, शक्ति केंद्र का गठन पूरा हो गया है। पार्टी 05 मार्च से पूरे हजारीबाग जिले में बूथ गठन करने जा रहा है जिसके उपरांत मंडल अध्यक्षों के चयन होगा फिर प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। 

हजारीबाग जिले से बीते विधानसभा चुनाव के शानदार प्रदर्शन से यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हजारीबाग से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी निभाने का अवसर मिले इसके लिए सभी कार्यकताओं को अपनी जवाबदेही का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा। 

सांसद मनीष जायसवाल और हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि संगठन चुनाव में निर्धारित समय पर हजारीबाग जिला अपना कार्य पूर्ण करेगा ।

मौके पर विशेषरूप से जिला सह प्रभारी टुन्नू गोप, केपी ओझा, दामोदर सिंह, रेणुका साहू , सुनील मेहता, सुमन कुमार ,जय नारायण प्रसाद ,नंदकुमार नंदू, कुंवर मनोज सिंह, खोखा सिंह ,अंबिका सिंह, गणेश यादव ,सरवेश सिंह, रमेश ठाकुर , शेफाली गुप्ता ,अशोक यादव ,विवेक बैरियर , रणधीर पांडे, प्रकाश कुशवाहा ,अशोक कुशवाहा ,अरुण राना ,कृष्णा मेहता, कैलाश यादव ,विजय गिरी, टुकेश्वर महतो ,श्वेता राणा ,विजय वर्मा, सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग डेंटल कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 58 विद्यार्थियों को मिली डिग्री।


हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल (एचसीडीएसएच) में रविवार को दीक्षांत समारोह-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

 इस अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे, डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास, परी फाउंडेशन की निदेशक रोली गुप्ता, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बीडीएस के 49 ग्रेजुएट और एमडीएस के 09 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुल 58 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में पारंपरिक तरीके से “टोपी फेंकने” और सामूहिक फोटो सेशन का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में करियर निर्माण में करुणा, चरित्र और योग्यता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को हर परिस्थिति का डटकर सामना करने की प्रेरणा दी। 

वहीं, परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे ने छात्रों को नैतिकता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने की सलाह दी।

डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र की गरिमा और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने की बात कही। प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्ण ने पढ़ाई को जीवन भर जारी रखने का संदेश दिया, जबकि उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव ने छात्रों से समाज में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

इस दौरान रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में स्नातकों, अभिभावकों और कॉलेज के संकाय सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हजारीबाग यूथ विंग ने निकाला रक्तदान जागरूकता रथ, सांसद मनीष जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी


हजारीबाग यूथ विंग के तत्वावधान में आयोजित 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल परिसर में रक्तदान शिविर से पहले शनिवार को शहर में रक्तदान जागरूकता रथ का भव्य शुभारंभ किया गया। सांसद मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। 

इस दौरान संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने अंगवस्त्र भेंट कर सांसद का स्वागत किया, सांसद ने इस दौरान उन्होंने युवाओं से रक्तदान महादान अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।

रथ के माध्यम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान से जुड़े लाभ, भ्रांतियों के निवारण एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की रक्त आवश्यकताओं को उजागर किया गया।

यह रक्तदान शिविर लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में आयोजित किया जाएगा, जहां शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, चिकित्सा विशेषज्ञ एवं यूथ विंग के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि रक्तदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

रथ को हरी झंडी दिखाते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि कोई भी मरीज रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए। हजारीबाग यूथ विंग की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। मैं सभी युवाओं और नागरिकों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ें और 3 मार्च को रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें।

संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में परोपकार और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा,

हमारा उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि रक्तदान करना न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह एक स्वस्थ जीवन की निशानी भी है। मैं सभी युवाओं, समाजसेवियों और नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और अधिक से अधिक रक्तदान करें, जिससे जरूरतमंद मरीजों और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को समय पर रक्त मिल सके।

संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की रक्तदान एक जीवनदायी कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिल सकता है। हमारी संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ना है। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल, विकास केशरी,सह सचिव डॉ. बी. वेंकटेश, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यक्रम सह-संयोजक रोहित बजाज,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खंडेलवाल,गुंजन मद्धेशिया,मोहम्मद ताजुद्दीन,अभिषेक पांडे,विकास तिवारी, विवेक तिवारी,उदित तिवारी, चंदन सिंह, सिद्धांत कुमार (सिद्धू) सहित कई गणमान्य नागरिक एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का हुआ आयोजन।

हज़ारीबाग: दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक विकास की बढ़ावा मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

 यह बातें उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 के अवसर पर कही।

चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार, जेएसएलपीएस के द्वारा शनिवार को स्थानीय पैराडाइज रिजॉर्ट में जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, डीडीसी श्री इश्तियाक अहमद, जेएसएलपीएस पलाश के मुख्य परिचालन पदाधिकारी श्री विष्णु परिदा व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को उनके प्रशिक्षण के अनुसार अलग-अलग कंपनियों में काम करने का अवसर मिलता है। उपायुक्त ने रोजगार सृजन मेला 2025 में आए सभी युवाओं से कहा कि अच्छे से समझबूझकर अपने स्किल के अनुसार ही रोजगार का चयन करें। 

उन्होंने जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों से कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण बेहतर तरीके से दिया जाए ताकि वह अपने गांव में रहकर ही स्वरोजगार कर जीवन यापन कर सके। जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाई जाए।

जेएसएलपीएस पलाश के मुख्य परिचालन पदाधिकारी श्री विष्णु परिदा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास विभाग की एक संस्था के रूप में लगभग 12 सालों से कार्य कर रही है। जेएसएलपीएस प्रत्येक गांव में समूह बनाकर कार्य करती है। 

अभी तक लगभग 29 हजार गांव के लगभग 32 लाख दीदियों को जोड़ा जा चुका है। कौशल विकास योजना में अभी तक लगभग 70 हजार लोगों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है।

जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री दिव्यदीप सिंह ने कहा कि जेएसएलपीएस बेरोजगार युवाओं को विभिन्न उद्योगों में रोजगार योग्य कौशल प्रदान करके उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करती है। जेएसएलपीएस गरीबी से जूझ रहे परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य करती है। ग्रामीण महिलाओं को भी आजीविका का साधन देने का काम करती है। 

जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला में श्रीमती नैंसी सहाय ने ऑन द स्पॉट सुजीत यादव, आकाश कुमार यादव और निशांत कुमार पासवान को ऑफर लेटर प्रदान की। उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन जेआरपी रिंकी कुमारी, गायत्री देवी और पूनम देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में केरेडारी के निक्की कुमारी और कटकमदाग के स्नेहा कुमारी ने अपने अनुभव को मंच के माध्यम से साझा की। जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला में लगभग 25 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे। कार्यक्रम में लगभग 1820 आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में 719 आवेदक शार्टलिस्ट किए गए जिनमें 369 आवेदकों का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया।  

कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे डीडीसी श्री इश्तियाक अहमद, जेएसएलपीएस के मुख्य परिचालन पदाधिकारी श्री विष्णु परीदा, डीपीओ श्री पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक निवेदिता राय, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री दिव्यदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी, विभिन्न कॉलेज से आए छात्र एवं छात्राएं, ग्रामीण क्षेत्र के सखी मंडल की महिलाएं एवं बेरोजगार युवक, युवतियां आदि उपस्थित रहे।

किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार की नई पहल

संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख की गई

हज़ारीबाग: केंद्रीय बजट 2025-26 में भारत के अन्नदाता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जिससे सरकार की कृषि विकास और उत्पादकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। कृषि को दस प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में शामिल किया गया है, जो भारत की आर्थिक प्रगति को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण इंजन है।

केंद्रीय बजट 2025-26 घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए 01 मार्च, 2025 को “कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद वेबिनार” ;(Post-Budget Webinar on Agriculture & Rural Prosperity) आयोजित किया गया। 

उद्घाटन भाषण माननीय प्रधान मंत्री द्वारा दिया गया और कृषि और किसान कल्याण विभाग (DoA&FW) के विभिन्न विभागों के सचिवों की अध्यक्षता में किया गया।

प्रतिभागियों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ-साथ आरबीआई (RBI), नाबार्ड (NABARD), अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी-SCB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी-RRB), राज्य सहकारी और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एसटीसीबी और डीसीसीबी- StCB and DCCB), राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियां (एसएलबीसी- SLBC), कृषि विकास केंद्र (केवीके-KVK) और देश के कोने-कोने से आए किसान शामिल थे।

जैसा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में भी बताया गया है, 31.3.2024 तक 7.75 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी-KCC) खाते हैं। अल्पकालिक ऋण जरूरतों को पूरा करके केसीसी योजना ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केसीसी-संशोधित ब्याज अनुदान योजना (केसीसी-एमआईएसएस KCC-MISS) किसानों को 4 प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है।

किफायती ऋण तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जमानत-मुक्त KCC ऋण को ₹1.6 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख कर दिया है। 

एक बड़े कदम के रूप में, केंद्रीय बजट 2025-26 ने संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) के तहत ऋण सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है। इस कदम से छोटे और सीमांत किसानों पर वित्तीय तनाव कम होने के साथ-साथ कृषि में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।

सरकार ने पिछले दशकों में MISS के माध्यम से किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इन पहलों के माध्यम से, सरकार का लक्ष्य 2023-24 में कृषि अल्पकालिक ऋण को 9.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2029-30 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। इन उपायों के ज़रिए सरकार न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण की सुलभता बढ़ा रही है, बल्कि किसानों को वित्तीय स्वतंत्रता भी दे रही है। जैसे-जैसे यह पहल पूरे देश में लागू होगी, इसमें भारत में कृषि ऋण को फिर से परिभाषित करने की क्षमता है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि समय पर और किफ़ायती ऋण उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

100 दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मीडिया वर्कशॉप का आयोजन


हज़ारीबाग़ :जिला स्वास्थ्य समिति हज़ारीबाग के तत्वाधान में शुक्रवार को सिविल सर्जन सभागार में 100 दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मीडिया वर्कशॉप के माध्यम से जिले के पत्रकारों को टीबी मुक्त भारत अभियान में उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से उन्हें अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाकर भारत को टीबी मुक्त करना चाहती है।

इसी उद्देश्य के तहत झारखंड के चार जिले में 100 दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाई जा रही है। जिले में यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नए मरीजों को चिन्हित करते हुए उनका ईलाज किया जा रहा है। टीबी मुक्त भारत अभियान को पूर्ण करने में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए मीडिया का सहयोग जरुरी है। मीडिया को अपने अखबारों व चैनलों में टीबी की बीमारी से संबंधित सामाग्रियों, जागरूकता कार्यक्रमों, टीबी का लक्षण, उपचार आदि का प्रचार प्रसार करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

उन्होंने टीबी के लक्षणों के बारे में बताया कि अधिक पसीना आना, भूख न लगना, बुखार, वजन घटना, खांशी होना, खांशी में बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द ,सांस आने में दिक्कत, जल्दी थक जाना आदि टीबी के लक्षण हैं। लंबे समय तक यदि यह सभी लक्षण दिखाई देते हैं तो जांच करानी चाहिए। यदि सही समय रहते इसकी जांच कर ली जाए तो इससे पूर्णतया बचा जा सकता है। जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता ठीक रहती है उनमें टीबी होने की गुंजाईश कम रहती है।

इसलिए दवाइयों के साथ-साथ अच्छे खान-पान का होना बेहद जरूरी है। टीबी एक संक्रामक रोग है। ये अपने चपेट में कई लोगों को ले लेती है। टीबी के दवा लेने से मरीज को सप्ताह से 10 दिन में ठीक होने का असर दिखाई देने लगता है। टीबी का ईलाज मुफ्त किया जाता है। इलाज हेतु दवा सदर अस्पताल हजारीबाग, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों तथा सभी प्रखंडों में मुफ्त उपलब्ध है। कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन ने उपस्थित सभी मीडिया बंधुओं को यक्ष्मा उन्मूलन में लोगों के बीच जागरूकता लाने और यक्ष्मा उन्मूलन में सहयोग करने की शपथ दिलाई।

वर्कशॉप में सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह के अलावे डॉ. आरके जायसवाल, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट (टीबी प्रोग्राम), डॉ. साफिन रिहान सहित कई पत्रकार व अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे।

भारतीय रिज़र्व बैंक का वित्तीय साक्षरता अभियान, हजारीबाग में कार्यक्रम आयोजित

भारतीय रिज़र्व बैंक, देश के केंद्रीय बैंक के रूप में देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ साथ वित्तीय शिक्षण, वित्तीय समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रसार जैसी बुनियादी जिम्मेदारियों के लिए भी प्रतिबद्ध है।

भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची कार्यालय ने बैंक के 90वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष भर के लिए कई नवोन्मेषी कार्यक्रमों और अभिनव पहलों की परिकल्पना की है। इसके अंतर्गत राँची कार्यालय ने राज्य के 90 विद्यालयों एवं महाविद्यालयो में वित्तीय शिक्षण व समावेशन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निश्चय किया है, जिसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल भी शामिल रहेंगे। इस अभियान की शुभारंभ दिनांक 20 अगस्त 2024 को जमशेदपुर जिला से हुआ।

इसी क्रम में, भारतीय रिजर्व बैंक, राँची कार्यालय ने दिनांक 27 फरवरी 2025 को कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, चरही एवं सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस बालिका विद्यालय, हजारीबाग में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची कार्यालय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और छात्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया। 

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्राप्त हुए ।वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के साथ ही रिज़र्व बैंक, राँची द्वारा के विशेष अभियान ‘ हरा भरा सुंदर संसार ’ के अंतर्गत विद्यालय परिसरों में पौधों का रोपण भी किया गया और वित्तीय जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधित संदेशयुक्त पटल लगाये गये ।

इसके साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची क्षेत्रीय कार्यालय ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 जिसका मुख्य विषय ‘वित्तीय समझदारी - समृद्ध नारी’ है, के दौरान गृहणियों, कामकाजी महिलाओं और महिला उद्यमियों को लक्षित करते हुए अनेक बहुस्तरीय कार्यक्रमों की योजना बनायी है जिसके अंतर्गत आज आरसेटी, हजारीबाग में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के लिये भी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। 

कार्यक्रम में श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची कार्यालय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और चर्चा करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को ध्यान में रखते हुए उनके लिए वित्तीय साक्षरता को प्राथमिकता देना महत्त्वपूर्ण है । 

इन कार्यक्रमों में जोखिम विविधीकरण, जिम्मेदारीपूर्वक उधार लेना, अच्छा ऋणों ( क्रेडिट स्कोर ) बनाये रखना और घरेलू बजट बनाना जैसे विषय शामिल होंगे; जो गृहणियों, कामकाजी महिलाओं और महिला उद्यमियों पर विशेष रूप से केन्द्रित होंगे।

अफीम की खेती पर पुलिस की लगातार कारवाई, चार एकड़ भूमि पर लगे पोस्ता की फसल को किया गया नष्ट।


हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गरमोरवा के बेलवा जंगल और कस्बा तारी जंगल में अवैध रूप से लगाए गए लगभग 4 एकड़ अवैध अफीम की खेती को थाना प्रभारी,चौपारण अपने पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बलों एवं वन विभाग की टीम के साथ अभियान चलाकर नष्ट किया।

इस संदर्भ में अवैध अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

खाद्य प्रतिष्ठानों के लिए एकदिवसीय जागरूकता सह लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप का किया गया आयोजन।


हजारीबाग:- स्वास्थ्य, चिकित्सा- शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग डाॅ० शशि जायसवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुग्गी के द्वारा बरही प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्ट्रीट फूड वेंडर, ठेला- खोमचा एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों के लिए एकदिवसीय जागरूकता सह लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में कुल 42 रजिस्ट्रेशन निर्गत किया गया तथा उनको ठेला-खोमचा या परिसर में व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ उपयोग में आने वाले बर्तन, सफाई में उपयोग होने वाले कपडे के साथ ठेला-खोमचा एवं परिसर की सफाई रखने का निर्देश दिया गया। 

खाद्य सामग्री खरीदते समय पैकेट पर निर्माण तिथि, उपयोग की अंतिम तिथि तथा FSSAI लाइसेंस नंबर अनिवार्य रूप से देखने का निर्देश दिया गया। भोजन बनाते समय टोपी व मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री जयपाल महतो के द्वारा खाद्य विक्रेताओं को रजिस्ट्रेशन वितरण किया गया। इस कार्य के लिए श्री विकाश शर्मा एवं श्री सुरज कुमार, डाटा इण्ट्री ऑपरेटर का सहयोग रहा।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


हजारीबाग:- हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल गोला के सोसोकलां में बच्चियों पर पत्थराव मामले को लेकर मुखर हो गए हैं। 15 दिन के अल्टीमेटम के पूरा होने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

धरना के दौरान सांसद ने प्रशासन पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। चार घंटे के बाद जिला प्रशासन के वार्ता के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। 

प्रशासन ने एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करने और दोषियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी इस आंदोलन में समर्थन दिया। सांसद ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो पुनः उग्र आंदोलन किया जाएगा।